जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने एवं संक्रमित व्यक्तियों का प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज कराने के संदर्भ में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय निरंतर गंभीर

मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार गाज़ियाबाद ) जनपद गाज़ियाबाद मे जिलाधिकारी द्वारा 5 तारीख को अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान एस.आर.एम. कोविड सेन्टर L2 पर पहुंचकर किया गया स्थल निरीक्षण और संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक कड़े निर्देश। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाने तथा संक्रमित व्यक्तियों का निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराने के उद्देश्य से लगातार कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। जिलाधिकारी के द्वारा इस संदर्भ में प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निरंतर आदेश दिए जा रहे हैं ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय जी द्वारा इस श्रृंखला में आज मुरादनगर में एस.आर.एम. कोविड सेंटर L2 में पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया गया। जहां पर उन्होंने भर्ती सभी संक्रमित व्यक्तियों के संबंध में उपस्थित अधिकारियों से विस्तार परक रूप से जानकारी प्राप्त की गई। ज्ञातव्य हो कि संबंधित कोविड सेन्टर पर वर्तमान में 75 कोरोना मरीज भर्ती हैं जिनका वहां पर इलाज संभव कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मौके पर निर्देश देते हुए कहा कि सभी भर्ती मरीजों को प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराने के साथ-साथ निर्धारित समय पर नाश्ता खाना एवं अन्य सुविधाएं उन्हें प्रोटोकॉल के अनुरूप उपलब्ध कराएं ताकि सभी भर्ती संक्रमित मरीज शीघ्रता के साथ ठीक होकर अपने घर पहुंच सके। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर यह भी निर्देश दिए कि मानकों के अनुरूप नियमित रूप से साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। वहीं दूसरी ओर सभी मरीजों के बेड की चादर प्रतिदिन बदलने की कार्यवाही संबंधित अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके द्वारा नियमित रूप से कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों से नियमित रूप से फोन के माध्यम से किए जा रहे इलाज एवं मिल रही सुविधाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त की जाए। उन्होंने कहा कि यदि कहीं पर इलाज में लापरवाही एवं आदि व्यवस्थाओं में कमियां प्राप्त हो उसके संबंध में तत्काल उन्हें अवगत कराया जाए ताकि संबंधित अधिकारी के माध्यम से व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जा सके। जिला अधिकारी भ्रमण के दौरान जब इस सेंटर पर पहुंचे तो वहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों को खाना उपलब्ध कराया जा रहा था। जिलाधिकारी ने मौके पर खाने की गुणवत्ता सही पाई और नियमित रूप से इसी प्रकार पौष्टिक भोजन मरीजों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के भ्रमण के दौरान प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत