गोण्डा शहर में सनसनी युवक ने अपने ही परिवार पर किया तलवार से हमला 1 की मौत 4 घायल..

मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक गोंडा ) सरेआम गोंडा शहर में बड़ी वारदात सिरफिरे युवक ने जमकर मचाया तांडव अपने ही परिवार पर किया तलवार से हमला तलवार से भाभी को उतारा मौत के घाट मां व एक बच्चा गंभीर रूप से घायल बचाने आए पड़ोसी पर भी तलवार से हमला हमले में घायल 4 लोग अस्पताल में भर्ती दो की हालत बताई जा रही नाजुक हत्यारोपी सिरफिरा मौके से फरार।मौके पर एसपी, एएसपी और सीओ नगर और देहात थाने की फोर्स मौके पर पहुंची शहर के पॉश इलाके आवास विकास की घटना गोण्डा के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित पाश कालोनी आवास विकास प्रथम में शनिवार देर शाम एक युवक ने जघन्य वारदात को अंजाम दिया। युवक ने बांके से अपनी भाभी को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं युवक ने धारदार बांके से अपनी मां और दो भतीजों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद युवक फरार हो गया है। इसकी खबर मिलते ही एसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हैं। घायल बच्चों और महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक बच्चे और मां की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस वारदात से आवास विकास ही नहीं शहर में सनसनी फैल गई है। आरोपित युवक के भाई की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है। जानकारी के मुताबिक आवास विकास प्रथम में मकान नं. 517 में स्व. राममूर्ति यादव का परिवार रहता है। इनके बड़े पुत्र भानु प्रताप यादव और छोटे पुत्र पंकज यादव हैं। बड़े भाई भानु प्रताप की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक शाम 6.30 बजे छोटे भाई पंकज जो मानसिक रोगी है, वह बांके से उसकी पत्नी रेनू यादव को मारने लगा। उसे बचाने दौड़ी मां राजवंती देवी और दो बेटों आयुष 10 वर्ष और अनुभव 4 वर्ष पर भी बांके से वार किए। इस दौरान पत्नी रेनू की मौत हो गई जबकि घायल राजवंती और दोनों बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया।जहां दोनों का इलाज चल रहा है। राजवंती के सिर पर गंभीर चोट आई है और आयुष के दांए हाथ व अनुभव के मुंह पर चोट लगी है। बचाने आए पड़ोसी राजनाथ शुक्ला भी घायल हो गए हैं। एसपी आरके नैय्यर ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और फारेंसिक जांच कराई जा रही है। आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं। घायलों का समुचित इलाज कराया जा रहा है। इस वारदात से आवास विकास कालोनी समेत शहर में सनसनी फैली है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत