खबर का असर शिकायती पत्र व वायरल वीडियो के संबंध में एसडीएम पयागपुर ने जांच कराकर की कार्यवाही...

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) मैट्रो मत न्यूज की खबर का असर। मामला बहराइच जिले के थाना विशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम सभा जलालपुर के कोटेदार का है जहां महीनों पहले सौरभ पांडे निवासी पहुंच कट्टा द्वारा खाद्यान्न लेने जलालपुर कोटेदार निर्मला देवी के यहां गए हुए थे लेकिन कोटेदार व उनके लड़के के द्वारा की गई घट तौलि व अभद्रता कर राशन वापस गोदाम में पलटने के संबंध में वायरल वीडियो का है जहां महीनों बाद एसडीएम पयागपुर से वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी लेने के लिए फोन किया तो एसडीएम महोदय ने थोड़ी देर में पहुंच कर बताने को कहा और कुछ ही क्षण बाद फोन आता है की एसडीएम साहब ने आपका नंबर दिया है और कहा है कि इस नंबर पर कोटेदार जलालपुर पर हुई कार्यवाही के संबंध में बता दें यह जानकारी फोन पर प्राप्त की गई है वायरल वीडियो के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसडीएम पयागपुर द्वारा सिक्योरिटी जप्त करते हुए अर्थदंड देकर कोटेदार जलालपुर निर्मला देवी को अंतिम चेतावनी दी ।विकासखंड क्षेत्र बिशेश्वरगंज अंतर्गत ग्रामसभा जलालपुर के कोटेदार निर्मला देवी पर घटतौली व दबंगई का आरोप पहुँचकट्टा के ग्रामीण सौरभ पाण्डेय ने लगाया है एवं खुद वीडियो बनाकर वायरल भी किया । वीडियो की स्पष्ट कहानी दबंगई एवँ घटतौली सिद्ध कर रही है । उपभोक्ता सौरभ के अनुसार उसे 20 किलो के सापेक्ष 17किलो खाद्यान दिया गया और जब इलेक्ट्रॉनिक कांटा पर रखकर तौलाने की बात कही तो कांटे के पास खड़ा कोटेदार का लड़का जो तौल करा रहा था उसने कार्डधारक पर गुस्सा होकर कांटा बंद कराके दुबारा न आने की बात कही।बाद में कोटेदार निर्मला देवी कांटे पर रखा खाद्यान अंदर घर में उठा ले गई और खाद्यान्न को पलट कर खाली बोरी लाकर फेंक दी ।इस संबंध में जब उपजिलाधिकारी पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है,पूर्ति निरीक्षक को मौके पर जाकर जाँच कर नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत