एस एम सी सदस्यों ने कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई के नुकसान पर की चर्चा..

मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पाण्डे नई दिल्ली ) कोरोना काल में लगातार बंद चल रहे स्कूल तथा ऑनलाइन शिक्षा पर स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यों ने आज गोविन्द पूरी मैट्रो स्टेशन के नजदीक डी डी ए पार्क में बैठक कर ऑनलाइन चल रही पढ़ाई तथा बच्चों के पढ़ाई में उत्पन्न हो रहे व्यवधान पर गहन चिन्तन एवं विचार विमर्श किया गया।

इस औसर पर कई स्कूलों के स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य सी एल त्रिपाठी, जगतार सिंह सिद्धू, राज कुमार गौतम, विजय कुमार कामत सुनील कुमार, ऊषा देवी , ममता सक्ससेना तथा समाजसेवी संजय सूद एवं वजीर अहमद आदि उपस्थित रहे।  उपस्थित लोगों ने बातचीत के दौरान बताया की लगभग 25  प्रतिशत बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई में भाग नहीं ले पा रहे इसका मुख्य कारण अभिभावकों  का कोरोना काल में गावं पलायन कर जाना या स्मार्ट फोन न होने के कारण इन बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित रहना पड़ रहा है। जबकि स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं समाज सेवियों का लगातार स्कूलों के साथ पूर्ण सहयोग रहा है। बैठक में उपस्थित सी एल त्रिपाठी ने अपने पिता जी के पुण्य तिथि के औसर पर अपने पिता जी द्वारा रचित गंगा खंड काव्य संकलन से गंगा महिमा पर छंद का पाठ किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत