विधुत व्यवस्था की बुरी स्थिति "विधुत विभाग की लापरवाही से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा लोगो ने लगाई मदद की गुहार"

मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक गोण्डा ) मामला ग्राम सभा विशवा गनेश मैं स्थित डिहवा मजरा का है यहा पर विधुत व्यवस्था की बहुत बुरी स्थिति को लेकर है। जहां एक तरफ सरकार आये दिन दावा करती आ रही है कि प्रदेश में विधुत व्यवस्था बहुत अच्छी है पर वहीं दूसरी ओर जिले के आला अधिकारी मौज मस्ती करते नजर आ रहे हैं व काम करने को कोई तैयार नही है।इस गांव में लगभग 20 सरकारी कनेक्शन होने के बावजूद भी आज तक कई साल में गांव के लोग 400 मीटर दूर से तार लटका कर लाने को मजबूर हैं आए दिन तार टूट कर गिरता है जिसमें कई बार आग लग गई है तार नजदीकी होने की वजह से बहुत परेशानीयो का सामना करना पड़ता है व अक्सर एक्सीडेंट हो जाता है यह मामला मुख्यालय स्थित गोंडा उतरौला मार्ग का है जो कि मुख्यालय हाईवे पर स्थित है इस मामले पर आवाज उठाने वाले गांव के निवासी बृजेश कुमार शुक्ला, राहुल, विवेक, शुभम, योगेश, रविंद्र शुक्ला, विजय भान शुक्ला, अवध विजय नंद के पांडे, आ राघव पांडे आदि ने कई बार शिकायत किया है लेकिन फिर भी आज तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई उन्होंने इस मामले पर जिलाधिकारी एवं सांसद कीर्ति वर्धन सिंह से निवेदन किया है की इस मामले की संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई किया जाए।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत