सनातन कृषि गौ सेवा ट्रस्ट द्वारा वितरित किए गए गर्म कपड़े और मास्क

 मैट्रो मत न्यूज दिल्ली :- वैश्विक महामारी कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, एक तरफ जहां सरकार लोगों की जान बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही, वहीं दूसरी तरफ  कई सामाजिक संस्थाएं इसको रोकने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है।

सामाजिक संस्थाएं इस वैश्विक महामारी से उबरने में लोगों की सहायता कर रही है इसी मुहिम के  तहत  पीतमपुरा टीवी टावर के समीप झुग्गियों में सनातन कृषि गौ सेवा ट्रस्ट के द्वारा हजारों लोगों को मास्क वितरित किए गए इसमें विशेषकर बुजुर्गों व बच्चों पर विशेष तौर पर ध्यान दिया गया, उन्हें सैनिटाइज करके  मास्क वितरित किए गए, कोरोना  से  बचने के तरीकों से अवगत कराया गया। 
यह संस्था 2020 में रजिस्टर हुई थी इसका उद्देश्य समाज का विकास व कल्याण करना है, इस मुहिम में इस संस्था के संस्थापक अजय कुमार चौरसिया, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मंजू मित्तल, चांदनी चौरसिया प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, राम दास गुप्ता जी रोहिणी संगठन मंत्री, अन्य समाजकर्ता मिथुन मित्तल, अंजू सिंगला, विजय सिंगला, अजय, हनी, जी.पी झुग्गी के प्रधान आदि उपस्थित थे। यह एक गैर सरकारी संस्था है जिसका उद्देश्य बहुमूल्य सनातन धर्म की रक्षा, किसान भाइयों का विकास, गौ माता की रक्षा प्रकृति की सुरक्षा और रक्षा करना है, सनातन कृषि गौ सेवा ट्रस्ट की पूरी टीम समाज को एकजुट करके समाज के विकास के कार्यों में तन- मन -धन से लगी हुई है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत