संदेश

जनवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सूतखोर के आतंक से परेशान बहराइच की जनता "प्रशासन बना मौन"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) दरअसल यह पूरा मामला ग्राम पंचायत राजापुर टणवा थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच का है। जहां पर सियाराम पुत्र भगौती प्रसाद ग्राम पंचायत भूपानी निवासी रामरगीले व मनोज कुमार तिवारी ने पीड़ित पक्ष ने दो से तीन साल पहले 2000/- रुपये कर्ज लिया था जिसके ऐवज में 6000/- हजार। रुपये आज के एक साल पहले दे दिया था और पीड़ित पक्ष यह समझ गया कि अब रुपए उसको नहीं देना है पर लगभग एक सप्ताह पहले मनोज कुमार तिवारी ने पीड़ित पक्ष के घर पर आकर कहा कि हमको हमारा पैसा कब वापस कर रहे हों तो पीड़ित पक्ष ने पूछा कि कैसा पैसा तब मनोज कुमार तिवारी आग बबूला हो गया और कहा कि हमारे पापा राम रगीले से तुमने 2000/-हजार रुपये लिए थे तो पीड़ित पक्ष ने कहा कि उसको तो हमने वापस कर दिया था तो मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि उसका ब्याज रह गया था जिसका अब दस हजार रुपए हों गया है और जल्दी से लौटाओ अन्यथा ठीक नहीं होगा और पीड़ित पक्ष 40% प्रतिशत बिक्लांग है अतः पैसा वापस करने की असमर्थता जताई तब मनोज कुमार तिवारी ने अपने घर से कइ लोगों को पीड़ित पक्ष के यहां पर बुला लिया और गाली गलौज करने लगा तब पी

युवाओं को जोड़ने के लिए वैदिक साहित्य को सरल बनाना आवश्यक :- भुवनेश खोसला

चित्र
मैट्रो मत न्यूज गाज़ियाबाद केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के 43 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में "अंतरराष्ट्रीय आर्य युवा सम्मेलन" का ऑनलाइन जूम पर आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ईश आर्य (प्रभारी,पतंजली योग समिति हरियाणा) ने की व संचालन आचार्य गवेन्द्र शास्त्री द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि अमेरिका आर्य समाज के प्रधान भुवनेश खोसला ने कहा कि नयी पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़ने के लिए यह आवश्यक हो गया है कि हम वैदिक साहित्य,वेद मंत्रों व सत्यार्थ प्रकाश आदि ग्रन्थो को सरल भाषा में अनुवाद करवायें जिससे नयी पीढ़ी उसे पढ़ व समझ सके।कुछ ऐसे पाठय क्रम, पत्राचार कोर्स बनाने होंगे जिससे कम समय मे युवा अपनी संस्कृति से परिचित हो सके हमारे पास सर्वश्रेष्ठ ज्ञान है पर ठीक से प्रस्तुत नहीं कर पाते इसमें सुधार की आवश्यकता है। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि संस्कृति हमारे प्राण हैं लेकिन युवा उससे विमुख होते जा रहे है यह चिंता की बात है आने वाली पीढ़ी को अपने महापुरुषों पर्व गर्व करना सिखायें व देशभक्ति की शिक्षा प्रदान करें। समाज में बढ़ता पाखंड अंधविश्वा

लालकिले पर तिरंगे का अपमान अक्षम्य अपराध :- अनिल आर्य

चित्र
मैट्रो मत न्यूज :- गाज़ियाबाद केंद्रीय आर्य युवक परिषद और मित्र संगम पत्रिका के संयुक्त तत्वाधान में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन "काव्य गोष्ठी" का आयोजन किया गया। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि लालकिले पर तिरंगे का अपमान अक्षम्य अपराध है, राष्ट्रीय एकता,अखंडता,संप्रभुता को चुनोती देने वाले किसान नहीं हो सकते।आज नई पीढ़ी को देश की आजादी के स्वतंत्रता संग्राम को बतलाने व समझाने की आवश्यकता है जिससे वह आजादी का सही अर्थ समझ सकें।सबल और संस्कारित युवा शक्ति एक महान लोकतंत्र और गणतंत्र की असली शक्ति और संबल है।हमारा भारत देश विश्व का एक बहुत प्राचीन और महान अनुपम लोकतंत्र है इसकी रक्षा का संकल्प फिर से दुहराने की आवश्यकता है। मुख्य अतिथि साहित्यकार हरीश नवल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस दो हमारे राष्ट्रीय पर्व है इसकी रक्षा करना प्रत्येक भारतवासी का कर्तव्य है। पूर्व मेट्रो पोलटेने मेजिस्ट्रेट ओम सपरा ने कहा कि देश की आजादी में आर्य समाजियों ने सर्वाधिक योगदान दिया। मित्र संगम पत्रिका के संपादक, आकाशवाणी के पूर्व सहायक केंद्र

दीप सिद्धू से मेरा कोई संबंध नही है :- सनी देओल

चित्र
मैट्रो मत न्यूज नई दिल्ली :- लाल किले की प्राचीर पर झंडा फहराने के मामले में चर्चा में आए दीप सिद्धू कांग्रेस नेता समेत कई लोगों के निशाने पर हैं उनको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं व वह नहीं बता सके कि किसके कहने पर लाल किला गए थे। वहीं सिख फॉर जस्टिस का अजेंडा चलाने के नाम पर भी कोई जवाब उनके पास नहीं था हालांकि सभी आरोपों को उन्होंने गलत बताया है। कांग्रेस एमपी रवनीत सिंह बिट्टू ने दीप सिद्धू पर हमला बोला। उन्होंने कहा,''आज के उपद्रव के पीछे सिख फॉर जस्टिस का हाथ है. खलिस्तानी दीप सिद्धू ने साज़िश रची है। लाल क़िला पर जो झंडा फहराया गया वो सिख झंडा नहीं था। हमारा धार्मिक झंडा केसरी होता है पीला नहीं जिन्होंने लाल क़िला पर कब्ज़ा किया और उपद्रव मचाया वो खालिस्तानी थे किसान आज के उपद्रव में शामिल नहीं था। NIA की जांच हो और जो भी इसके पीछे है उसको आज ही रात में जेल में डाला जाये.'' बता दें कि सिद्धू से संयुक्त किसान मोर्चा ने किनारा किया है. वहीं दीप खुद को बालीवुड एक्टर और बीजेपी सांसद सन्नी देओल बताते हैं। 2019 के लोक सभा चुनाव में सनी देओल के पूरे प्र

पं आशीष शर्मा बने "अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा" के पूर्वी दिल्ली महामंत्री

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा (स्था.1939) युवा प्रकोष्ठ की एक सभा प्रियदर्शिनी विहार दिल्ली में हुई जिसमें प. आशीष शर्मा को  पूर्वी दिल्ली का युवा प्रकोष्ठ का महामन्त्री मनोनीत किया गया इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के पूर्वी दिल्ली के अध्यक्ष पं गर्वित शर्मा का प्रबन्ध सराहनीय रहा। इसके साथ साथ पं अशोक शर्मा को दिल्ली प्रदेश का प्रचार मंत्री मनोनीत किया गया। यह सभा पं. गोपाल झा दिल्ली प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस सभा में राष्ट्र से संगठन महामंत्री आचार्य पं. विशन कौशिक, कार्यालय मंत्री पं ब्रजमोहन शर्मा, दिल्ली प्रदेश से अध्यक्ष पंडित देवदत्त शर्मा, महामंत्री पं. राधेश्याम कौशिक, दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता पं. नीरज दुबे, उपाध्यक्ष डा. पं. एस.कुमार, नोर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक से पं. भगवत स्वरूप मिश्रा व नोर्थ ईस्ट से एस.के.पंडित उपस्थित रहे।  आये सभी अतिथियो ने अपने विचारों से अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में नव-नियुक्त पं आशीष शर्मा ने सभी अतिथियों को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया। 

"सोशल एक्शन फाउंडेशन" के तत्वावधान में कार्यक्रम सम्पन्न

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) "सोशल एक्शन फाउंडेशन" के तत्वावधान में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिवस व गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के खान पुर एक्सटेंशन में कार्यक्रम का आयोजन डॉ गिरधारी लाल अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण कर के साथ हुआ। इस अवसर पर भारी संख्या में क्षेत्र के लोगो व बच्चों ने कार्यक्रम का आनंद लिया कार्यक्रम में आये अतिथियों का गिरधारी लाल अग्रवाल द्वारा पटका पहनाकर व  पुष्प गुच्छ द्वारा सम्मानित किया गया।  इस मौके पर आये अथितियो ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस व गणतंत्र दिवस पर अपने अपने विचार रखे व कार्यक्रम में बच्चों ने देश भक्ति के गीत गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बच्चों द्वारा किये गए रंगारंग  कार्यक्रम के उपरांत अथितियो द्वारा उन्हें उपहार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन के दौरान गरीब वर्ग के लोगों को कंबल व मास्क वितरण किये गये व  इस अवसर एसएएफ क्लॉथ बैंक, एसएएफ मेडिसिन बैंक, एसएएफ राशन बैंक, एसएएफ टॉय एंड बुक्स बैंक व एसएएफ नौकारी बैंक का उद्घाटन भी उदघाटन किया गया।  इस मौके पर सीए डॉ जी

आर्य समाज लाहौर ने किया था नेताजी का अभिनंदन :- अशोक आर्य

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) :- गाज़ियाबाद शनिवार केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन जूम पर किया गया। यह कोरोना काल मे परिषद का 156 वां वेबिनार था। इस मौके एक्शन इंडिया पत्र समूह के संपादक रवि भारद्वाज ने कहा कि नेताजी सुभाषचन्द्र बोस युवाओं के प्रेरणा स्रोत्र रहे उन्होंने आजादी की लड़ाई को आम जन से जोड़ने का कार्य किया।जिससे उसने विशाल क्रांति का रूप ले लिया। सत्यार्थ सौरभ(उदयपुर) के संपादक अशोक आर्य ने कहा कि 30 जून 1943 को ही नेताजी सुभाष ने अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में तिरंगा फहरा दिया था और स्वतंत्रता की घोषणा कर दी थी,विदेश में जाकर हिटलर से मिलना और आजाद हिंद फौज की स्थापना करना विस्मयकारी कार्य था जिसकी कल्पना भी मुश्किल है। आर्यवर्त केसरी (अमरोहा) के संपादक अशोक आर्य ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी सुभाष का उल्लेखनीय योगदान रहा केवल चरखे तकली से आजादी नहीं मिली। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पराक्रम दिवस घोषित करना सराहनीय कार्य है,व

साउथ वैस्ट पुलिस द्वारा "श्री बाला जी स्टोर" में चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) दक्षिण पश्चिम पुलिस के कुशल अधिकारियों के नेतृत्व में दुकान में चोरी कर रहा चोर गिरफ्तार। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी का नाम मेघराज पिता का नाम दीवान सिंह ग्राम झोरियान तहसील-पिनाहट, जिला- आगरा, यूपी जिसकी उम्र 24 साल के एक हताश चोर को गिरफ्तार किया है। जो क्षेत्र में दुकान चोरी की दो घटनाओं में शामिल पाया गया फिलहाल इस मामले में दक्षिण पश्चिम पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है श्री बाला जी स्टोर में चोरी के आरोपी के पास से 2 पैकेट अमूल घी -500 एमएल, 01 पैकेट- नोवा घी -1 लीटर, 1970/- रुपये, एक लोहे की छड़, माला व दुकान तोड़ने के उपकरण बरामद किए गए हैं।

आजादी के महान नायक थे नेता जी सुभाष चंद्र बोस :- लाल बिहारी लाल

चित्र
मैट्रो मत न्यूज नई दिल्ली :- सुभाष चंद्र बोस का जन्म मशहूर वकील जानकीनाथ बोस के घर 23  जनवरी 1897 को उडीसा के कटक शहर में हुआ था। इनकी माता का नाम प्रभावती था। जानकीनाथ के कुल 14 संतान थे। जिनमें 6 बेटियाँ औऱ 8 बेटे थे। सुभाष उनकी 5वें बेटे और 9वीं संतान थे। सुभाष का  अपने सभी भाइयों में सबसे ज्यादा लगाव शरद चंद्र से था। शरद बाबू जानकीनाथ के दूसरे बेटे थे।  सुभाष की प्रारंभिक शिक्षा कटक के प्रोस्टेण्ट यूरोपियन स्कूल  से प्राप्त कर1909  में रेवेनशा कालेजियट  स्कूल में दाखिला लिया। कालेज के प्रिंसपल बेनीमाधव दास के ब्यक्तित्व का सूभाष के मन पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा। सुभाष मात्र पन्द्रह वर्ष की आयु में विवेकानंद साहित्य का पूर्ण अध्ययन कर लिया।1915 में इंटरमीडियेट  की परीक्षा द्वीतीय श्रेणी से पास कर ली। 1916 में बी.ए. दर्शनशास्त्र(आनर्स) प्रेसीडेंसी कालेज में दाखिला लिया। इसी बीच प्रेसीडेंसी कालेज में छात्र और शिक्षकों के बीच  झगड़ा हो गया इन्होने छात्रों की ओर से मोर्चा संभाला नतीजा एक साल के लिए कालेज से निकाल दिया गया और परीक्षा देने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया। वे सेना में जाना चाहते

वैदिक सिद्धान्तों पर चलकर ही विश्व का कल्याण सम्भव :- आचार्य विजयभूषण आर्य

चित्र
मैट्रो मत न्यूज :- गाज़ियाबाद केंद्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "वैदिक सिद्धान्त सर्वोपरि" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन जूम पर किया गया। यह परिषद का कोरोना काल में 155 वां वेबिनार था। वैदिक विद्वान आचार्य विजयभूषण आर्य ने कहा की वैदिक मान्यताएं सर्वोपरि हैं क्योंकि आर्य जन निराकार ईश्वर, कर्म के आधार पर आश्रम व्यवस्था,त्रैतवाद का सिद्धान्त, कर्मफल सिद्धान्त,गणित ज्योतिष आदि मान्यताओं को मानते हैं। उन्होंने कहा कि आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा बताए गए "संस्कार विधि" में वर्णित सोलह संस्कारों से ही मनुष्य सर्वश्रेष्ठ बन सकता है। आर्ष ग्रंथों के पठन पाठन से ज्ञात होता है कि वैदिक संस्कृति कितनी महान और वैज्ञानिक है। हम सभी को आर्ष ग्रंथों का स्वाध्याय समय समय पर करते रहना चाहिए और समाज मे बढ़ते पाखण्ड अंधविश्वास से बचना चाहिए। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि आर्य समाज की स्थापना सत्य और असत्य पर विचार करने के लिए की गई थी,क्या वेदानुकूल है क्या नही है।एक प्रकार से यह सत्य-सनातन-वैदिक-धर्म की पुनर्स्थापना

गुरु गोविंद सिंह अदम्य साहस, शौर्य के प्रतीक होने के साथ ही विद्वानों के भी संरक्षक थे :- माया प्रकाश

चित्र
मैट्रो मत न्यूज :- गाज़ियाबाद केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती व "आयु के पांच स्वरूप" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन जूम पर किया गया। यह परिषद का कोरोना काल मे 154 वां वेबिनार था। वैदिक विद्वान आचार्य चन्द्रशेखर शर्मा (ग्वालियर) ने कहा कि मानव जीवन में आयु का विचार,मंथन और जिज्ञासा का होना स्वाभाविक है।मेरे शरीर की कितनी आयु है?क्या आयु निश्चित है ? क्या मानव अपनी आयु घटा या बड़ा सकता है?आयु के संबंध में शास्त्रों का क्या संदेश है? मानव अपनी आयु कैसे बढ़ा सकता है?आयु के पाँच स्वरूप क्या हैं? ऐसे अनेक प्रश्नों का सरल,सुबोध और समुचित संप्रेरक समाधान अपनी ओजस्वी वाणी में आचार्य जी ने किया। महर्षि पतंजलि के योगदर्शन के एक सूत्र की व्याख्या करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक जीवात्मा को अपने कर्म विपाक से जन्म(जाति),आयु और भोग प्राप्त होता है।भर्तृहरि ने आयु का वर्गीकरण किस प्रकार जागृत, स्वप्न,बाल,युवा,वृद्ध,रोग,सेवा आदि में कैसे किया है।इसकी उचित व्याख्या की है। वेदों में आयु से संबंधित मंत्रों की सारगर्भित विवेचना की। आचार्य जी ने संख्यात्मक

अभी रूपसी मेनका सी हो तुम :- गीतकार अमित पाठक

चित्र
मैट्रो मत न्यूज :- गीतकार अमित पाठक अभी रूपसी मेनका सी हो तुम... हृदय जब तुम्हारा कोई तोड़ दे, न हो जब गुजारा कोई छोड़ दे, तब के लिए मैं बना हूँ प्रिये... मेरा घर खुला है, प्रतीक्षा में तेरे शिकायत लिये, "अभी तुम अजंता की मूरत बनी हो, परस्तिश में तेरे सभी आयेंगे.. अभी रूपसी मेनका सी हो तुम, सितारे गगन से चले आएंगे.. दर्पण तुम्हे जब उपेक्षित करे, बुढापा जवानी को जब चित करे, तब के लिए मैं बना हूँ प्रिये... मेरा घर खुला है, प्रतीक्षा में तेरे इनायत लिये..

त्याग, बलिदान और संघर्ष के प्रतीक थे महाराणा प्रताप :- अनिल आर्य

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (चेतन शर्मा दिल्ली) :- गाजियाबाद केन्द्रीय आर्य युवक युवक परिषद के तत्वावधान में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 424 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम जूम पर किया गया।  इस मौके पर केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास के गौरव व स्वाभिमान के प्रतीक रहे हैं, उन्होंने सारी आयु मुगल शासन के विरुद्ध युद्ध किया घास की रोटी खाई लेकिन गुलामी स्वीकार नहीं की ऐसे विरले पुरूष होते है जो स्वतन्त्रता के लिए सब कुछ न्यौछावर कर देते हैं। सारा जीवन अकबर भय खाता रहा इतना महाराणा का भय था।आज की युवा पीढ़ी को अपने देश के अमर योद्धाओं व क्रांतिकारियों के बारे में पढ़ना चाहिए जिससे ठंडे खून में उबाल आ सके। हिंदुत्व के अमर योद्धा का जीवन आज के संदर्भ में फिर  प्रासांगिक हो गया है। वैदिक विद्वान आचार्य महेन्द्र भाई ने कोरोना वैक्सीन के निर्माण के लिए भारतीय वैज्ञानिकों को व भारत सरकार को बधाई दी, उन्होंने कहा कि हमें अपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर व वैज्ञानिकों पर गर्व है। प्रांतीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि भार

"पुलिस मित्रा फाउंडेशन रजिस्टर्ड ट्रस्ट" ने की नई पहल

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पाण्डे दिल्ली ) पुलिस मित्रा फाउंडेशन रजिस्टर्ड ट्रस्ट द्वारा एक नई पहल करके खाकी का सम्मान मुहीम की शुरुआत की गई। जिसमें इतनी कड़ाके की ठंड में जो पुलिसकर्मी रात्रि में ड्यूटी पर तैनात हैं  उनके पास जाकर  उनको गर्म चाय और बिस्कुट पिलाकर उनका हौसला अफजाई करना है। इस संदर्भ में सुनिल कुमार नेशनल प्रेसिडेंट पुलिस मित्रा फाउंडेशन रजिस्टर्ड ट्रस्ट ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कड़कती ठंड में दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में जो जवान देश की सुरक्षा के लिए पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं उनका हम हृदय से आभार व्यक्ति करते हैं।

दैनिक हल्का व्यायाम अत्यंत आवश्यक :- डॉ. रमाकान्त गुप्ता

चित्र
मैट्रो मत न्यूज :- गाज़ियाबाद सोमवार केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "घुटनों का दर्द" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन जूम पर किया गया। यह परिषद का कोरोना काल में 153 वां वेबिनार था। इस मौके पर  अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. रमाकान्त गुप्ता (पूर्व विभागाध्यक्ष, हिन्दू राव अस्पताल) ने  'घुटनों के दर्द'  पर प्रकाश डालते हुए कहा की घुटने के दर्द के प्रमुख कारणों में से कुछ पुरानी चोट,यांत्रिक समस्या और गठिया की होती है।खेल कूद के दौरान चोट के कारण घुटने में दर्द – घुटने में चोट लगने से हड्डियों, उपास्थि,लिगामेंट्स,टेंडन और तरल पदार्थ की थैली या बर्से को गंभीर नुकसान हो सकता है। उन्होंने बताया कि सामान्य अभ्यासों से,प्रतिदिन आधा घंटा अपने शरीर पर मेहनत करके इस दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है।सरसों के तेल का प्रयोग हमारे घरों में अक्सर खाना बनाने के लिए किया जाता है।घरेलू उपचार के रूप में सरसों का तेल कई प्रकार की बीमारियों को ठीक करने में प्रभावी रूप से अपना असर दिखाता है।जबकि घुटनों में होने वाले दर्द को ठीक करने के लिए भी सरसों के तेल में चमत्कारिक गुण देखे गए हैं। दैन

गजियाबाद के एमएमएच कॉलेज पर छात्रों का प्रदर्शन

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा गाजियाबाद ) दिल्ली से सटे गजियाबाद के एमएमएच कॉलेज में एलएलबी कॉर्स की मान्यता रद्द होने पर छात्रों ने किया प्रदर्शन। इस मौके पर छात्र नेता कृष्ण शर्मा ने कहा कि यूनिवर्सिटी द्वारा एलएलबी के 220 छात्रों के एडमिशन निरस्त करने के कारन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। हालांकि इस संदर्भ में कॉलेज प्रशासन ने विद्यार्थी परिषद से 25 जनवरी तक का समय मांगा है। छात्र नेता कृष्ण शर्मा ने कहा अगर हमारी मांगे पूरी नही की  गई तो आने वाले दिनों में छात्र संघ के सभी छात्र जी.टी रोड जाम करेंगे व  एमएमएच कॉलेज गजियाबाद का ताला लगाकर अनिश्चित कालीन धरना  प्रदर्शन करेंगे जिसका खमियाजा कॉलेजप्रशासन को उठाना पड़ेगा। इस मौके पर भारी संख्या में छात्र मौजूद रहे।

"मदभगवद गीता में त्रिमार्ग की अवधारणा" विषय पर गोष्ठी सम्पन्न

चित्र
मैट्रो मत न्यूज :- गाज़ियाबाद केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "मदभगवद गीता में त्रिमार्ग की अवधारणा" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन जूम पर किया गया। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार के प्रो. मनोज तंवर ने कहा की श्रीमद् भगवद गीता के अट्ठारह अध्याय के 700 श्लोकों में भगवान श्रीकृष्ण ने कर्म योग, भक्ति योग और ज्ञान योग का विस्तृत मार्गदर्शन  किया है।  किसी भी धर्म-ग्रंथ में मार्ग की अवधारणा को इतनी सूक्ष्मता से दर्शाया नहीं गया जैसा कि भगवद गीता के माध्यम से दर्शाया गया है।सांसारिक मनुष्य का अस्तित्व शरीर,मन और बुद्धि से बना है। कर्म-भक्ति-ज्ञान इन तीनों मार्ग की गहन समझ और घनिष्ट दृढ़ता ही मनुष्य में योग की भूमिका का निर्माण करती है। गीता के सन्देश आज भी जीवन की चुनौतियों को सुलझाने में रामबाण है,आज के युग में गीता की महत्ता व प्रासंगिकता और अधिक बढ़ गई है हमें उत्तम ग्रंथों का निरन्तर स्वाध्याय करना चाहिए।।केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता निरन्तर कर्म करने का संदेश देती है,धर्म के उपदेश के साथ ही जीवन जीने की

"आंतरिक शान्ति मार्गदर्शक" पुस्तक का हुआ विमोचन। मानव को शांति अंतर्मुखी होने से ही मिलेगी :- अनिल आर्य

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ;-  गाज़ियाबाद केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में साहित्यकार अतुल सहगल की लिखी पुस्तक "गाइड टू इनर वेलनेस" का जूम पर ऑनलाइन विमोचन समारोह संम्पन्न हुआ। यह परिषद का कोरोना काल में 152 वां वेबिनार था। लेखक अतुल सहगल ने बताया कि यह वेदों के शान्तिकरण के 28 वेदमंत्रों पर आधारित है। इसमें आंतरिक शांति कैसे प्राप्त करे पर सुंदर विवेचना की गई है। रूपा पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक हर वर्ग के लिए लाभकारी रहेगी। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि आत्मिक उन्नति के लिये आंतरिक शांति व सकारात्मक सोच आवश्यक है। समारोह अध्यक्ष पूर्व मेट्रो पोलेटिन मैजिस्ट्रेट ओम सपरा ने कहा कि आज के तनाव पूर्ण वातावरण में पुस्तक वास्तव मे प्रभाव कारी रहेगी। शिक्षा विद डॉ कृष्ण कुमार गौस्वामी, एडवोकेट डॉ अजय कुमार पांडेय, इग्नू के पूर्व उपकुलपति डॉ शशि भूषण अरोड़ा, विभा श्रीवास्तव (अमेरिका),प्रतिभा सपरा, प्रवीण आर्य(गाजियाबाद),जनक अरोड़ा, अंजू आहूजा,पी सी बख्शी,डॉ मनोज तंवर,रविदेव गुप्ता ने भी अपने विचार रखते हुए शुभकामनाएं प्रदान की।

मकर संक्रांति पर्व सामाजिक परिवर्तन का सन्देश देता है :- प्रवीण आर्य

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) गाज़ियाबाद में मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर सेवा सदन, न्यू कोट गांव, गाजियाबाद मे प्रसाद स्वरुप खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।  इस मौके पर केंद्रीय आर्य युवक परिषद के प्रांतीय महामंत्री ने कहा कि मकर संक्रांति से सूर्य का प्रकाश बढ़ने लगता है।प्रकाश बढ़ने के कारण प्रकृति के जीवन में नई चेतना तथा ऊष्मा आने लगती है तथा अन्न पकने लगता है। सर्दी के कारण शिथिल पड़े मानव के अंगों में पुनः उत्साह और स्फूर्ति का संचार होता है। यह दिन समाज को अज्ञान रूपी अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर जाने की प्रेरणा देता है। जिस प्रकार प्रकृति में होने वाले सम्यक् दिशा के परिवर्तन का हम स्वागत करते हैं, ठीक उसी प्रकार समाज जीवन को बढ़ाने एवं मजबूत करने वाले परिवर्तनों का भी समर्थन अति आवश्यक है। इस दृष्टि से मकर संक्रांति का यह उत्सव सामाजिक परिवर्तन का सन्देश देता है।  इस अवसर पर महामंत्री चौधरी मंगल सिंह ने कहा की उत्तर भारत में यह पर्व 'मकर सक्रान्ति के नाम से और गुजरात में 'उत्तरायण' नाम से जाना जाता है। म

ग्रामीण क्षेत्र के सभी आयु वर्ग के महिलाओं एवं पुरुषों के लिए सुनहरा अवसर :- ऋषि कुमार

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार गाज़ियाबाद ) जनपद ग़ज़ियाबाद के जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी गाजियाबाद ऋषि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि महानिदेशक प्रान्तीय रक्षक दल / विकास दल एंव युवा कल्याण उप्र लखनऊ एंव जिलाधिकारी ग़ाज़ियाबाद अजय शंकर पांडेय की स्वीकृति के परिपालन में वित्तीय वर्ष 2020-21 में जनपद गाजियाबाद में खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन चारों विकास खण्डों एंव जनपद स्तर पर निर्धारित तिथियों पर किया जाएगा।  विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता लौनी मे 17 जनवरी, विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता मुरादनगर 20 जनवरी, विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता - भोजपुर 22 जनवरी , विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता रजापुर 26 जनवरी  एवं जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता 27 जनवरी 2021 को आयोजित किया जाएगा ।  खेल प्रतियोगिताओं में जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के सभी आयु - वर्ग के महिला एंव पुरूषों द्वारा प्रतिभाग किया जा सकता है। इन खेल प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत एथलेटिक्स, कबडडी, वालीबॉल, कुश्ती तथा भारोत्तोलन की विधाओं का आयोजन किया जाएगा। जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में विकास खण

कोविड -19 वैक्सीनेशन की पहली खेप जनपद गजियाबाद पहुंची "तालियों से हुआ स्वागत"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार गाज़ियाबाद ) जनपद ग़ाज़ियाबाद में 16 जनवरी से कोविड टीकाकरण प्रारम्भ। आज कोविड -19 वैक्सीनेशन की पहली खेप जनपद पहुंची , जहाँ स्वयं जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय , स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उपस्थित रहें और उन्होंने वैक्सीन का स्वागत किया । इस अवसर पर चारों तरफ हर्ष उल्लास का माहौल बन गया । जिलाधिकारी सहित मौके पर उपस्थित सभी अधिकारी / कर्मचारियों सहित अन्य लोगों ने तालियाँ बजाकर वैक्सीन की पहली खेप का स्वागत किया।  सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने वैक्सीन को लेकर आने वाली वैक्सीन वैन की सील तोडकर ताला खोला । इसके साथ ही जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी ने नारियल तोडकर इसका स्वागत किया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि आज भारत सरकार की ओर से जनपद गाजियाबाद को 2710 वॉईल दिये गये है , प्रत्येक वॉईल में 10 कोविड वैक्सीनेशन है , जिसे सुरक्षित तरीके एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप जिला एम एम जी अस्पताल स्थित आई डी एस पी बिल्डिंग में बनाये गये जिला स्तरीय वैक्सीन स्टोर में उपलब्ध डी - फ्रिजरों में निर्धारित तापमान पर सुरक्षित रखा गया है। जिलाधिकारी ने बताया

विज्ञान मेला प्रदर्शनी का हुआ समापन

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) जनपद बहराइच के ब्लाक बिशेश्वरगंज अंतर्गत किसान सेवा संस्थान बनकटी बस्ती द्वारा रामानंद स्वामी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमराई बहराइच में लगी विज्ञान प्रदर्शनी मेला के तीसरे दिन विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं संस्था के मैनेजर द्वारा प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम समापन पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि ऐसे प्रदर्शनी से बच्चों को विज्ञान के बारे में अधिकाधिक जानकारी मिलती है।वहीं प्रधान आशीष कुमार पांडे ने प्रदर्शनी लगाने के लिए संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रदर्शनी की जनपद के हर विद्यालय को आवश्यकता है। संस्था के मैनेजर अंबिकेश्वर मणि त्रिपाठी ने प्रदर्शनी सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य अध्यापको व  छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रयास होगा कि बहराइच के हर विकासखंड के विद्यालयों में किसान प्रदर्शनी का आयोजन कराने के लिए प्रयास करेंगे।प्रदर्शनी के समापन कार्यक्रम में शुभम शुक्ला मोहित हसन अयोध्या मौर्या दिनेश

निर्धन व असहायों की सहायता ही परमधर्म :- दर्शनाचार्य विमलेश बंसल

चित्र
मैट्रो मत न्यूज :-  गाज़ियाबाद के केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में लोहड़ी व मकरसंक्रांति के वैदिक स्वरूप पर गोष्ठी का आयोजन आर्य नेत्री इंदु मेहता की अध्यक्षता में किया गया। यह परिषद का कोरोना काल में 150 वां वेबिनार था जो जूम पर संपन्न हुआ। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि ये पर्व हमारी संस्कृति को मजबूत बनाते हैं। नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति के गौरव पूर्ण पक्ष व महत्व को उजागर करते हैं। लोहड़ी पर्व भी एक तरह से लवजिहाद से बचाने की दूल्हा भट्टी की प्रेरणाप्रद कहानी है। आज फिर लव जिहाद की समस्या दिखाई दे रही है आज फिर दुल्ला भट्टी प्रासंगिक हो गए हैं। हमें यज्ञ करके शुद्ध घी,हवन सामग्री वेद मंत्रों की आहुति दे कर पवित्रता पूर्वक पर्व को मनाना चाहिए।ऐसी वस्तुए अग्नि में न डाले जिससे वायु प्रदूषण बढे। वैदिक विदुषी दर्शनाचार्य  विमलेश बंसल ने कहा शीत शिशिर हेमंत का हुआ परम प्राधान्य।तेल तूल,तिल तपन का दान जगत में मान्य।भारत देश व्रत पर्व उत्सवों का देश है,वर्षभर के पर्वों में मकर संक्रांति और लोहड़ी का अपना विशेष महत्त्व है। सूर्य के दक्षिणायन से उत

"आर्य गोष्ठी सम्पन्न" खाद्य पदार्थों में मिलावट गम्भीर अपराध :- प्रो.करुणा चांदना

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) गाज़ियाबाद में केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "खाद्य मिलावट से कैसे बचे" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन जूम पर किया गया। कोरोना काल में परिषद का यह 149 वां वेबिनार सम्पन्न हुआ। इस मौके पर प्रो.करूणा चांदना ने "खाद्य मिलावट से कैसे बचे" विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट से आखों की रोशनी जाना, हृदय संबन्धित रोग, लीवर खराब होना,कुष्ठ रोग, आहार तंत्र के रोग, पक्षाघात व कैंसर जैसे हो सकते हैं। अनेक स्वार्थी उत्पादक एवं व्यापारी कम समय में अधिक लाभ कमाने के लिए खाद्य सामाग्री में अनेक सस्ते अवयवों की मिलावट करते हैं,जो हमारे शरीर पर दुष्प्रभाव डालते हैं। गृहणी को शुद्ध वस्तुओ की पहचान होनी चाहिए। सामान्य परीक्षणो की जानकारी-गृहणी को मिलावट की जाँच करने के लिये घरेलू स्तर पर परीक्षणो की जानकारी होनी चाहिए। जैसे - नकली शहद का पानी में घुल जाना,नकली काली मिर्च का तैरते रहना आदि।  केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि धन की लालसा करने वाले कुछ भ्रष्टाचारी व्यवसायियों द्वारा

वैक्सीन पर विश्वास "दो वैक्सीनों की आपातकालीन मंजूरी से देश में भरोसे का माहौल"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) अब भारत कोरोना संक्रमण में लगातार आई गिरावट से जन-जीवन सामान्य होने की ओर बढ़ा है, वहीं भारत में बन रही दो वैक्सीनों की आपातकालीन मंजूरी ने देश में भरोसे का माहौल बनाया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीकाकरण की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए ड्राई रन अभियान को आगे बढ़ाया है। बीते दिनों देश के 116 जिलों में 259 टीका केंद्रों पर टीकाकरण का अभ्यास किया गया ताकि जब वास्तविक टीकाकरण अभियान शुरू हो तो कोई परेशानी सामने न आये। कोरोना के खिलाफ निर्णायक जंग के मद्देनजर रविवार को देश के ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने सीरम इंस्टीट्यूट में तैयार हो रही कोविशील्ड और भारत बॉयोटेक की कोवैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की अनुमति दे दी। निस्संदेह भारत वैक्सीन उत्पादन में दुनिया में अव्वल रहा है, जिसका लाभ इस चुनौती के मुकाबले में मिलेगा। बताया जा रहा है कि सीरम इंस्टीट्यूट ने अभी तक पांच करोड़ वैक्सीन तैयार कर ली है। यह वैक्सीन भारत में जरूर तैयार हो रही है लेकिन मूल रूप से यह ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका का भारतीय संस्करण है। जैसा कि दशकों से प्रचलित और सुरक्षि

परिषदीय विद्यालयों में ताला बन्दी अब हुई आमबात, कुछ की बदौलत हो रहा पूरा शिक्षा विभाग शर्मशार

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) बिशेश्वरगंज सरकार सख्त शिक्षक मस्त की किंवदंती का सच जानने के लिए मीडिया ने सोमवार को एक रियालिटी के तहत यह पाया कि वास्तव में परिषदीय विद्यालयों में सरकार अंकुश लगाने में नाकाम रही है । शिक्षा के पुजारी ही मंदिर बन्द करके नदारद रहे । कहीं कारण ठंड का होता है कहीं वजह दूर से या घर चले जाने की होती है । विद्यालय बन्द होने की दशा में सिर्फ शिक्षा विभाग की ही नहीं बल्कि राज्य और देश की भी छवि धूमिल हो रही है। प्रस्तुत है परिषदीय विद्यालयों के स्याह सच की एक रिपोर्ट :-  9 बजकर 11 मिनट प्राथमिक विद्यालय बेलभरिया ( गोधना ) बन्द मिला । 9 बजकर 26 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय सरबदी में ताला लगा मिला। 9 बजकर 42 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय लक्खाराम पुर खास में ताला लगा मिला । 9 बजकर 53 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय इटहिया में रवि कुमार दुबे मौजूद नहीं मिले । 11बजकर 25 मिनट पर उच्च प्राथमिक विद्यालय जोकहा पहुँचने पर सहायक अध्यापक धर्मेंद्र राय ने मीडिया पर विस्वास जताते हुए बताया कि चोरों द्वारा टुल्लू पम्प, पीतल बैंड, पाइप व सीमेंट की चोरी कर ली गई है जिसको संज्ञान लेन

43 वे स्थापना दिवस के अवसर पर "अन्तर्राष्ट्रीय आर्य बुद्धिजीवी महा वेबिनार" 29,30 व 31 जनवरी को :- अनिल आर्य

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) गाज़ियाबाद में केन्द्रीय आर्य युवक परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जूम पर सोल्लास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें देश के विभिन्न प्रान्तों से आर्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में निश्चय हुआ कि परिषद के 43 वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में आगामी 29,30 व 31 जनवरी 2021 को  "अन्तर्राष्ट्रीय आर्य बुद्धिजीवी महा वेबिनार" ज़ूम व फेसबुक लाइव के माध्यम से मनाया जायेगा। इस अवसर पर केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने  कहा कि इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए परिषद का वार्षिकोत्सव ऑनलाइन होगा। महावेबिनार में  10 से अधिक देशों के आर्य नेता समिलित रहेंगे (अमेरिका,न्यू जीलैंड, साउथ अफ्रीका, कनाडा, मोरिशियस, थाईलैंड, नेपाल, आस्ट्रेलिया, दुबई, बांग्लादेश, नैरोबी ) आदि के प्रतिनिधि भाग लेंगे। कार्यक्रम 29 जनवरी 2021 को प्रातः 9 बजे आचार्य अखिलेश्वर जी के ब्रह्मत्व में यज्ञ से प्रारम्भ होगा,इसके साथ ही आर्य महिला सम्मेलन,वेद सम्मेलन,आर्य युवा सम्मेलन,सत्यार्थ प्रकाश, सम्मेलन,अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन व संगीतमय वेद कथा

लाल बहादुर शास्त्री भारत माँ के अनमोल रत्न थे :- अनिल आर्य

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) गाज़ियाबाद के आर्य समाज ए टी एस इंदिरापुरम का वैदिक सत्संग ज़ूम पर सोल्लास संम्पन्न इस मौके पर केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री भारत माता के अनमोल रत्न थे, वह सादगी व सरलता का एक उदाहरण रहे। एक निर्धन परिवार से प्रधानमंत्री तक की यात्रा उनके संघर्ष व महान संकल्प की कहानी है, 11जनवरी 1966 को ताशकंद में उनकी रहस्यमय मृत्यु हो गई थी जो आज तक संदेह के घेरे में है।उन्होंने ही जय जवान जय किसान का नारा दे कर एक समय अन्न त्याग करने का आह्वान किया था जिससे बाहर से अन्न न मंगवाना पड़े वह एक स्वाभिमानी व्यक्ति थे ऐसा व्यक्ति मिलना बहुत कठिन है आज के राजनेताओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। वैदिक विद्वान आचार्य अवनीश मैत्री(उदयपुर) ने कहा कि गृहस्थ जीवन सबसे उपयोगी व सर्वश्रेष्ठ है,पितृ ऋण से उऋण होने के लिए भी गृहस्थ आश्रम आवश्यक है। युवा नेत्री प्रशस्ति रस्तोगी ने ओ३म के उच्चारण व महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य नेत्री उर्मिला आर्या ने की उन्होंने सद गृहस्थी बनने का आह्वान किया। उन्होंने बहुत

" रोटी बैंक श्री मुरलीवाला" की भूख के खिलाफ एक मुहिम

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) वैसे तो हिंदुस्तान में बहुत सारे रोटी बैंक बने हुऐ है लेकिन कुछ रोटी बैंक ऐसे है जो रोटी बैंक के साथ-साथ राशन वितरण व कंबल वितरण जैसे सामजिक काम कर रहे है ऐसा ही एक बैंक उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थित है जो रोटी बैंक श्री मुरलीवाला के नाम से प्रसिद्ध है संस्था के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी ने बताया मै व मेरी टीम के सदस्य समाजसेवा के लिये हर वक्त तैयार है। हम रोटी बैंक के अलावा कंबल वितरण, राशन वितरण, गरीब बच्चों के लिये कापी पेंसिल, व चॉकलेट टॉफी आदि चीजो को बांटने का काम करते है। उन्होंने बताया हमारी भूख के खिलाफ एक मुहिम है रोटीबैंक, भीख के खिलाफ एक मुहिम, मुरलीवाला रसोई,मानवता की दीवार,असहाय प्रभुजनो की मदद करना,निर्धन कन्याओं की शादी व सहयोग, शिक्षा के प्रति बच्चों को सहायार्थ देना, बुजुर्ग प्रभुजनो को टिफिन सेवा, सर्दी में प्रभुजनो को गर्म कपड़े व कम्बल वितरण व विक्षिप्त प्रभुजनो को इलाज हेतु हॉस्पिटल भेजना इत्यादि सेवाएंआपके सहयोग द्वारा रोटी बैंक श्री मुरलीवाला सुचारु रूप चलाये हुए हैं,ये सभी कार्य आपके सहयोग व आशीर्वाद से चल रहे हैं, अगर आप

पुड्डचेरी में एक बार फिर से उप-राज्यपाल किरण बेदी को हटाने की हुई मांग

चित्र
मैट्रो मत न्यूज :- पुड्डचेरी में एक बार फिर से उप-राज्यपाल किरण बेदी को हटाने की मांग की गई है। राज्य में सत्तारूढ़ ने किरण बेदी पर निर्वाचित सरकार की विकास योजनाओं को बाधित करने के आरोप लगाए हैं। आरोप लगाते हुए राज्य में उप राज्यपाल को पद से हटाने की मांग के सिलसिले में चार दिन के आंदोलन की शुरुआत हो गई है। इस आंदोलन में राज्य के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी, पुडुचेरी से लोकसभा सांसद वी. वैथिलिंगम, कांग्रेस विधायक टी. जयमूर्ति, माकपा, भाकपा और वीसीके के नेता शामिल हुए। आज मुख्यमंत्री ने केंद्र  को उनके पद से हटाने की मांग करते हुए राज निवास के पास धरना दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस आंदोलन में सत्तारूढ़ कांग्रेस के सहयोगी दल द्रमुक के नेता और कार्यकर्ता शामिल नहीं हुए। अभी उनकी अनुपस्थिति का कारण नहीं पत चल सका है। मीडिया रिपोर्ट के मानें तो मुख्यमंत्री ने कहा कि वह यह आंदोलन तब तक जारी रखेंगे जब तक कि किरण बेदी पुड्डचेरी छोड़ नहीं देती। हालांकि बाद में इस आंदोलन का समय चार दिन कर दिया गया।

6 आईपीएस समेत 37 पुलिस अधिकारियों का तबादला

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक लखनऊ ) उत्तर प्रदेश में आईपीएस अफसरों को नए साल पर प्रमोशन का तोहफा मिलने के बाद ट्रांसफर का सिलसिला जारी है। राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात छह और आईपीएस समेत 37 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। देर रात जारी पुलिस अधिकारियों की तबादला सूची में छह आईपीएस और 31 पीपीएस अधिकारी शामिल हैं। पीपीएस संवर्ग में 31 एएसपी को इधर से उधर किया गया है। छह आईपीएस की ट्रांसफसर लिस्ट में संजय कुमार द्वितीय, बृजेश कुमार सिंह, कमलेश कुमार दीक्षित, प्रकाश स्वरूप पांडेय, उदय शंकर सिंह और सुरेन्द्र बहादुर के नाम शामिल हैं।  संतकबीरनगर के एसपी/अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वितीय को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना बनाकर वाराणसी भेजा गया है। ललितपुर के के एसपी/अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर बनाकर ट्रांसफसर किया गया है। इसी प्रकार औरैया के एसपी/अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना गोरखपुर, चित्रकूट के एसपी/अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पांडेय को पुलिस अधीक्षक एडीशनल कमिश्नर (पुलिस) वाणिज्य कर लखनऊ, मथुरा के

मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है उस पर खरा उतरूँगा :- भोला नाथ मिश्रा

चित्र
 मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) बिशेश्वरगंज नववर्ष 2021 के शुरूआत पर कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा जनपद बहराइच में विशेश्वरगंज ब्लाक अध्यक्ष के रूप में भोला नाथ मिश्र को नियुक्त किया गया। भोला नाथ मिश्रा ने बताया कि जो दायित्व प्रदान किया गया है इसके लिए मैं कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी , राहुल गांधी , राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गाँधी , उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लूजी, जिला अध्यक्ष जे0पी0 मिश्रा एंव समस्त जिला कार्यकारिणी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं और ये आश्वस्त करना चाहता हूं कि आप सबने जिस भरोसे और विश्वास के साथ मुझे ये जिम्मेदारी सौंपी है मैं पूरी तरह से उस पर खरा उतरूँगा।

पाल धर्मशाला ब्रजघाट गढ़मुक्तेश्वर के प्रांगण में प्रधान रामप्रसाद पाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( पवन पाल गजियाबाद ) पाल धर्मशाला ब्रजघाट गढ़मुक्तेश्वर के प्रांगण में प्रधान रामप्रसाद पाल की अध्यक्षता में पाल समिति का नववर्ष- 2021 के उपलक्ष्य में प्रथम आयोजन किया गया जो कि पिछले वर्ष 2020 में लगभग एक वर्ष से कोरोना वायरस की वजह से नहीं हो सका था आज नववर्ष की बेला पर बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर धर्मशाला के विकास हेतु विचार विमर्श भी किया गया एवं पाल समाज के मुख्य समाज सेवी, रामकिशन पाल मंडोला पूर्व प्रधान धर्मशाला ब्रजघाट रिछपाल पाल बहट्टा पूर्व प्रधान धर्मशाला ब्रजघाट, हरपाल सिंह पाल बहट्टा, नेपाल सिंह पाल पखरपुर, जगतसिंह पाल मंडोला एवं तेजवीर सिंह पाल मलकपुर हापुड़ का पगड़ी एवं पुष्प माला पहना कर स्वागत किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी रणधीर पाल पावई, भुन्डेराम पाल जयसिंह पुर, सूबेदार हरपाल सिंह पाल महासचिव अखिल भारतीय पाल महासभा जनपद मेरठ, महेन्द्र सिंह पाल सादरा,श्री ब्रहमप्रकाश पाल सादरा,मास्टर वेदपाल उपेड़ा, प्रधान बंटी अटुटा, राजेश पाल मंडोला, रामनिवास पाल बहट्टा, उमेश पाल मंडोला, चमन सिंह पाल कंकर खेड़ा, डॉ बंटी पाल नगला ताशी मेरठ, सुमित पाल रा

पाल समाज के मुखपत्र "हरी कमल दर्पण "के द्वितीय पुनर्स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( पवन पाल गजियाबाद )  5 जनवरी को पाल समाज के मुखपत्र "हरी कमल दर्पण "के द्वितीय पुनर्स्थापना दिवस के अवसर पर पाल धर्मशाला रिठानी मेरठ में एक शानदार समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि गण सर्व मूलचंद पाल (पाल स्वीट वाले), ग्रीन मैन के नाम से विख्यात व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पर्यावरणविद विजयपाल बघेल, एसएचओ दिल्ली पुलिस धर्मवीर बघेल , श्रीमती नीरज पाल एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट दिल्ली, बी के एस पाल गाजियाबाद ,डॉक्टर एसएन पाल गाजियाबाद , रमेश पाल वर्मा दिल्ली,नवनीत पाल गाजियाबाद, यशवीर पाल सिंघावली हापुड, भूपेंद्र पाल मुरादनगर, अनिल पाल ग्रेटर नोएडा, संजय पाल धनगर, नरेश पाल हापुड,संतोष पाल अलीगढ़ ,श्याम शंकर पाल गुड़गांव हरियाणा, रमेश पाल खोदना गाजियाबाद, एवं कई अन्य जनपदों के सम्मानित लोग शामिल रहे। समारोह का सफल संचालन पूर्व पार्षद एवं बसपा नेता जयपाल सिंह पाल ने किया। समारोह की अध्यक्षता एडवोकेट राज कुमार पाल जिला अध्यक्ष पाल समाज ने की। समारोह में समस्त अतिथियों का संबोधन हुआ जिसमें  हरि कमल दर्पण की व्यापक प्रगति पर सम्पादक निरंजन सिंह पाल प्रबंध स