राजदूतावास व स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र पारामारिबो, सूरीनाम एवं अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रिका "प्रवासी संसार" के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय ई-संगोष्ठी का हुआ आयोजन...

मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) भारत का राजदूतावास व स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र पारामारिबो, सूरीनाम एवं अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रिका "प्रवासी संसार" के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ई-संगोष्ठी (वेबिनार) सूरीनाम में बैठक गाना और चौताल पर विशद चर्चा हेतु सूर्य प्रसाद दीक्षित, प्रख्यात लोकविद की अध्यक्षता में, सूरीनाम की संसद के उपसभापति डॉ देव शर्मन (मुख्य अतिथि), श्रवण कुमार बद्ज्लाला (विशिष्ट अतिथि), सूरीनाम के राष्ट्रपति के नीति सलाहकार हरिकेश मीणा (विशिष्ट अतिथि), उप सचिव (हिंदी) विदेश मंत्रालय, भारत सरकार की गरिमामयी उपस्थिति में बीज वक्तव्य का अधिभार डॉ नरेन्द्र मोकम सिंह, भारतविद, सूरीनाम, डॉ राम बहादुर मिश्र,संस्कृतिविद, डॉ वनिता रामनाथ,भाषा एवं बैठक गाना विशेषज्ञ द्वारा निर्वहित किया गया।चर्चा व सुमधुर प्रस्तुतियों में सूरीनाम के बैठक गाना और चौताल कलाकार, नीलम मातादीन, जया पंचू, आदेश Vपंचू , स्टैनले मनोरथ, तेज प्रताप खेदु, सुख्यात लोकगीत विशेषज्ञ आद० विद्या विंदु सिंह व अवधी रचनाकार विनय विक्रम सिंह उपस्थित रहे, आयोजन का सफल मंच संचालन राकेश पाण्डेय , संपादक , प्रवासी संसार, भारत द्वारा किया गया। सूरीनाम की ओर से स्वागतकर्ता की भूमिका श्री शरद कुमार, निदेशक, स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र पारामारिबो सूरीनाम द्वारा निवर्हन की गयी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत