"सोशल एक्शन फाउंडेशन ट्रस्ट" अगली पीढ़ी के लिये प्रेरणा दायक :- जी एल अग्रवाल

 मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) वैसे तो देश में हजारों ट्रस्ट काम कर रहे है लेकिन समाज हित मे निस्वार्थ भाव से काम करने वाले ट्रस्ट आज भी बहुत कम है। "सोशल एक्शन फाउंडेशन" एक ऐसा ही एक ट्रस्ट है जो लगभग 20 सालो से निस्वार्थ भाव से समाजसेवा करता चला आ रहा है। ट्रस्ट के संस्थापक गिरधारी लाल अग्रवाल ने बताया हमारा ट्रस्ट गैर लाभ, गैर सरकारी संगठन के तहत काम करता है हमारा उद्देश्य आत्मशासन, आत्मनिर्भर, और समृद्ध के साथ शैक्षिक रूप, सामाजिक, सांस्कृतिक व पर्यावरण की दृष्टि से अगली पीढ़ी के लिए प्रेरणा देना है। 

हम समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता, अनुभवी शोधकर्ता, विद्वानों, शिक्षाविदों से विभिन्न क्षेत्रों और विषयों पर हमारी वास्तविक और ईमानदार प्रयासों के साथ युग्मित व्यावसायिक नैतिकता और आधारित दृष्टिकोण मार्ग प्रशस्त करने का कार्य करते है। उन्होंने बताया अमेरिका हमारे स्वीकृति कार्यक्रमों पर काम कर रहा है हम उत्तरी भारत में विशेष रूप में दिल्ली एनसीआर में पिछले 20 साल से अनेको कार्यक्रम करते आ रहे है। विभिन्न पीढ़ी और कौशल विकास कार्यक्रम के लिए उत्थान बेसहारा गरीब महिलाओं को गरीबी से बाहर निकलने के लिये नर्सिंग सहायक, कंप्यूटर शिक्षा, ब्यूटीशियन, सिलाई, शास्त्रीय नृत्य पाठ्यक्रम के लिए बीपीएल लड़कियों और महिलाओं के व्यक्तित्व विकास के लिये कार्य कर रहे है। हमारे कार्यक्रम स्वयं के सफलता की कहानी है जो नेतृत्व हमारे फाउंडेशन के लिए महिलाओं के सशक्तिकरण और आगे समृद्ध जीवन उन के बीच में, संगठन कर दिया गया है। स्वास्थ्य संबंधी जॉब परियोजना, लक्षित हस्तक्षेप परियोजना ( दिल्ली सरकार ) के लिए प्रवासी जनसंख्या के साथ  कार्यक्रम के लिए निम्न स्थानों पर किये जाते है। संगम विहार, मस्जिद मोठ, खानपुर, टिगरी  तुगलकाबाद एक्सटेंशन, मोहम्मद पुर, हौज खास, बेगम पुल और अन्य ग्रामीण और स्लम एरिया क्षेत्रों के माध्यम से सदस्यों और व्यक्तियों के योगदान का आयोजन किया है। दिल्ली सरकार द्वारा स्वास्थ्य, मूल्य, शिक्षा, के बारे में जागरूकता कार्यक्रम हम दिल्ली के विश्वविद्यालय आदि जगहों पर भी करते आ रहे है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत