कोरोना संक्रमित मरीज को ईसीएमओ सपोर्ट के साथ नेपाल से लाया गया दिल्ली, बची जान
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडेय नई दिल्ली ) ईसीएमओ मरीजों के इलाज में लगातार प्रगति देखने को मिल रही है। मेकेनिकल वेंटिलेटर और लाइफ सपोर्ट ईसीएमओ मशीन की मदद से साकेत स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने नेपाल के 37 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज की जान बचाई गई। मरीज को इलाज के लिए दिल्ली ले जाना जरूरी था इसलिए उसे नेपाल से एयरलिफ्ट किया गया। मरीज, अभिषेक कुमार अग्रवाल की रिपोर्ट में एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम का पता चला, जिसके बाद डॉक्टरों की एक टीम एयरक्राफ्ट की मदद से काठमांडू आयी और उसे तुरंत वीवी ईसीएमओ सपोर्ट पर रखा गया।
डॉक्टर कृषण ने जानकारी देते हुए बताया कि, “ईसीएमओ मशीन मरीज की जान तो बचा सकता है लेकिन बीमारी का इलाज नहीं कर सकता है। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हमारे इलाज की मदद से न सिर्फ मरीज को ईसीएमओ से जल्दी छुटकारा मिला बल्कि वह तेजी से रिकवर भी कर रहा है। मशीन केवल मरीज को सपोर्ट प्रदान करता है जबकी हेल्थकेयर टीम बीमारी का इलाज करती है। मरीज की हालत देखकर हमें लगा नहीं था कि वह इतनी जल्दी रिकवर करेगा, बावजूद इसके हमने इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी।