"सोशल एक्शन फाउंडेशन" के तत्वावधान में कार्यक्रम सम्पन्न

मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) "सोशल एक्शन फाउंडेशन" के तत्वावधान में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिवस व गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के खान पुर एक्सटेंशन में कार्यक्रम का आयोजन डॉ गिरधारी लाल अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण कर के साथ हुआ।

इस अवसर पर भारी संख्या में क्षेत्र के लोगो व बच्चों ने कार्यक्रम का आनंद लिया कार्यक्रम में आये अतिथियों का गिरधारी लाल अग्रवाल द्वारा पटका पहनाकर व  पुष्प गुच्छ द्वारा सम्मानित किया गया। 
इस मौके पर आये अथितियो ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस व गणतंत्र दिवस पर अपने अपने विचार रखे व कार्यक्रम में बच्चों ने देश भक्ति के गीत गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बच्चों द्वारा किये गए रंगारंग  कार्यक्रम के उपरांत अथितियो द्वारा उन्हें उपहार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन के दौरान गरीब वर्ग के लोगों को कंबल व मास्क वितरण किये गये व  इस अवसर एसएएफ क्लॉथ बैंक, एसएएफ मेडिसिन बैंक, एसएएफ राशन बैंक, एसएएफ टॉय एंड बुक्स बैंक व एसएएफ नौकारी बैंक का उद्घाटन भी उदघाटन किया गया। 
इस मौके पर सीए डॉ जी एल अग्रवाल एस ऐ एफ के अध्यक्ष व संस्थापक ट्रस्टी, ख़ुशी राम पूर्व महापौर, सुरेश कुमार, काउंसलर, सतेंद्र चौधरी स्थायी समिति के अध्यक्ष एमसीडी, डॉ राजीव अग्रवाल, डॉ चरण सिंह निदेशक स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार, डॉ रंजू बरनवाल एसएएफ के कार्यकारी सदस्य, सचिन शर्मा, प्रोफेसर, रामानुजन कॉलेज, सतेंद्र शर्मा प्रोफेसर रामानुजन कॉलेज, सोहन गिरि सामाजिक कार्यकर्ता, रचना मलिक सामाजिक कार्यकर्ता, प्रकाश गोयल चार्टर्ड एकाउंटेंट, संजीव पांडा खेल कार्यकर्ता, नवीन बेसिस्ट एसएएफ के कार्यकारी सदस्य, गोपाल कश्यप, एसएएफ के परियोजना प्रबंधक, "भारत भूमि ट्रस्ट" के संस्थापक सुरेंद्र सिंह, संगीता सिंह, कविता झा, सीनियर रिपोर्टर नीरज पाण्डे, चेतन शर्मा व सुरेंद्र सिंह कार्यक्रम अथिति के तौर पर मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत