कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में पी आर टी सदस्यों/बाघ मित्रों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला

 मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी ) कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग एंव विश्व प्रकृति निधि -भारत (डब्लू डब्लू एफ) के संयुक्त आयोजन में मुर्तिहा रेंज के ग्राम बोझिया के एकलव्य विद्यालय में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख़्य अतिथि प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट यशवंत रहे।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए डब्लू डब्लू एफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी श्री दबीर हसन ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से विगत वर्षों में मानव वन्य जीव संघर्ष के बढ़ते हुए स्वरूप को बताया एंव बताया कि विगत माहों में  इस क्षेत्र में तेंदुओं के रेस्क्यू एंव घटनाओं को बताया, इस मानव वन्य जीव संघर्ष प्रबंधन में ग्रामीणों की समुचित भागीदारी हेतु पी आर टी टीम के अंतर्गत बाघ मित्रों के चयन हेतु बताया जिससे कि तेंदुआ प्रभावित क्षेत्रों में जानवरों की ट्रेकिंग, मोनिटरिंग तथा रेस्क्यू में ग्रामीणों का सहयोग मिल सके। हसन ने प्रार्थमिक प्रतिक्रिया दल (पी आर टी ) के गठन का स्वरूप बताया कि कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत 35 ग्राम सभा तेंदुआ प्रभावित ग्राम सभा के रूप में चिन्हित किया गया है जिसमे ग्राम पंचायत के आधार पर पूरे प्रभाग में 5 पी आर टी टीम का गठन होना है प्रत्येक ग्राम पंचायतों से 2 जागरूक ग्रामीणों का चयन कर पी आर टी टीम में बाघ मित्र के रूप में रखा जाएगा जो कि स्वैचिछक एंव अवैतनिक होगा  एंव संबंधित ग्राम प्रधान एंव इको विकास समितियों के अध्यक्ष पदेन सदस्य होंगे  उक्त क्षेत्र के रेंज अधिकारी टीम के समन्वयक होंगे प्रभाग स्तर पर पांचो पी आर टी के समन्वयक कतर्नियाघाट के पशु चिकित्सा अधिकारी होंगे। प्रभागीय वनाधिकारी एंव डब्लू डब्लू एफ के प्रतिनिधि टीम को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने बताया कि तेंदुए की समस्या को गंभीरता से लेते हुए दुधवा टाइगर रिज़र्व ने सघन कैमरा ट्रैपिंग अभियान चलाया है और पहली बार जंगल क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों को डेढ़ वर्ग किमी के ग्रिड में बांटकर तेंदुओं की सही संख्या का आकलन करने हेतु 35 प्रभावित गांवों में कैमरा ट्रैप लगाया जा रहा है इसके रिपोर्ट के आधार पर प्रबंधन में सहायता मिलेगा । श्री हसन ने बताया कि महिलाओं को जागरूक करने हेतु महिला बाघ मित्रों को भी लगाया जायेगा एंव ग्रामीणों के सहयोग से बेहतर सामंजस्य स्थापित किया जाएगा। डब्लू डब्लू एफ के परियोजना अधिकारी श्री रोहित रवि ने वन्य जीवों की पहचान तथा उनके व्यवहार के बारे में बताया एंव रेस्क्यू ऑपरेशन में विभिन्न तकनीकी उपकरणों को बताया। मुख्य अतिथि प्रभागीय वनाधिकारी श्री यशवंत ने बताया कि वन हमारे जीवन मे किस प्रकार उपयोगी हैं , संरक्षित क्षेत्र के गठन एंव टाईगर रिज़र्व के नियमो को बताया तथा यह कहा कि ग्रामीण आबादी जंगल के निकट है और वन्य जीवों का आगमन प्रायः आबादी में होता है अतः ग्रामीणों को वन्य जीवों के साथ सामंजस्य स्थापित कर बेहतर प्रबंधन के माध्यम से रहना होगा । श्री यशवंत ने बताया कि ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार हेतु वन विभाग कार्य करता रहेगा एंव अन्य विभागों या गैर सरकारी संगठनों से समन्वय कर जंगल के आस पास रहने वाले लोगो के उत्थान हेतु प्रयासरत है उन्होंने ग्रामीण युवाओं को इको पर्यटन से जोड़ने हेतु आश्वासन दिया। तेंदुए एंव बाघ के हमले में घायल या मृत लोगों के परिवारजनों से संवेदना प्रकट किया । विगत माहों में तेंदुए के रेस्क्यू में सहयोग करने वाले ग्रामीणों की सराहना किया। कार्यशाला में ग्राम प्रधान बोझिया श्री शिवसागर, ग्राम प्रधान मंझाव श्री कुबेर, ग्राम प्रधान सेमरी घटही श्री संतोष श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान लालबोझा श्री मनोज तिवारी , ग्राम प्रधान मधवापुर श्री राजेश कुमार सैनी , ग्राम प्रधान हरखपुर श्री नबी अहमद के साथ इको विकास समिति अध्यक्ष गोनाहना श्रीमती सुशीला देवी, अध्यक्ष मंझाव श्री शिव शंकर , महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती मुन्नी देवी , श्रीमती खुशबू आदि ग्राम बेझा, उर्रा, मंझारा, लालपुर चंदाझार, कण्डा, मोतीपुर,ऐन्चुवा, धर्मापुर , जलिहा , कठौतिया आदि के ग्रामीण उपस्थित रहे। क्षेत्रीय वनाधिकारी धर्मापुर श्री ए पी  सिंह , क्षेत्रीय वनाधिकारी मोतीपुर श्री महेंद्र मौर्या , वन दरोगा श्री इसरार अहमद , वन दरोगा श्री शरीफ अहमद, वन रक्षक श्री बब्बन प्रसाद , श्री अकील, श्री रामनरेश के साथ डब्लू डब्लू एफ के सहायक परियोजना अधिकारी कंधई लाल एंव फील्ड सहायक मंसूर अली एंव सरदीप उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत