डीएम ने किया प्रोबेशन व सब रजिस्ट्रार सदर कार्यालय का औचक निरीक्षण

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) 03 सितम्बर सरकारी कार्यालयों में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से जिला अधिकारी शम्भु कुमार ने जिला प्रोबेशन अधिकारी व सब रजिस्ट्रार बहराइच सदर के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।सब रजिस्ट्रार कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कार्यालय के बाहर मौजूद लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन न किये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए सब रजिस्ट्रार सदर से स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों को कार्यालय में प्रवेश न दिया जाय बल्कि ऐसे गैर जिम्मेदार लोगों से नियमानुसार अर्थ दण्ड भी वसूल किया जाय। उन्होंने सब रजिस्ट्रार को यह भी निर्देश दिया कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन करते हुए लोगों को कार्यालय में प्रवेश दिया जाय। कार्यालय के बाहर भी ऐसी व्यवस्था की जाय कि लोग झुण्ड लगाकर एकत्र न होने पायें। कार्यालय के सभी अधिकारी/कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने पटल से सम्बन्धित कार्यों को सम्पादित करें। जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिया कि कार्यालय के सभी अधिकारी/कर्मचारी सेनिटाइजर का प्रयोग करने के उपरान्त ही कार्यालय में प्रवेश करें। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग किया जाय। श्री कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि कार्यालय आने वाले लोगों को कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के प्रोटोकाल का पालन करने के उपरान्त ही प्रवेश दिया जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, सब रजिस्ट्रार जगदम्बा शुक्ला व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत