वेब पर रिलीज हुई भोजपुरी फ़िल्म "डीजे" को करीब एक लाख लोगों ने देखा

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) धनराज इक्का और एकलव्य साहनी के डायरेक्शन निर्देशन में बनी फिल्म डीजे वेव पर रिलीज हो चुकी है । इस भोजपुरी फ़िल्म को लगभग एक लाख लोगों ने देखा व सराहा।

फ़िल्म में अभिनय कर रहे जनपद बहराइच के विकासखंड बिशेश्वरगंज अंतर्गत धनुही निवासी दिवाकर मिश्र ने बताया कि इसकी ज्यादातर शूटिंग पड़ोस के जनपद बलरामपुर में हुई है, डीजे एक पारिवारिक फ़िल्म है इसलिए इसे ज्यादा से ज्यादा लोग पसंद कर रहे है, डायरेक्टर धनराज एक्का व एकलव्य साहनी एक दूरदर्शी व व्यवहार कुशल व्यक्ति है और उन्हें प्रतिभा की खूब पहचान है जिससे स्थानीय लोगों को भी फ़िल्म में स्थान मिला, दिवाकर ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य नकछेद पासवान ने सभी को शुभकामनाएं दी। फ़िल्म में मुख्य रूप से धनराज इक्का, एकलव्य साहनी,पंकज,दीपक भाटिया,सीमा सिंह,अटल शर्मा,राजन शुक्ला, छोटू पाठक,दिवाकर मिश्र,जितेन्द्र, आदि कलाकार है ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत

हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई महकपाल सिंह जयन्ती-समारोह