कोविड 19 महामारी के चलते गरीबों की हितेषी बनी योगी सरकार..

मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार गाज़ियाबाद ) जनपद गाजियाबाद में वर्तमान में अंतोदय कार्ड 8500 यूनिट 35440 पात्र गृहस्थी कार्ड 414138 यूनिट 1768579 कुल कार्ड 422638 यूनिट 1804019 प्रचलित है। अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 20 किलोग्राम गेहूं व 15 किलोग्राम चावल तथा पात्र गृहस्थी परिवारों को प्रति यूनिट 03 किलोग्राम गेहूं व 02 किलोग्राम चावल उपलब्ध कराया जा रहा है। गेहूं 02 रुपए एवं चावल 03 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से वितरण कराया जा रहा है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा माह अप्रैल 2020 से माह में दो चरणों में खाद्यान्न वितरण कराया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोई भूखा ना रहे इसलिए सभी को खाना मुहैया कराया गया। द्वितीय चरण में सभी कार्ड धारको को निशुल्क खाद्यान्न वितरण जिसमें प्रति यूनिट 05 किलोग्राम चावल व 01 किलो ग्राम चना प्रतिकार्ड माह जून तथा माह जुलाई से 03 किलोग्राम गेहूं व 02 किलोग्राम चावल व 01 किलोग्राम प्रति कार्ड चना का वितरण कराया जा रहा है। इसके अलावा प्रथम चरण में माह अप्रैल से माह जून तक समस्त अंत्योदय कार्ड धारक मनरेगा जॉब कार्ड होल्डर श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक नगर निकाय में पंजीकृत श्रमिक जिनके पात्र गृहस्थी के कार्ड बने है उनको निशुल्क खाद्यान्न गेहूं चावल एवं चने का वितरण कराया गया है।तथा शेष कार्ड धारको को निर्धारित मूल्य पर खाद्यान्न का वितरण कराया गया है।साथ ही प्रवासी/अवरुद्ध प्रवासी कुल 954 लाभार्थी को भी निशुल्क खाद्यान्न वितरण कराया जा रहा है। माह अप्रैल 2020 में आवंटन के सापेक्ष 90.04 प्रतिशत, माह मई में 96.84 प्रतिशत, माह जून में 96.04 प्रतिशत, माह जुलाई में 96.04 प्रतिशत एवं माह अगस्त 2020 में 90.03 प्रतिशत वितरण आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से कराया गया। राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम 2013 का प्रभावी कार्यान्वयन के अंतर्गत इस योजना में शामिल किए गए सभी कार्यो का प्रदर्शन विभागीय साइट FCS.UP.NIC.IN पर प्रदर्शित है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत