मास्टर ट्रेनर देंगे विभाग को नई दिशा
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) पयागपुर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पायगपुर में ब्लाक के एक - एक एआरपी त्तथा एक-एक आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, एवं एक-एक कार्यकत्री को सम्बन्धित ब्लाक का मास्टर ट्रेनर बनाया गया है, प्रशिक्षण की सम्पूर्ण जिम्मेदारी एआरपी को दी गई है ,अब सभी ब्लाकों की आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रशिक्षित होंगी, जो नए शैर से बच्चों को केंद्र से जड़ेंगी।
यह प्रशिक्षण 16 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक डायट पयगपुर में डायट प्राचार्य उदय राज, बीएसए दिनेश कुमार यादव , डीपीओ जी डी यादव की देखरेख सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण को डायट प्रवक्ता गुलशन, सीडीपीओ विमल कुमार सिंह, सुरेंद्र, शिव शरण, ममता तिवारी, एसआरजी सुधीर मेहरोत्रा आदि प्रशिक्षको ने प्रशिक्षण दिया l इस प्रशिक्षण में एआरपी राजेश कुमार मिश्र, अरुण पांडेय, विजय सरोज, असलम, सगीर, चंद्रेश पांडेय, विशेषश्वर सिंह, बृजेश, सत्य प्रकाश, कल्पना मिश्रा, कार्यकत्री अंजनी मिश्र , नीतू, शिवकुमारी, माला , आशा सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त किया l