सैक्स वर्कर की मासूम बेटी को दिल्ली पुलिस के DCP ने पढ़ाई के लिए भेजा कॉन्वेंट
मैट्रो मत न्यूज नई दिल्ली :- सेन्ट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस द्वारा दिल्ली के जीबी रोड रेड लाइट एरिया में रहने वाली एक सैक्स वर्कर की पांच साल की बेटी को एक ऐसी जिंदगी देने का प्रयास किया है जो उसको सुनहरे भविष्य की तरफ ले जाएगी। सैक्स वर्कर की मासूम बेटी को DCP ने पढ़ाई के लिए भेजा कॉन्वेंट।
सब इंस्पेक्टर किरण सेठी ने बच्ची के मामले को कमला मार्किट एसीपी अनिल कुमार, थाना इंचार्ज लेखराज सिंह ने जिला डीसीपी संजय भाटिया के सामने रखा। इस महिला की बेटी का मसला जब जिला डीसीपी संजय भाटिया के सामने रखा गया तो उन्होंने खुद इस मामले पर संज्ञान लेते हुए। इस बच्ची की शिक्षा के लिए सारी व्यवस्था का जिम्मा ले लिया। पुलिस ने बाल कल्याण विभाग से इजाजत लेकर, दिल्ली के लाजपत नगर के कस्तूरबा गाँधी बाल निकेतन (कान्वेंट) में भेज दिया। इस बाल निकेतन में इस बच्ची को पांचवी कक्षा तक शिक्षा दी जाएगी इसके बाद इसके कालेज तक की शिक्षा के लिए अगले स्कूल में भेज दिया जायेगा। इस बच्ची के बालिग होने तक इसकी शिक्षा की सारी देखभाल पुलिस के संरक्षण में की जाएगी। इस बच्ची की माँ ने बताया की उसकी बच्ची ने जब से बोलना शुरू इसके पढ़ने लिखने में बहुत रूचि है, बच्ची का कहना है वह डॉक्टर बनना चाहती है। बच्ची की माँ इस माहौल से इस बच्ची को दूर रखने के लिए और उसके सुनहरे भविष्य को बनाने के लिए बहुत दिनों से प्रयास कर रही थी किन्तु लोग जीबी रोड का नाम सुनते ही मदद के लिए कदम पीछे खींच लेते थे। दिल्ली पुलिस ने हताश हुई इस माँ की पांच साल की मासूम बेटी की मदद का दामन थामा और मानवता की बेहतरीन मिशाल पेश करते हुए उसके जीवन की नई आधारशिला रखी।