शिक्षा विभाग की भारी अनियमितता पर विफ़रे ए डी बेसिक..
( सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा ने किया कड़ा रुख अख्तियार, दिये निर्देश )
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) पयागपुर / बिशेश्वरगंज सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा विनय मोहन वन ने बताया कि जनपद बहराइच के विकास खण्ड विशेश्वरगंज व पयागपुर के विद्यालयों का निरीक्षण किया गया जो निम्नवत है।कम्पोजिट विघालय उधरना सरहदी, कम्पोजिट विघालय विशेश्वरगंज प्रथम, पी एस इन्द्रापुर, पी एस सुहेलवा, यू पी एस सुहेलवा, पी एस मुण्डेरवा ठकुराइन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि स.अ. विमर्श देवी वर्मा बिना किसी अवकाश के अनुपस्थिति रही है।
अधिकांश विधालयों के अध्यापकों को मिशन प्रेरणा के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है। विघालय उधरना सरहदी में किसी अध्यापकों को 3 माडूयल् की किताब नहीं मिली है । स्वेटर का वितरण शुरू हो गया है ।आन लाइन कराये जा रहे शिक्षण कार्य सन्तोष जनक नही पाया गया । शत-प्रतिशत शिक्षक द्वारा दीक्षा ऐप का प्रयोग नही किया जा रहा है । बीईओ विशेश्वरगंज को कायाकल्प अन्तर्गत कार्य पूर्ण कराने के साथ आनलाइन शिक्षण कार्य का अनुश्रवण करने के निर्देश दिए गए। उपर्युक्त तथ्यों से यह प्रतीत होता है कि ए डी बेसिक की सक्रियता से पुनः शिक्षा विभाग में हो रही अनियमितता फिर उजागर हुई और जिस पर विनय मोहन वन ने कड़ा रुख अख्तियार किया ।