कोविड -19 वैक्सीनेशन की पहली खेप जनपद गजियाबाद पहुंची "तालियों से हुआ स्वागत"
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार गाज़ियाबाद ) जनपद ग़ाज़ियाबाद में 16 जनवरी से कोविड टीकाकरण प्रारम्भ। आज कोविड -19 वैक्सीनेशन की पहली खेप जनपद पहुंची , जहाँ स्वयं जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय , स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उपस्थित रहें और उन्होंने वैक्सीन का स्वागत किया । इस अवसर पर चारों तरफ हर्ष उल्लास का माहौल बन गया । जिलाधिकारी सहित मौके पर उपस्थित सभी अधिकारी / कर्मचारियों सहित अन्य लोगों ने तालियाँ बजाकर वैक्सीन की पहली खेप का स्वागत किया।

