गाज़ियाबाद पुलिस द्वारा किया गया क्विक रिस्पांस स्कीम का ट्रायल..

मैट्रो मत न्यूज (अनिल सिंह गाज़ियाबाद ) जनपद गाज़ियाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के कुशल निर्देशन में जनपद में किसी भी असामान्य,आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए लूट, डकैती व अन्य जघन्य अपराध, आतंकी घटनाओं अन्य से बचाव व धरपकड़ हेतु क्विक रिस्पांस स्कीम का ट्रायल किया गया।इस टीम को चार चरणों में ए,बी,सी,डी में डिवाइड किया गया है इसके तहत अंतरराज्यीय व अंतर्जनपदीय सीमाओं के कुल 21प्वाइंट्स जैसे दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर यूपीगेट, तुलसी निकेतन, गाजियाबाद-बागपत बॉर्डर पर मंडोला आदि चेकिंग पॉइंट को चिन्हित किया गया है वहीं करीब 124 क्रिटिकल चेकिंग प्वाइंट्स और 140 पार्किंग चेकिंग पॉइंट जैसे मैट्रो, माॅल, रेल्वे पार्किंग आदि को चिन्हित किया गया है किसी भी असामान्य परिस्थिति में इन सभी चिन्हित किए गए प्वाइंट्स पर पुलिस टीम तत्काल पहुंचकर चेकिंग करेगी। उपरोक्त स्कीम में सभी लेपर्ड मोबाइल पीसी और यूपी 112 की वाहनों को भी शामिल किया गया है। उक्त स्कीम का ट्रायल गत रात्रि 12:00 से 1:00 तक जनपद के शहर व देहात क्षेत्र में किया गया जिसका निरीक्षण स्वयं एसएसपी द्वारा किया गया । एसएसपी द्वारा सभी संबंधित उच्चाधिकारियों ,थाना प्रभारियों को किसी भी इमरजेंसी के समय उक्त स्कीम को तत्काल प्रभाव से लागू करने हेतु निर्देशित किया गया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत