संदेश

दिसंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

साहिबाबाद आर्थला के पाल रोड घर में रखे सलेंडर में लगी भीषण आग

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( पवन पाल गजियाबाद ) थाना साहिबाबाद के आर्थला के पाल रोड घर में रखे सलेंडर में लगी भीषण आग मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी भारी मस्कत के बाद आग पर पाया काबू गया। जिस घर में आग लगी उस घर में गोपाल नाम का किराएदार रहता है आग घर के कमरे में रखे सिलेंडर में लगी व घर में रखा सभी समान हुआ राख।

भाजयुमों बहराईच लोगों को सुनवायेगा मन की बात का कार्यक्रम

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) भाजयुमो बहराइच करेगा जनपद के प्रत्येक मंडल पर माननीय प्रधानमंत्री के "मन की बात" कार्यक्रम के सुनने का आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रधेय  अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिनाँक 25, 26, 27 दिसम्बर (3 दिनों तक) सुशासन दिवस के रूप में  मनाया जा रहा है।  भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल  ने बताया कि इन तीन दिवस तक सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता स्वर्गीय अटल जी की जयंती पर अपनी पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "मन की बात" का इस वर्ष का आखरी  कार्यक्रम  कल दिनाँक 27 दिसम्बर 2020 आयोजित  होगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रदेश के प्रत्येक जनपद के प्रत्येक मंडल पर युवा मोर्चा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण को सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा आम जनमानस के मध्य बैठकर सुनने का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में भाजयुमो बहराइच के जिला अध्यक्ष बृजेश पाण्डेय ने बताया कि युवा मोर्चा जनपद के सभी 33 मंडल प

"सोशल एक्शन फाउंडेशन ट्रस्ट" अगली पीढ़ी के लिये प्रेरणा दायक :- जी एल अग्रवाल

चित्र
 मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) वैसे तो देश में हजारों ट्रस्ट काम कर रहे है लेकिन समाज हित मे निस्वार्थ भाव से काम करने वाले ट्रस्ट आज भी बहुत कम है। "सोशल एक्शन फाउंडेशन" एक ऐसा ही एक ट्रस्ट है जो लगभग 20 सालो से निस्वार्थ भाव से समाजसेवा करता चला आ रहा है। ट्रस्ट के संस्थापक गिरधारी लाल अग्रवाल ने बताया हमारा ट्रस्ट गैर लाभ, गैर सरकारी संगठन के तहत काम करता है हमारा उद्देश्य आत्मशासन, आत्मनिर्भर, और समृद्ध के साथ शैक्षिक रूप, सामाजिक, सांस्कृतिक व पर्यावरण की दृष्टि से अगली पीढ़ी के लिए प्रेरणा देना है।  हम समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता, अनुभवी शोधकर्ता, विद्वानों, शिक्षाविदों से विभिन्न क्षेत्रों और विषयों पर हमारी वास्तविक और ईमानदार प्रयासों के साथ युग्मित व्यावसायिक नैतिकता और आधारित दृष्टिकोण मार्ग प्रशस्त करने का कार्य करते है। उन्होंने बताया अमेरिका हमारे स्वीकृति कार्यक्रमों पर काम कर रहा है हम उत्तरी भारत में विशेष रूप में दिल्ली एनसीआर में पिछले 20 साल से अनेको कार्यक्रम करते आ रहे है। विभिन्न पीढ़ी और कौशल विकास कार्यक्रम के लिए उत्थान बेसहारा गरीब महिलाओं को

कल्याण पुरी मंडल वासियों ने सुना प्रधानमंत्री का उद्बोधन

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडेय दिल्ली ) दिल्ली के कल्याण पुरी स्थित जलेबी चौक पर मंडल वासियों ने भारी संख्या में उपस्थित हो कर एल ई डी पर प्रधान मंत्री का उद्बोधन सुना।  निवर्तमान उप महापौर एवं विधान सभा प्रत्यासी कल्याण पुरी राज कुमार डिल्लो तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लगभग पांच सौ से अधिक की संख्या में लोग उपस्थित रहे तथा प्रधान मंत्री का उद्बोधन सुना। प्रधानमंत्री द्वारा पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म दिवस के अवसर पर किसान सम्मान निधि के अठारह हजार करोड़ रुपये नौ हजार करोड़ किसानों के खाते में भेजे गये। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंदोलन कर रहे किसानों को कहा कि सरकार खुले मन से किसानों से वार्ता के लिए तैयार है परंतु बात चीत तर्क संगत तथ्यों एवं मुद्दों पर आधारित होगी।  इस औसर पर राजकुमार ढिल्लो निवर्तमान उप महापौर एवं विधानसभा प्रत्याशी , विजेंद्र धामा , राजेंद्र धवन मंडल अध्यक्ष , डॉ विनोद बछेती जिला अध्यक्ष , करण चौधरी जिला महामंत्री, रंजीत कश्यप पूर्व विधायक, लता गुप्ता पूर्व  निगम पार्ष

कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में पी आर टी सदस्यों/बाघ मित्रों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला

चित्र
 मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी ) कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग एंव विश्व प्रकृति निधि -भारत (डब्लू डब्लू एफ) के संयुक्त आयोजन में मुर्तिहा रेंज के ग्राम बोझिया के एकलव्य विद्यालय में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख़्य अतिथि प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट यशवंत रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डब्लू डब्लू एफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी श्री दबीर हसन ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से विगत वर्षों में मानव वन्य जीव संघर्ष के बढ़ते हुए स्वरूप को बताया एंव बताया कि विगत माहों में  इस क्षेत्र में तेंदुओं के रेस्क्यू एंव घटनाओं को बताया, इस मानव वन्य जीव संघर्ष प्रबंधन में ग्रामीणों की समुचित भागीदारी हेतु पी आर टी टीम के अंतर्गत बाघ मित्रों के चयन हेतु बताया जिससे कि तेंदुआ प्रभावित क्षेत्रों में जानवरों की ट्रेकिंग, मोनिटरिंग तथा रेस्क्यू में ग्रामीणों का सहयोग मिल सके।  हसन ने प्रार्थमिक प्रतिक्रिया दल (पी आर टी ) के गठन का  स्वरूप बताया कि कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत 35 ग्राम सभा तेंदुआ प्रभावित ग्राम सभा के रूप में चिन्हित किया गया है जिसमे ग्राम पंचायत के आधार पर पूरे प्रभाग में 5 पी

सुशासन दिवस व क्रिसमस पर पीएम ने 6 राज्यों के किसानों को किया सम्बोधित, बिशेश्वर गंज में उमड़ा जनसैलाब

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी ) बिशेश्वरगंज भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए जनपद बहराइच के विकासखंड बिशेश्वरगंज के जूनियर हाईस्कूल परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों के नाम संबोधन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि में ब्लाक प्रमुख बीनाराज मिश्रा व ब्लाक संयोजक पवन तिवारी मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख व संचालन मण्डल अध्यक्ष धनुही राजकुमार शुक्ला ने की । प्रधानमंत्री मोदी ने अनवरत 2 घंटे किसानों से व उनके हित मे सम्बोधित किया । बता दे कि कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर दिल्ली की तमाम सीमाओं पर किसान पिछले 28 दिनों से डटे हुए हैं और आंदोलन कर रहे हैं. सरकार किसानों को मनाने के हर संभव प्रयास कर चुकी है. तमाम मुद्दों को लेकर बातचीत के कई दौर हो चुके हैं । किसानों से बातचीत के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे आए उन्होंने क्रिसमस के दिन देश के 6 अलग-अलग राज्यों के किसानों को संबोधित किया। खास बात ये है कि सुशासन दिवस व क्रिसमस के मौके पर प्रधानमंत्री देश के

पशु अस्पतालो की हालत दयनीय "झोलाछाप डाक्टरों के हवाले हैं बेजुबान"

चित्र
"टीकाकरण को लेकर गर्भाथान तक कदम कदम पर चुनौती" मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी ) नवाबगंज /बहराइच :- विकास खण्ड नवाबगंज क्षेत्रों में स्थित सरकारी पशु अस्पतालों की हालत दिन प्रतिदिन  दयनीय होती जा रही है। जिसके कारण क्षेत्र मे बेजुबान पशुओं की स्थिति दयनीय बनी हुई है। विकास खण्ड नवाबगंज के अधिकतर पशु अस्पताल खुलते ही नहीं हैं। और जो खुलते भी हैं वह भी समय से नहीं खुलते। ऐसी स्थिति में पशुपालकों को बीमार पशुओं का इलाज कराना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। बीमार पशुओं के इलाज के लिए पशुपालक झोलाछाप डॉक्टरों पर ही निर्भर हैं। जिससे झोलाछाप डॉक्टर पशुपालकों से मोटी रकम तो वसूल करते ही हैं।साथ ही बेजुबान पशुओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। पशु विभाग खुद की संवेदनहीनता के चलते जहां इलाज करने में अस्मर्थ हैं। वही पशुओं के जान के साथ खेलने वाले झोलाछाप डॉक्टरों पर अंकुश लगा पाने में भी विफल हैं। सूत्रो के अनुसार विकास खंड नवाबगंज में पशुओं का इलाज कराना टेढ़ी खीर साबित हो गया हैं। सरकारी पशु चिकित्सालय मात्र दिखावा साबित हो रहे है। बेजुबान पशुओं को लगने वाले टीके वास्तविकता में ना लगकर मात्र

भाजपा नेता रामकुमार के नेतृत्व हुआ भव्य आयोजन

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) कर्नाटक बैंगलूर में डिस्ट्रिक्ट के हुलिमंगल ग्राम पंचायत चुनाव के अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एच ए रामकुमार के नेतृत्व में हजारों की संख्या में नेताओ व कार्यकर्ताओ ने पहुँच कर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर बीजेपी नेता रामकुमार ने ग्राम पंचायत चुनाव के समर्थन के लिये लोगो से वोट देने की अपील इस मौके पर भाजपा पार्टी के किरन रवि कुमार , एच ए श्रीनिवास, गणेश रेड्डी पूर्व मेंबर, मुरली रेड्डी, मुरलीधर, श्याम राव, अमरा नारायना रेड्डी, मंजूनाथ रेड्डी, प्रभाकर, रमेश रेड्डी, शंकरप्पा, मलेश, एच आर राजू, महादेव, सुरेश, किराना रवि के आर, चंद्रिका, जयंत, पर्वथी , प्रेमा, मंजुला, सुष्मिता, शिल्पा, नल्लम्मा, नागराज, वरदाराज व रतन, सहित हजारों की संख्या में लोगो ने पहुँचकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

काशी पहुँची दीपा मलिक़..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पाण्डे दिल्ली ) पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी एवं पूर्व भारतीय कप्तान पद्मश्री अजीत वाडेकर जी की स्मृति में आयोजित *अटल-अजीत मेमोरियल ट्रॉफी T-20 नेशनल दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता* में भाग लेने के लिए अंतरराष्ट्रीय एथलीट और खेल रत्न व अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित पद्मश्री दीपा मलिक़ आज शाम बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुँची।  हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ संजय चौरसिया, महासचिव डॉ उत्तम ओझा, संयोजक सुमित सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ मनोज तिवारी जी ने उनका स्वागत किया । अपने स्वागत से  प्रफुल्लित दीपा मलिक जी ने कहा कि वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिव्यांगों के लिए जो कार्य किया जा रहा है वह कार्य अनुकरणीय है। उसी श्रृंखला में दिव्यांगों का उत्साहवर्धन और मनोबल बढ़ाने के लिए काशी आई हुँ। काशी आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, वाराणसी काफी बदला सा लग रहा है। आज की काशी में नई काशी का जो आनंद आ रहा है उसे मैं व्यक्त नहीं कर सकती। ज्ञात हो कि दीपा मलिक 2 दिन वाराणसी में रहेंगी तथा वह बाबा विश

करोड़ो रुपये की धोखाधड़ी करने वाला गिरोह गिरफ्तार "साइबर सेल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) दिल्ली पुलिस और डीसीपी / साउथ वेस्ट के ट्विटर हैंडल पर मिली शिकायत के अनुसार एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए, साइबर सेल की एक टीम ने साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट से 07 आरोपी  को किया गिरफ्तार। जिन्होंने दुबई से संचालित दो मास्टरमाइंडों के साथ मिलकर एक एपीपी, लव लाइक ऐप व डोमिन टास्क 4. इन साइड के माध्यम से सैकड़ों लोगों को धोखा दिया यह ऐप मल्टी-लेवल मार्केटिंग और लोगों को LOVE LIKE APP के माध्यम से सदस्य बनाने और फिर अधिक से अधिक सदस्य बनाने के लिए काम कर रहा था। ये अब तक 10 करोड़ से अधिक राशि ले  मार्केट से उठा चुके है।

हत्या की साजिश कर रहे आरोपी गिरफ्तार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) साऊथ वेस्ट पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार डी ब्लॉक के पीछे कुसुमपुर पहाड़ी के वन क्षेत्र की दीवार के पास चार व्यक्ति एक किशन चपटी की हत्या की योजना बना रहे थे जो हाल ही में जेल से पैरोल पर बाहर आया हुआ था। एस आई अशोक को मिली जानकारी के अनुसार व वरिष्ठ अधिकारियों की आज्ञानुसार एक टीम गठित की गई। जिसमें एसआई अशोक, एएसआई कौशल, एचसी प्रदीप, संपत, मुकेश, सुशील, विजयपाल, रामकिशन और सुंदर का गठन गया। रविशंकर, एसएचओ / वसंत विहार और श्री के पर्यवेक्षण पर। राकेश दीक्षित, एसीपी / वसंत विहार ने मौके पर छापा मारा। छापेमारी दल को देखते ही, सभी चार आरोपी व्यक्तियों ने अलग-अलग दिशाओं में भागने की कोशिश की। एसआई अशोक, सीटी। संपत, सीटी। मुकेश और सीटी रामकिशन ने उन दो आरोपी व्यक्तियों का पीछा किया, जिनके हाथ में देसी कट्टा पिस्तौल मौजूद था। आरोपी व्यक्तियों ने पीछे मुड़कर पुलिस टीम पर एक-एक राउंड फायरिंग की अपने जीवन की परवाह न किए बिना पुलिस टीम ने उनका पीछा करना जारी रखा और हाथापाई के बाद उन्हें काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान कमल एस / ओ राकेश और किशोर एस / ओ रोहत

साई मंदिर बनाना ही मेरा परम उद्देश्य :- श्रीनिवास

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) जहाँ आज हिंदुस्तान में साई बाबा की बढ़ती लोकप्रियता व श्रद्धा के चलते भक्तों द्वारा बहुत तेजी से साई मंदिर बनाये जा रहे है वही दूसरी बैंगलोर के थिरूपल्या गांव स्थित "थिरुपल्या शिरडी साई चैरिटेबल ट्रस्ट" के अध्यक्ष एच.ए श्रीनिवास ने साई मंदिर बनाने का बीड़ा उठाया। मैट्रो मत संवाददाता से हुई बातचीत में उन्होंने बताया साई मंदिर बनाना मेरा सपना है हालांकि कुछ साल पहले मैं बाबा के बारे में ज्यादा कुछ नही जानता था लेकिन मेरा एक करीबी मित्र मुझे शिरडी साई  लेकर गया जहाँ जाकर मैने अलौकिक साई बाबा के दर्शन किये व मुझे लगा जैसे सब कुछ यही है बस तभी से मैने ठान लिया कि मैं भी अपने थिरूपल्या गांव मे साई बाबा का मंदिर स्थापित कर लोगो का उद्धार करूँगा।  उन्होंने बताया बाबा की कृपा से व परिवार एवं कुछ करीबी मित्रों के सहयोग से मैने अपनी लगभग 4000sqft जमीन पर मंदिर का काम शुरू करा दिया है लेकिन अभी फिलहाल पैसे की परेशानी के चलते काम रुक गया है। अब सब मैने बाबा पर छोड़ दिया है अगर कोई संस्था, कंपनी या कोई व्यक्ति व्यतिगत रूप से मंदिर निर्माण के लिये सहयोग रा

सैक्स वर्कर की मासूम बेटी को दिल्ली पुलिस के DCP ने पढ़ाई के लिए भेजा कॉन्वेंट

चित्र
मैट्रो मत न्यूज नई दिल्ली :- सेन्ट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस द्वारा दिल्ली के जीबी रोड रेड लाइट एरिया में रहने वाली एक सैक्स वर्कर की पांच साल की बेटी को एक ऐसी जिंदगी देने का प्रयास किया है जो उसको सुनहरे भविष्य की तरफ ले जाएगी। सैक्स वर्कर की मासूम बेटी को DCP ने पढ़ाई के लिए भेजा कॉन्वेंट। मामला दिल्ली का रेड लाइट एरिया जीबी रोड का है जहाँ तकरीबन 30 से अधिक कोठो पर 2000 से ज्यादा सैक्स वर्कर्स रहती हैं। इनका जीवन गुजारने का एक मात्र सहारा देह व्यापार  है। इस देह व्यापार के दलदल में फंसी इन महिलाओं को निन्दित जीवन से उभारने के लिए जिला उपायुक्त हर संभव कोशिश में लगे रहते हैं। इस बदनाम बस्ती जीबी रोड में आज से 10 वर्ष पहले एक महिला जिस्म फरोशी के दलदल में फंस गई थी।  उसकी पांच साल की बेटी उसके साथ उसी  गंदे माहौल में पल रही थी। अपने नारकीय जीवन से दूर रखने के लिए उस सैक्स वर्कर ने साहस दिखाया। उसने इस गन्दगी से अपनी 5 साल की बेटी को दूर रखने के लिए दिल्ली पुलिस से गुहार लगाई । महिला को डर था की उसकी मासूम बच्ची के दिमाग में इस बुरे माहौल का असर पड़ेगा और उसका जीवन उसके तबाह हो जायेगा।  वह चा

अटल-अजीत मेमोरियल नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पाण्डे दिल्ली ) गत 3 वर्षों से वाराणसी में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई एवं पद्मश्री भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर जी की स्मृति में दिव्यांगों की की *अटल-अजीत मेमोरियल नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट* वाराणसी में आयोजित की जाती है, इस वर्ष भी वाराणसी में 25 दिसंबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एमपी थिएटर ग्राउंड में उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जाएगी। इस संबंध में काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित एमपी थिएटर ग्राउंड में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ संजय चौरसिया जी ने बताया कि यह ट्रॉफी भारत की सबसे बड़ी दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में से एक है। इस वर्ष यह ट्राफी महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को समर्पित है। यह ट्राफी प्रत्येक वर्ष अटल जी के जयंती पर वाराणसी में आयोजित की जाती है। इस टूर्नामेंट में देश भर की सभी टीमें भागीदारी करती हैं । वर्तमान वर्ष में कोरोना की स्थिति को देखते हुए तथा आयोजन के संदर्भ में विचार विमर्श के बाद सिर्फ दो टीमों को ही आमंत्र

जनपद न्यायाधीश ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) बहराइच जनपद न्यायाधीश चन्द्रभान ने अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानन्जय सिंह, सीजेएम नवनीत कुमार भारती, सीएमओ डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव के साथ जिला कारागार बहराइच का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर कारागार प्रशासन द्वारा बन्दियों को मुहैय्या करायी जा रही सुविधाओं व कारागार की साफ-सफाई आदि का जायजा लिया।  जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान उच्चाधिकारियों ने महिला एवं बाल बैरक, बैरक संख्या 10 ए,बी व सी, कारागार अस्पताल सहित अन्य बैरकों का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान कारागार की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गयी। इस अवसर पर जेल अधीक्षक ए.एन.त्रिपाठी, प्रभारी जेलर अखिलेश कुमार, कारागार के चिकित्सक आभास अंकुर श्रीवास्तव व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

वेब पर रिलीज हुई भोजपुरी फ़िल्म "डीजे" को करीब एक लाख लोगों ने देखा

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) धनराज इक्का और एकलव्य साहनी के डायरेक्शन निर्देशन में बनी फिल्म डीजे वेव पर रिलीज हो चुकी है । इस भोजपुरी फ़िल्म को लगभग एक लाख लोगों ने देखा व सराहा। फ़िल्म में अभिनय कर रहे जनपद बहराइच के विकासखंड बिशेश्वरगंज अंतर्गत धनुही निवासी दिवाकर मिश्र ने बताया कि इसकी ज्यादातर शूटिंग पड़ोस के जनपद बलरामपुर में हुई है, डीजे एक पारिवारिक फ़िल्म है इसलिए इसे ज्यादा से ज्यादा लोग पसंद कर रहे है, डायरेक्टर धनराज एक्का व एकलव्य साहनी एक दूरदर्शी व व्यवहार कुशल व्यक्ति है और उन्हें प्रतिभा की खूब पहचान है जिससे स्थानीय लोगों को भी फ़िल्म में स्थान मिला, दिवाकर ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य नकछेद पासवान ने सभी को शुभकामनाएं दी। फ़िल्म में मुख्य रूप से धनराज इक्का, एकलव्य साहनी,पंकज,दीपक भाटिया,सीमा सिंह,अटल शर्मा,राजन शुक्ला, छोटू पाठक,दिवाकर मिश्र,जितेन्द्र, आदि कलाकार है ।

मंत्री ग्राम्य विकास ने किया सौगहना अस्थायी गो आश्रय स्थल का निरीक्षण

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) बहराइच प्रदेश के मा. मंत्री ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ ने प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के साथ विकास खण्ड फखरपुर के ग्राम सौगहना में मनरेगा योजनान्तर्गत निर्मित अस्थायी गो आश्रय स्थल एवं मनरेगा उद्यान वाटिका का निरीक्षण किया तथा गरीब, निराश्रित व अतिकुपोषित परिवार के 10 लोगों को गोवंशों का दान किया।  अस्थायी गो आश्रय स्थल पर पहुॅचकर दोनों मंत्रियों द्वारा सर्वप्रथम विधिवत गोपूजन कर  मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना के अन्तर्गत 05 तथा राज्य पोषण मिशन अन्तर्गत 05 कुल 10 गायों एवं प्रमाण-पत्रों का वितरण चयनित लाभार्थियों को किया। इसके पश्चात मंत्री द्वय ने अस्थायी गो आश्रय स्थल तथा परिसर में ही निर्मित मनरेगा उद्यान वाटिका का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। गौशाला में रह रहे पशुओं के लिए चारे-पानी तथा आवास इत्यादि के लिए की गयी व्यवस्थाओं पर मंत्री द्वय ने प्रसन्नता व्यक्त की। उद्यान वाटिका के निरीक्षण के दौरान ग्राम्य विकास मंत्री सिंह ने पी.डी. डी.आर.डी.ए

मास्टर ट्रेनर देंगे विभाग को नई दिशा

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) पयागपुर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पायगपुर में ब्लाक के एक - एक एआरपी त्तथा एक-एक आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, एवं एक-एक कार्यकत्री को सम्बन्धित ब्लाक का मास्टर ट्रेनर बनाया गया है, प्रशिक्षण की सम्पूर्ण जिम्मेदारी एआरपी को दी गई है ,अब सभी ब्लाकों की आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रशिक्षित होंगी, जो नए शैर से बच्चों को केंद्र से जड़ेंगी। यह प्रशिक्षण 16 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक डायट पयगपुर में डायट प्राचार्य उदय राज, बीएसए दिनेश कुमार यादव , डीपीओ जी डी यादव की देखरेख सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण को डायट प्रवक्ता गुलशन, सीडीपीओ विमल कुमार सिंह, सुरेंद्र, शिव शरण, ममता तिवारी, एसआरजी सुधीर मेहरोत्रा आदि प्रशिक्षको ने प्रशिक्षण दिया l इस प्रशिक्षण में एआरपी राजेश कुमार मिश्र, अरुण पांडेय, विजय सरोज, असलम, सगीर, चंद्रेश पांडेय, विशेषश्वर सिंह, बृजेश, सत्य प्रकाश, कल्पना मिश्रा, कार्यकत्री अंजनी मिश्र , नीतू, शिवकुमारी, माला , आशा सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त किया l

आर्य हैं हम आर्य व्रत राष्ट्र हमारा है :- दिवान चन्द आर्य

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( डी सी आर्य ) ॐ...आर्य हैं हम, आर्य व्रत राष्ट्र हमारा है। लोक कल्याणी हैं हम,  सबका कल्याण जीवन सन्देश हमारा है।। वसुदेव कुटुम्भकम के उद घोषक हैं हम, वसुन्धरा को स्वर्ग बनाना हमारी जीवन धारा है।। सत्य मार्ग के पथिक हैं हम, सत्य हमे जीवन से भी प्यारा है।। आवागमन की इस दुनिया के एक राही हैं हम, मानवता रहे अमर ये हमारी विचारधारा है।। परमार्थ जीवन का धेय्य के संदेशवाहक है हम, स्वार्थ मिटाके प्रेम फैलायें यही धर्म हमारा है।।  माता पिता के त्याग की मूर्त हैं हम, उन्हें जीवित देवी देवता मान, उनकी सेवा ही परम धर्म हमारा है।। भारत माँ के लाल हैं हम, इसकी आन, बान और शान के लिये सर्वस्व त्याग, यह हमें प्राणो से भी प्यारा है।। धरती माता की संतान हैं हम, स्वाभिमान, स्वराष्ट्र रक्षा सहित विश्वशान्ति स्थापना लक्ष्य हमारा है।। आर्य हैं हम आर्य व्रत राष्ट्र हमारा है। लोक कल्याणी हैं हम, सबका कल्याण ही जीवन सन्देश हमारा है।। लेखक :- दिवान चन्द आर्य ( पूर्व निदेशक वित्त ) -भारतीय रेल वित्त निगम भारत सरकार-

आंगनबाड़ी में होगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा..

चित्र
( मैट्रो मत न्यूज अमित पाठक बहराइच ) पयागपुर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर के प्रशिक्षण हाल में चल रहे प्रशिक्षण का  डायट प्राचार्य उदय राज , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव, एवं डीपीओ जीडी यादव के नेतृत्व में आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण शाला पूर्व शिक्षा आंगनबाडी से प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने के लिए तैयार किये जाने हेतु मास्टर ट्रेनरो को प्रशिक्षित  किया जा रहा है। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण हेतु प्रत्येक ब्लाक के एक - एक एआरपी अपने ब्लाक के प्रशिक्षण प्रभारी होंगे तथा सुपरवाईज्रर एवं एक - एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने - अपने ब्लाक के प्रशिक्षक होंगे, जिन्हें प्राथमिक विद्यालय के पूर्व आंगनबाड़ी कार्यकत्री को  अध्ययनरत बच्चों में गुणवत्तापूर्ण ईसीसीई संचालन हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा l इस प्रशिक्षण को डायट प्रवक्ता गुलशन, सीडीपीओ विमल कुमार सिंह, सुरेंद्र यादव   फूल कुमार ,शिव शरण सैनी, अनिता वर्मा, ममता तिवारी , सुषमा मुखर्जी प्रशिक्षण दे रहे हैं, प्रशिक्षण में राजेश कुमार मिश्र, अरुण कुमार पांडेय, अरविंद शर्मा, विजय सरोज , विशेश्वर सिंह, चन्द्रेश पांडेय

शिक्षा के पुजारी रहे शिक्षा के मंदिर से नदारद, कहीं रहा विद्यालय बन्द

चित्र
 ( बीईओ पयागपुर ने कठोर कार्यवाही करने का दिया आश्वाशन) ( मैट्रो मत न्यूज अमित पाठक बहराइच ) पयागपुर योगी सरकार के सख्त शासन के बावजूद भी परिषदीय विद्यालयों में ताले लटकने बन्द नहीं हो रहे , रही कही कसर शिक्षा के मंदिर में कार्यरत शिक्षा के पुजारी विद्यालय न आकर या देर से आकर पूरी कर दे रहे है अब सवाल यह उठता है कि अनियमितता बरतने वालों पर सरकार किस तरह से अंकुश लगाये जिससे यह लिखा जा सके कि गुरु साक्षात परमब्रह्म है जो प्राचीन युग से सिखाया जा रहा है।  प्रस्तुत है जनपद बहराइच के विकासखंड पयागपुर अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के स्याह सच की रिपोर्ट :- पूर्वाह्न 9 बजकर 42 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय बड़कागांव में ताला लगा मिला , वही दुबारा 10 बजकर 59 मिनट पर दोनो शिक्षामित्र ही मौजूद मिले । 9 बजकर 52 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय गोबरे बाग ग्राम पंचायत अमदापुर में सभी शिक्षक मौजूद रहे । 10 बजकर 07 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय अमदापुर में किरन सिंह मौजूद नहीं मिली, वही 11 बजकर 17 मिनट पर उपस्थित मिली ।10 बजकर 17 मिनट पर  प्राथमिक विद्यालय प्रहलादसिंह पुरवा में महेंद्र सिंह मौजूद मिले बाकी शिक्षक नदा

विधानसभा पयागपुर के विकास के लिए प्रतिबद्ध :- सुभाष त्रिपाठी

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच )  बिशेश्वरगंज विधानसभा क्षेत्र के इकौना-बिशेश्वरगंज सम्पर्क मार्ग के जीर्णोद्धार के लिए आई आर क्यू पी योजनान्तर्गत सतह सुधार कार्य का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी ने बिशेश्वरगंज के ग्राम पंचायत लक्खरामपुर के मुन्नासिंहपुरवा में किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी का भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय लोगों ने उत्साहपूर्वक माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं उन्होंने कहा विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण मरम्मत का कार्य तेजी से हो रहा है। उन्होंने ओ डी आर योजनान्तर्गत दस करोड़ छियत्तर लाख पच्चीस हजार की लागत से उक्त विकासकारी कार्य हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मण्डल अध्यक्ष धनुही राज कुमार शुक्ल ने किया। कार्यक्रम को विधानसभा संयोजक निशंक त्रिपाठी पूर्व ब्लाक प्रमुख व जिला उपाध्यक्ष सच्चिदानंद पाठक भाजयुमो

जिलाधिकारी ने किया सीएचसी रिसिया का औचक निरीक्षण

चित्र
  मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच )  बहराइच जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आई.ए.एस., नानपारा के सूरज पटेल आई.ए.एस., मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, डी.पी.एम. एन.एच.एम. सरजू खान व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसिया का औचक निरीक्षण कर अस्पताल भवन व परिसर की साफ-सफाई, चिकित्सालय की ओर से मरीज़ों व उनके तीमारदारों को उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं इत्यादि के बारे जानकारी प्राप्त की। परिसर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री कुमार ने नगर पंचायत रिसिया को निर्देश दिया कि सीएचसी को कस्बे से जोड़ने वाले मार्ग के चैड़ीकरण का कार्य शीघ्र कराया जाय। साथ ही चिकित्सालय में रिक्त पड़े स्थान पर यथाआवश्यक इण्टरलाकिंग, उद्यान तथा पौधरोपण का कार्य कराकर परिसर को सुन्दर बनाया जाय। हैण्डपम्प के पास जलभराव की समस्या के समाधान के लिए सोकपिट का भी निर्माण कराया जाय।  इसके पश्चात जिलाधिकारी ने चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए ओपीडी, लेबर रूम, सभी वार्डों, वैक्सीन वितरण कक्ष, इमरजेंसी वार्ड, किचेन, मुख्यमंत्री पोषण घर व औषधि वितरण कक्ष इत्या

उड़ीसा का भगवान जगन्नाथ मंदिर "जहाँ आज भी धड़कता है भगवान कृष्ण का ह्रदय"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज :- कहते है की भगवान् कृष्ण ने जब देह छोड़ा तो उनका अंतिम संस्कार किया गया , उनका सारा शरीर तो पांच तत्त्व में मिल गया लेकिन उनका हृदय बिलकुल सामान्य एक जिन्दा आदमी की तरह धड़क रहा था और वो बिलकुल सुरक्षित था , उनका हृदय आज तक सुरक्षित है जो भगवान् जगन्नाथ की काठ की मूर्ति के अंदर रहता है और उसी तरह धड़कता है , ये बात बहुत कम लोगो को पता है महाप्रभु का महा रहस्य। सोने की झाड़ू से होती है सफाई......महाप्रभु जगन्नाथ(श्री कृष्ण) को कलियुग का भगवान भी कहते है.... पुरी (उड़ीसा) में जग्गनाथ स्वामी अपनी बहन सुभद्रा और भाई बलराम के साथ निवास करते है... मगर रहस्य ऐसे है कि आजतक कोई न जान पाया। हर 12 साल में महाप्रभु की मूर्ती को बदला जाता है,उस समय पूरे पुरी शहर में ब्लैकआउट किया जाता है यानी पूरे शहर की लाइट बंद की जाती है। लाइट बंद होने के बाद मंदिर परिसर को crpf की सेना चारो तरफ से घेर लेती है...उस समय कोई भी मंदिर में नही जा सकता...मंदिर के अंदर घना अंधेरा रहता है...पुजारी की आँखों मे पट्टी बंधी होती है...पुजारी के हाथ मे दस्ताने होते है..वो पुरानी मूर्ती से "ब्रह्म पदार्थ&qu

पंडित आशीष वत्स का "क्षेत्रिय मंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश" बनाये जाने पर हुआ भव्य रोड शो ..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा ) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा पंडित आशीष वत्स को "क्षेत्रीय मंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश" बनाये जाने  पर उनके समर्थकों द्वारा भव्य रोड शो का आयोजन व फूल मालाओं के साथ स्वागत  किया गया जो ग्रेटर नोएडा से शिकारपुर लगभग दो सौ गाड़ियों के साथ निकाला गया। इस मौके पर गौतम बुद्ध नगर के खेड़ा धर्मपूरा के रहने वाले कृष्ण शर्मा ने फूल मालाओं के साथ पंडित आशीष वत्स का भव्य स्वागत किया इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगो ने काफिले में पहुंच कर काफिले की शोभा बढ़ाई।   काफिले के दौरान पंडित  आशीष वत्स ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं व शुभचिंतको का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।

बैगलोर में कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता रामकुमार ने बीजेपी का दामन थामा.

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली )  पिछले 20 सालों से बैंगलोर में कांग्रेस पार्टी को सेवा देने के बाद  कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता रामकुमार ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामा इस कार्यक्रम में नेता रामकुमार का फूल माला पहनाकर भाजपा नेताओं ने भव्य स्वागत किया।  इस मौके पर भारी संख्या में बीजेपी पार्टी के दिग्गज नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर रामकुमार ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया व भाजपा पार्टी को आने वाले विधानसभा चुनाव में भारी मतों से विजय दिलाने का विश्वास दिलाया।

हैवानो की हैवानियत से फिर शर्मसार हुई मानवता "पीड़िता हुई प्रग्नेंट केस दर्ज"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच )  बिशेश्वर गंज थाना क्षेत्र बिशेश्वरगंज अन्तर्गत दरिंदों ने सात महीने पूर्व रात को घर मे सो रही किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार किया जिससे वह प्रग्नेंट हो गई। पीड़िता ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके गांव के ही निवासी चिर्रे साई पुत्र अमीन साई व देवतादीन कश्यप पुत्र कुन्नीलाल कश्यप ने उसके घर मे घुसकर सामूहिक बलात्कार किया, तथा बोला कि यदि किसी को बताया तो जान से मार डालूंगा जिसके डर से पीड़िता ने पुलिस को सूचना नही दी।  परिवार वालों के अनुसार करीब सात माह बीत जाने के बाद दिनाँक 8/12/2020 को पीड़िता के पेट में दर्द होने पर इलाज के दौरान परिवार को उसके प्रग्नेंट होने की जानकारी मिली लोकलाज के डर से परिवार ने हुजूरपुर के कस्बा कुट्टी स्थित एक एएनएम के घर पर ही पीड़िता का इलाज कराया जहाँ उसने एक मृत बच्चे को जन्म दिया। कार्यवाहक थानाध्यक्ष एस आई बृज भान यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर उपरोक्त दरिंदों के विरुद्ध धारा 376D,452,506 तथा बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 3 व 4 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अगली कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

किसान संगठनों द्वारा प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन/धरना कार्यक्रम के दृष्टिगत नामित किये गये मजिस्ट्रेट

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी )  बहराइच किसान संगठनों द्वारा कृषि बिल के विरोध में 12 दिसम्बर 2020 को टोल प्लाज़ों सहित विभिन्न स्थानों पर प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन / धरना कार्यक्रम के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार द्वारा टोल प्लाज़ों पर तथा थानावार सेक्टर मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगायी गयी है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार टोल प्लाज़ा आसाम रोड कल्पीपारा पर उप जिला मजिस्ट्रेट सदर व पुलिस उपाधीक्षक नगर, देवलखा कैसरगंज पर उप जिला मजिस्ट्रेट कैसरगंज व पुलिस उपाधीक्षक कैसरगंज तथा टोल प्लाजा नानपारा पर उप जिला मजिस्ट्रेट नानपारा व पुलिस उपाधीक्षक नानपारा को तैनात किया गया है। इसी प्रकार थाना कोतवाली नगर के लिए ग्रा.अभि.वि. के अवर अभि. भैरव प्रसाद मिश्र व अजय कुमार वर्मा, कोतवाली देहात के लिए जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया व ग्रा.अभि.वि. के अवर अभि. मनोज कुमार वर्मा, दरगाह शरीफ के लिए ग्रा.अभि.वि. के अवर अभि. मोनू सोनी व लो.नि.वि. प्रा.ख. के अवर अभि. पंकज सिंह, रिसिया के लिए जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ व ग्रा.अभि.वि. के अवर अभि. विवेक कुमार वर्मा, रामगाॅव के लिए जिला प

बिशेश्वरगंज के हंसराम पुरवा में निकला अजगर, मचा हड़कंप 'आनन फानन में पहुँचे वन दरोगा'

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच )  बिशेश्वर गंज थाना क्षेत्र विशेश्वरगंज अंतर्गत हंसराम पुरवा कांधभारी गांव में शुक्रवार सुबह प्रधान राजेश पाण्डे के भुसैला में एक अजगर दिखाई पड़ने से अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने हिम्मत बांधकर अजगर को पकड़कर बोरे में बंद कर लिया।  लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बोरे में बंद अजगर को जंगल में छोड़ने के लिए ले गए। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। क्षेत्र के बन दरोगा विकास वर्मा ने बताया कि वन कर्मियों ने हंसराम पुरवा गांव में निकले अजगर को ताल बघेल के घने जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।

नही रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चोपड़ा मेंबर एआईसीसी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष नई दिल्ली

चित्र
  मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली )  संजय गांधी व आर के धवन के सबसे करीबी कहे जाने वाले कांग्रेस पार्टी में लगभग 50 सालो से सक्रिय नेता अशोक चोपड़ा का आज सुबह मैट्रो हॉस्पिटल & इंस्टीट्यूट लाजपत नगर दिल्ली में स्वर्गवास हो गया। इस मौके पर उनके अंतिम दर्शन करने के लिये भारी संख्या में पार्टी के नेता, कार्यकर्ता व शुभचिंतक उनके पन्त नगर स्थित निवास स्थान पर पहुंचे। वहा से उन्हें लोधी रोड स्थित श्मशान घाट ले जाया गया। बतादे 70 साल के अशोक चोपड़ा फेफड़ो में परेशानी के चलते काफी बीमार थे पिछले 20 दिनों से तबियत ज्यादा खराब होने के बाद परिवारजनों द्वारा उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया गया था। जहाँ उनका वीरवार 9.30 देहांत हो गया। उनके तीन बच्चे है 2 लड़की 1 लड़का अंकित चोपड़ा है। उठावनी शनिवार 12 तारिक 4 से 5 बजे बीच सनातन मंदिर पंतनगर मैं होगी। उनकी अंतिम विदाई में पूर्व अध्यक्ष डीपीसीसी के सुभाष चोपड़ा, अभिषेक दत्त उपाध्यक्ष डीपीसीसी, सुभाष मल्होत्रा, एडवोकेट दिनेश कुमार जिला अध्यक्ष, दीपक गुप्ता सचिव डीपीसीसी, सुनील चोपड़ा, राजेश चोपड़ा, ब्रह्म सिसोदिया, विजय जैन, भूषण त्यागी, रमेश

नये कृषि सुधार कानूनो से आयेगी किसानों के जीवन मे सम्रद्धि :- तोमर

चित्र
  मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली )  कृषि कानूनों पर जारी किसान आंदोलन के बीच केंद्र सरकार आक्रामक रुख अपनाए हुए है. केंद सरकार बार-बार इस बात पर जोर दे रही है कि लागू हुए इन नए कानूनों के बाद भी MSP यानी किसानों को उनके फसल पर मिलने वाले न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था जारी रहेगी।लेकिन किसानों का कहना है कि सरकार ने नए कानूनों में इसका कहीं जिक्र नहीं किया है. मंगलवार को कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने फिर एक बार फिर एमएसपी वाली बात दोहराई।  उन्होंने कृषि कानूनों की जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि 'नए कृषि सुधार कानूनों से आएगी किसानों के जीवन में समृद्धि ! विघटनकारी और अराजकतावादी ताकतों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रामक प्रचार से बचें. MSP और मंडियां भी जारी रहेगी और किसान अपनी फसल अपनी मर्जी से कहीं भी बेच सकेंगे। उन्होंने तीन कानूनों में से एक कानून- कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020 के तहत बताया है कि किसानों के फसल की खरीद एमएसपी पर पहले की तरह जारी रहेगी। मंडिया खत्म नहीं होंगी. उन्होंने बताया है कि नए कानूनों के तहत किस

एस एम सी सदस्यों ने कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई के नुकसान पर की चर्चा..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पाण्डे नई दिल्ली )  कोरोना काल में लगातार बंद चल रहे स्कूल तथा ऑनलाइन शिक्षा पर स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यों ने आज गोविन्द पूरी मैट्रो स्टेशन के नजदीक डी डी ए पार्क में बैठक कर ऑनलाइन चल रही पढ़ाई तथा बच्चों के पढ़ाई में उत्पन्न हो रहे व्यवधान पर गहन चिन्तन एवं विचार विमर्श किया गया। इस औसर पर कई स्कूलों के स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य सी एल त्रिपाठी, जगतार सिंह सिद्धू, राज कुमार गौतम, विजय कुमार कामत सुनील कुमार, ऊषा देवी , ममता सक्ससेना तथा समाजसेवी संजय सूद एवं वजीर अहमद आदि उपस्थित  रहे।  उपस्थित लोगों ने बातचीत के दौरान बताया की लगभग 25  प्रतिशत बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई में भाग नहीं ले पा रहे इसका मुख्य कारण अभिभावकों  का कोरोना काल में गावं पलायन कर जाना या स्मार्ट फोन न होने के कारण इन बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई  से वंचित रहना पड़ रहा है। जबकि स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं समाज सेवियों का लगातार स्कूलों के साथ पूर्ण सहयोग रहा है।  बैठक में उपस्थित सी एल त्रिपाठी ने अपने पिता जी के पुण्य तिथि के औसर पर अपने पिता जी द्वारा रचित गंगा खंड काव्य संकलन से गंगा महिमा पर छंद

"तेंदुआ मस्त प्रशासन त्रस्त" तेंदुए को पकड़ने में नाकाम गजियाबाद का वन विभाग

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अरुन चौधरी गजियाबाद )  दिल्ली से सटे गजियाबाद में तेंदुए के आने से लोगो मे ख़ौफ देखा जा रहा है जहाँ एक ओर प्रशासन की नाक के नीचे से तेंदुआ राजनगर से निकल कर मुरादनगर की ऑडिनेस फैक्ट्री में देखा गया वही वही दूसरी ओर प्रशासन की सारी कोशिशें नाकाम होती नजर आ रही है।  हालही में गाजियाबाद के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में तेंदुए द्वारा कुत्ते का शिकार किए जाने का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वन विभाग की टीम अब तक तेंदुए को पकड़ने में नाकाम रही है। इससे पहले ये किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे प्रशासन को तेंदुए को पकड़ने के लिये और सतर्कता बरतने की जरूर है।

बेटे ने लिवर दान कर बचाई पिता की जान

चित्र
मैट्रो मत न्यूज   ( नीरज पांडेय दिल्ली )  होशियारपुर  पंजाब के रहने वाले 62 वर्षीय एक किसान, रशपाल सिंह के बेटे ने अपना लिवर दान कर उनकी जान बचाई। जलंधर निवासी मरीज का फोर्टिस अस्पताल, गुरूग्राम में सफलतापूर्वक लिवर ट्रांसप्लान्ट किया गया। पिछले साल जलंधर के एक स्थानीय अस्पताल में मरीज में लिवर कैंसर का निदान हुआ। लेकिन हाल ही में उसकी तबियत बिगड़ने लगी। उल्टी के साथ खून आने लगा, जिसके बाद उसे फोर्टिस अस्पताल, गुरूग्राम में रेफर किया गया। गहन जांच के बाद पता चला कि मरीज को लिवर सिरोसिस और लिवर कैंसर है, जिसके लिए तुरंत लिवर ट्रांसप्लान्ट सर्जरी करना जरूरी था। ऐसा नहीं करने पर मरीज की जान जा सकती थी। मरीज का बेटा, जो विदेश में रहता है, उसने अपना लिवर दान करने का फैसला किया। लिविंग डोनर लिवर ट्रांसप्लान्टेशन (एलडीएलटी) एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें सर्जरी की मदद से खराब लिवर की जगह पर किसी जीवित व्यक्ति का स्वस्थ लिवर लगा दिया जाता है। एलडीएलटी लिवर के आख़िरी चरणों की सभी बीमारियों के लिए एक प्रसिद्ध इलाज है, जिसमें लिवर कैंसर भी शामिल है। दिल्ली एनसीआर स्थित फोर्टिस अस्पताल के एलटीपी एवं

मनोवैज्ञानिक परामर्श एचआईवी / एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की आधारशिला है :- डॉ मनोज कुमार तिवारी

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पाण्डे दिल्ली )  एचआईवी /एड्स एक विश्वव्यापी समस्या है जिससे विश्व के सभी देश चिंतित हैं। एचआईवी वायरस मानव शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करता है जब व्यक्ति का रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाता है तो उसे अनेक अवसरवादी संक्रमण हो जाता है इस स्थिति को एड्स कहते हैं। दुनिया में 38 मिलियन लोग एचआईवी संक्रमित हैं जिनमें से 25.4 मिलियन लोग ए आर टी ड्रग ले रहे हैं। अब तक एचआईवी / एड्स से 32.7 मिलियन लोगों की मृत्यु हो चुकी है। प्रतिवर्ष पूरी दुनिया में 1.7 मिलियन एचआईवी का नया संक्रमण होता है। दुनिया में कुल संक्रमित मरीजों में 18 मिलियन बच्चे हैं। भारतवर्ष में कुल एचआईवी संक्रमित मरीजों की संख्या 2.1 मिलियन है जिसमें से 880000 महिलाएं हैं तथा बच्चों की संख्या 145000 है।  भारतवर्ष में प्रतिवर्ष 75000 नए मरीज संक्रमित होते हैं। 2017 में भारतवर्ष में कुल 69000 मरीजों की मृत्यु हो गई। 2010 से 2019 के बीच एचआईवी संक्रमण की दर में 23% की कमी आई है। उत्तर प्रदेश में एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों  की संख्या लगभग डेढ़ लाख है। प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश में लगभग 9000 से अधिक ल

दिल्ली में कोरोना से 9000 से ज्यादा मौतो के जिम्मेदार केजरीवाल सरकार इस्तीफा दे :- गुरुचरण सिंह राजू

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली )  पुर्वी दिल्ली के कड़कड़ी मोड़ स्थित प्रीत विहार फ्लाईओवर पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी के निर्देशानुसार जिला कृष्णा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू के नेतृत्व में ज़िले के समस्त कार्यकर्ता, पदाधिकारयों, पूर्व विधायक एवं पूर्व निगम पार्षदों के साथ केजरीवाल और स्वास्थ मंत्री सतेन्द्र जैन के खिलाफ विशाल विऱोध प्रदर्शन एवं रैली  निकली गयी। इस अवसर पर जिसमें कोरोना के जनक केजरीवाल एवं स्वास्थ मंत्री सतेन्द्र जैन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। इस मौके पर राजू ने कहा कि हम दिल्ली की लगातार पंद्रह वषों तक मुख्यमंत्री रही शीला दीक्षित सरकार की तरह दिल्ली की शानदार दिल्ली चाहते हैं। कोरोना लाने वाली केजरीवाल सरकार इस्तीफा दें व पुनः चुनाव कराये।  ज़िले के मीडिया प्रभारी बी एन झा ने बताया कि इस प्रदर्शन में सभी कार्यकर्ता, पूर्व निगम पार्षद पूर्व विधायक जोश से ओत-प्रोत थे और जमकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।  

"विश्व दिव्यांग दिवस पर विशेष लेख" जन जागरूकता से दिव्यांगता में कमी लाई जा सकती है :- मनोज कुमार तिवारी

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पाण्डे दिल्ली )  आधुनिक समय में व्यक्ति प्राकृतिक तरीकों को छोड़कर भौतिक संसाधनों पर अधिक निर्भर होता जा रहा है वातावरण में प्रदूषण बढ़ने, खाद्यान्न में मिलावट एवं कृषि के क्षेत्र में अत्यधिक कीटनाशक, खाद एवं रसायनओं का प्रयोग करने से दिव्यांग बच्चों के जन्म दर में वृद्धि कर रहा है। भारतीय सांख्यिकी मंत्रालय के एक अनुमान (2018) के अनुसार भारत में 2.2 करोड़ दिव्यांगजन हैं, जिनमें से 70% लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं। टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंसेज (2019) के अनुसार भारत में 19 वर्ष से कम उम्र के 78 लाख बच्चे रहते हैं।  विश्व दिव्यांग दिवस हर वर्ष 3 दिसंबर को मनाया जाता है 1981 को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वर्ष दिव्यांग जनों हेतु घोषित किया गया था तथा 1983-1992 को "दिव्यांगजनों के संयुक्त राष्ट्र दशक" घोषित किया गया था। भारत में भी समय-समय पर दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ नियम- कानून एवं योजनाएं बनाई जाती रही हैं। इन सभी का उद्देश्य लोगों को दिव्यांगता के प्रति जागरूक करना है। *दिव्यांगता के प्रकार:-* दिव्यांगता अधिकार अधिनियम 2016 में

"128 वीं आर्य गोष्ठि संम्पन" वैदिक संस्कृति से ही नैतिक मूल्यों की स्थापना सम्भव :- डॉ कल्पना रस्तोगी

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पाण्डे )   गाज़ियाबाद आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "वैदिक संस्कृति में नैतिकता के मोती" विषय व राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन गूगल मीट पर किया गया। परिषद का कोरोना काल में 128 वाँ वेबिनार था। वैदिक विदुषी डॉ कल्पना रस्तोगी ने जोर देकर कहा कि वैदिक संस्कृति सर्वोत्तम है,इसके अनुसरण से ही नैतिक मूल्यों की रक्षा हो सकती है।उन्होंने कहा कि वैदिक संस्कृति में अनेकों महापुरुषों व आर्ष ग्रंथों के माध्यम से सद विचारों का प्रतिपादन होता रहता है जिससे नैतिकता बनी रहती है।आर्य समाज श्रेष्ठ लोगों का समूह है और श्रेष्ठता को नैतिकता की कसौटी पर खरा उतरना पड़ता है।वेद और आर्ष ग्रंथों के स्वाध्याय करने वाले व्यक्तियों का मन सर्वदा प्रफुल्लित रहता है और वे समाज व राष्ट्र के लिए समर्पित रहते है।नैतिकता की कमी से बच्चों में अशिष्टता पैदा हो रही है।बच्चों में अनैतिकता का एक कारण माता-पिता के पास समय का अभाव होना भी है।माता पिता वैदिक साहित्य का पठन पाठन करें और बच्चों में संस्कार का बीजारोपण करें तो बच्चों में नैतिकता का भाव बना रहेगा।केन्द्री

थोड़ा दुनियां से हटकर चल :- लेखक अजय चौरसिया

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अजय चौरसिया दिल्ली )                         कुछ करना है, तो डटकर चल, थोड़ा दुनियां से हटकर चल,  लीक पर तो सभी चल लेते है, कभी इतिहास को पलटकर चल,  बिना काम के मुकाम कैसा, बिना मेहनत के, दाम कैसा ? जब तक ना हाँसिल हो मंज़िल            तो राह में, राही आराम कैसा ?  अर्जुन सा निशाना रख मन में, ना कोई बहाना रख !  लक्ष्य सामने है, बस उसी पे अपना ठिकाना रख !!  सोच मत साकार कर, अपने कर्मो से प्यार कर ! मिलेगा तेरी मेहनत का फल, किसी ओर का ना इंतज़ार कर !!  जो चले थे अकेले उनके पीछे आज मेले है ... जो करते रहे इंतज़ार उनकी, जिंदगी में आज भी झमेले है।। अजय चौरसिया -अध्यक्ष- सनातन कृषि गोसेवा ट्रस्ट ( रजि. )