पुड्डचेरी में एक बार फिर से उप-राज्यपाल किरण बेदी को हटाने की हुई मांग

मैट्रो मत न्यूज :- पुड्डचेरी में एक बार फिर से उप-राज्यपाल किरण बेदी को हटाने की मांग की गई है। राज्य में सत्तारूढ़ ने किरण बेदी पर निर्वाचित सरकार की विकास योजनाओं को बाधित करने के आरोप लगाए हैं। आरोप लगाते हुए राज्य में उप राज्यपाल को पद से हटाने की मांग के सिलसिले में चार दिन के आंदोलन की शुरुआत हो गई है।

इस आंदोलन में राज्य के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी, पुडुचेरी से लोकसभा सांसद वी. वैथिलिंगम, कांग्रेस विधायक टी. जयमूर्ति, माकपा, भाकपा और वीसीके के नेता शामिल हुए। आज मुख्यमंत्री ने केंद्र  को उनके पद से हटाने की मांग करते हुए राज निवास के पास धरना दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस आंदोलन में सत्तारूढ़ कांग्रेस के सहयोगी दल द्रमुक के नेता और कार्यकर्ता शामिल नहीं हुए। अभी उनकी अनुपस्थिति का कारण नहीं पत चल सका है। मीडिया रिपोर्ट के मानें तो मुख्यमंत्री ने कहा कि वह यह आंदोलन तब तक जारी रखेंगे जब तक कि किरण बेदी पुड्डचेरी छोड़ नहीं देती। हालांकि बाद में इस आंदोलन का समय चार दिन कर दिया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत