पाल धर्मशाला ब्रजघाट गढ़मुक्तेश्वर के प्रांगण में प्रधान रामप्रसाद पाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न

मैट्रो मत न्यूज ( पवन पाल गजियाबाद ) पाल धर्मशाला ब्रजघाट गढ़मुक्तेश्वर के प्रांगण में प्रधान रामप्रसाद पाल की अध्यक्षता में पाल समिति का नववर्ष- 2021 के उपलक्ष्य में प्रथम आयोजन किया गया जो कि पिछले वर्ष 2020 में लगभग एक वर्ष से कोरोना वायरस की वजह से नहीं हो सका था आज नववर्ष की बेला पर बड़े धूमधाम से मनाया गया।

इस मौके पर धर्मशाला के विकास हेतु विचार विमर्श भी किया गया एवं पाल समाज के मुख्य समाज सेवी, रामकिशन पाल मंडोला पूर्व प्रधान धर्मशाला ब्रजघाट रिछपाल पाल बहट्टा पूर्व प्रधान धर्मशाला ब्रजघाट, हरपाल सिंह पाल बहट्टा, नेपाल सिंह पाल पखरपुर, जगतसिंह पाल मंडोला एवं तेजवीर सिंह पाल मलकपुर हापुड़ का पगड़ी एवं पुष्प माला पहना कर स्वागत किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी रणधीर पाल पावई, भुन्डेराम पाल जयसिंह पुर, सूबेदार हरपाल सिंह पाल महासचिव अखिल भारतीय पाल महासभा जनपद मेरठ, महेन्द्र सिंह पाल सादरा,श्री ब्रहमप्रकाश पाल सादरा,मास्टर वेदपाल उपेड़ा, प्रधान बंटी अटुटा, राजेश पाल मंडोला, रामनिवास पाल बहट्टा, उमेश पाल मंडोला, चमन सिंह पाल कंकर खेड़ा, डॉ बंटी पाल नगला ताशी मेरठ, सुमित पाल रामपार्क लोनी, शीशपाल कुचेसर चौपला, प्रधान सिकन्दर पुर आदि ततपश्चात प्रधान रामप्रसाद पाल जी(नेता जी)कंकर खेड़ा मेरठ ने कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की ओर उपस्थित सभी समाज सेवीयो का धन्यवाद किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत

हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई महकपाल सिंह जयन्ती-समारोह