पाल समाज के मुखपत्र "हरी कमल दर्पण "के द्वितीय पुनर्स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न

मैट्रो मत न्यूज ( पवन पाल गजियाबाद )  5 जनवरी को पाल समाज के मुखपत्र "हरी कमल दर्पण "के द्वितीय पुनर्स्थापना दिवस के अवसर पर पाल धर्मशाला रिठानी मेरठ में एक शानदार समारोह आयोजित किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि गण सर्व मूलचंद पाल (पाल स्वीट वाले), ग्रीन मैन के नाम से विख्यात व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पर्यावरणविद विजयपाल बघेल, एसएचओ दिल्ली पुलिस धर्मवीर बघेल , श्रीमती नीरज पाल एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट दिल्ली, बी के एस पाल गाजियाबाद ,डॉक्टर एसएन पाल गाजियाबाद , रमेश पाल वर्मा दिल्ली,नवनीत पाल गाजियाबाद, यशवीर पाल सिंघावली हापुड, भूपेंद्र पाल मुरादनगर, अनिल पाल ग्रेटर नोएडा, संजय पाल धनगर, नरेश पाल हापुड,संतोष पाल अलीगढ़ ,श्याम शंकर पाल गुड़गांव हरियाणा, रमेश पाल खोदना गाजियाबाद, एवं कई अन्य जनपदों के सम्मानित लोग शामिल रहे।
समारोह का सफल संचालन पूर्व पार्षद एवं बसपा नेता जयपाल सिंह पाल ने किया। समारोह की अध्यक्षता एडवोकेट राज कुमार पाल जिला अध्यक्ष पाल समाज ने की। समारोह में समस्त अतिथियों का संबोधन हुआ जिसमें  हरि कमल दर्पण की व्यापक प्रगति पर सम्पादक निरंजन सिंह पाल प्रबंध संपादक विजय सिंह पाल व समस्त टीम एवं संरक्षक मंडल को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं  दी गई ।इस एक वर्ष के दौरान हरी कमल दर्पण का जिला, प्रदेश और पूरे देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक में प्रचार प्रसार हुआ है जिससे पाल समाज का गौरव और गरिमा का वर्धन हुआ है एवं समाज के युवा एवं बौद्धिक वर्गों में जागरूकता का संचार भी हुआ है। समाज को आगे बढ़ाने के लिए मीडिया के सहयोग की नितांत आवश्यकता थी जिसको हरी कमल दर्पण ने सफलतापूर्वक पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। समारोह में उपस्थित समस्त अतिथि गणों को शाल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । समारोह में हरि कमल दर्पण के उपस्थित 9 संरक्षकों जिनमें जयपाल सिंह पाल ,सतपाल सिंह पाल कलंजरी ,कृपाल सिंह पाल ,एडवोकेट राम करनपाल, सूबेदार हरपाल सिंह पाल, विजय सिंह पाल ,कमल सिंह पाल, दीपक पाल ,पार्षद पति रमेश पाल व प्रबंध संपादक विजय सिंह पाल व मुख्य संपादक निरंजन सिंह पाल को भी प्रशस्ति पत्र देकर वह शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महादेव जानकर जी ने फोन माइक द्वारा अपना संबोधन  द्वारा समस्त समाज को दिया। समारोह में संपादक मंडल द्वारा सभी जिला प्रतिनिधियों व संरक्षक गणों को को प्रेस आई कार्ड भी दिए गए ताकि वे अपना कार्य आसानी से कर सकें। पाल धर्मशाला रिठानी में आयोजित यह समारोह शानदार व सफल रहा जो दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक निरन्तर चलता रहा ।समारोह  में संपादक मंडल की तरफ से नाश्ते व भोजन की शानदार व्यवस्था की गई। समारोह में अतिथि गणों व संरक्षक गणों के अलावा समाज के बहुत ही सम्मानित व्यक्ति शामिल रहे जिनमें मास्टर गजराज सिंह पाल, हितेश पाल महासचिव, बीएमपी पाल किंग, चंद्रपाल सिंह पाल मोहकमपुर, विजय सिंह पाल चेयरमैन ऑक्सफोर्ड स्कूल,चमन सिंह पाल कंकरखेड़ा, जितेंद्र पाल लालपुर, जगत सिंह पाल,मंगू सिंह पाल, विजेंद्र पाल शौराज पाल ,मनु पाल , मनोज पाल , राजेंद्र पाल ,हरि प्रकाश पाल दायमपुर, मेरठ श्रीमती निरंजन पाल,रेनू पाल , पूजा पाल मेरठ सहित सैकड़ों व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत