भाजपा, सपा व कांग्रेस छोड़ "बहुजन समाज पार्टी" में शामिल हुए सर्व समाज के लोग

मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा ) नोएडा के सेक्टर 22 स्थित बसपा कार्यालय पर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए बहुजन समाज पार्टी के तत्वधान में बसपा में आस्था व विचारों से प्रेरित होकर बड़ी संख्या में अन्य पार्टियों से टूटकर एक बार फिर सर्व समाज के लोग बहुजन समाज पार्टी में सम्मिलित हुए। यह सदस्यता अभियान महानगर अध्यक्ष पंडित रवि शर्मा के बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय पर संपन्न हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष लखमी सिंह, महानगर अध्यक्ष पंडित रवि शर्मा, जिला सचिव ब्रह्मानंद, महानगर उपाध्यक्ष नरेश प्रधान, महानगर महासचिव संजीव, महानगर कोषाध्यक्ष शादाब खान, महानगर सचिव राणा मुखर्जी, महानगर सचिव राजकुमार गुर्जर, की मौजूदगी में बहुजन समाज पार्टी में सम्मिलित हुए। बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने वाले सदस्य सतीश कुमार (विश्व हिंदू महाशक्ति सह राष्ट्रीय सचिव), ठाकुर हरवीर (भाजपा), शिवप्रसाद( भाजपा ), एसपी डबराल (भाजपा), सुनील पुंडीर (भाजपा ), सुदर्शन गुप्ता (भाजपा), अंकित सक्सेना (भाजपा ),राम सिंह (भाजपा ),दिनेश अग्रवाल (भाजपा ),शशि भूषण (भाजपा), बाबा जी (भाजपा ),अमित त्यागी (भाजपा ),अक्षय कुमार (भाजपा), मनोज नौटियाल (भाजपा ),बसंत कुमार पांडे (भाजपा ),बलवंत सिंह बिष्ट (भाजपा), नौशाद (सपा), समीर आलम (सपा ), मंजर (सपा ), संजय कुमार (सपा), अंसारी (सपा), सुरेंद्र सिंह (कांग्रेस), परवेज अहमद (कांग्रेस), जमील ( कांग्रेस), शामिल हुए। इस मौके पर पंडित रवि शर्मा ने सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन करते धन्यवाद दिया उन्होंने बताया इस बार सभी लोग मिलकर सूबे में हो रही क्रांतिकारी गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने में पूरा सहयोग करेंगे व बहन जी के हाथों को एक बार फिर पुनः मजबूत करने में पूरा दिलों जान लगाकर मेहनत करेंगे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत