कोरोना काल की इस महामारी में प्रशासन की लापरवाही से ई रिक्शा व ग्रामीण सेवा उड़ा रहे नियमों की धज्जियां :- बी एन झा
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की संख्या में प्रशासन की लापरवाही के चलते अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है कहना है समाजसेेवी बी एन झा का उन्होंने बताया लोग अभी भी इसको मजाक में ले रहे हैं। मज़ाक बनाने की इस कड़ी में ई-रिक्शा और ग्रामीण सेवा अव्वल दिखाई दे रहे हैं। जहाँ एक तरफ ई-रिक्शा पर पांच सवारी बैठाई जा रही हैं तो वही ग्रामीण सेवा में चौदह सवारियों को बैठकर प्रशासन की मौजूदगी में रोड पर भरते दिखाई देते हैं। जिस पर तत्काल कार्यवाही की आवयशकता है। नही तो आने वाले महीने दिल्लीवासियों के लिये बेहद दर्दनाक साबित हो सकते है।