यूरिया खाद की किल्लत दिनों दिन बद से बदतर, इधर उधर भटकने को मजबुर किसान ब्लैक मार्केटिंग जोरो पर..

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) जनपद बहराइच के विशेश्वरगंज, पयागपुर, रिसिया सहित लगभग पूरे जनपद के किसान को यूरिया खाद न मिलनें से बड़े संकट का सामना करना पड़ रहा हैं। सरकार व सरकार के नुमाइंदे तो बहुत बड़े बड़े वादे कर रहे हैं पर जनपद के अधिकांश सरकारी व प्राइवेट खाद दुकानों में यूरिया खाद नदारद हैं। धान की फसल खड़ी है. यूरिया खाद की तत्काल जरूरत है लेकिन इसकी उपलब्धता ही नही है। दिन-दिन भर किसान अपने खेत छोड़, खाद की दुकान में लाइन लगाते है फिर भी खाद नसीब नहीं होती हैं । किसान परेशान है पर रोते हुए किसानों का आंसू पोछने वाला कोई नहीं हैं। मोदी सरकार किसानों की आय तो दुगनी करने की बड़े बड़े दावे करती हैं पर धरातल पर सब शून्य हैं। लोक प्रिय सरकार के जिले में 06 विधायक व एक मन्त्री होने के बावजूद भी अगर ऐसी समस्या खड़ी हुई हैं तो निसंकोच सिस्टम में जरूर कुछ लोचा चल रहा है खैर ये वही किसान हैं जिनकी मेहनत व परिश्रम का फल है कि देश को कभी अनाज की किल्लत नहीं हुई जिसका जीता जागता प्रमाण इस समय कोविड-19 के काल में दिख रहा है क्योंकि मार्च माह से आज तक सरकार ने फ्री राशन भी और कारोबारियों का कार्य व मजदूरों को कार्य जो मजदूरी करते थे वह भी नहीं मिला दूरदराज रहकर भी जो कुछ कमाया उसे आनन-फानन में लॉकडाउन के चलते परदेश अपने घर भागे लेकिन ऐसे भी समय में किसानों की मेहनत ही काम आयी। जब भी कोई चुनाव आता है तो देश के बड़े बड़े दिग्गज नेताओं का आना शुरू हो जाता है क्योंकि तब सारे शिकवे शिकायतें भूल कर तरफ दारी करना,उस समय बड़े बड़े वादे ये कर दूंगा वो कर दूंगा देख लेना आज तक आपको कोई ऐसा नेता मिला नहीं होगा। ये सब सत्ता में आने का चोचला है क्योंकि इसी प्रकार अब पुनः निरंकुश व अवसरवादी नेताओं को चुनकर विधान सभा व लोक सभा भेजेंगे तो समस्याओं का समाधान कभी नहीं होगा। और ऐसे ही किसानों की समस्याओं का ढेर लग जाएगा। देखते हैं कि बहराइच जिले के किसानों को कितने समय में राहत मिलती हैं या नहीं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत