"ख़बर का असर" एसडीएम पयागपुर ने लिया संज्ञान दिए कार्यवाही के आदेश, कहा जो भी लाकडाउन का उंलघन करें उसके खिलाफ हो सख्त कार्यवाही..

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) रक्षाबंधन के पर्व पर लोग यह भूल गये कि हम किस वैश्विक महामारी के दौर से गुजर रहे है , मीठा व्यापारियों ने तो सारी हदें पार कर दी , दुसरो को वो क्या नसीहत देंगे जब स्वयं न मास्क, न ग्लब्स, न दुकान के सामने कोई सोशल डिस्टेंसिंग का गोला तो साहब सेनेटाइजर तो इसके बाद की कड़ी है , यूपी के साथ जनपद और अब क्षेत्र की तरफ करवट ले चुका अदृश्य वायरस का इन्हें कोई खौफ नही , स्वयं के चंद सिक्कों की कमाई से पूरे आम जन मानस की जान जोखिम में डाल रहे है , शासन प्रशासन कब तक इनके मुँह में मास्क लगाकर सचेत करेगा जब इन्होंने ठान लिया है कि मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होगा, वही होगा जो मंजूर ए खुदा होगा । मामला जनपद बहराइच अंतर्गत तहसील पयागपुर का है जहाँ से बिशेश्वरगंज ,गंगवल और खास तौर पर पुरैना बाजार में रविवार चार घण्टे की छूट पाकर मीठा व्यापारी मस्त हो, सोमवार रक्षाबंधन को तो मदमस्त नज़र आये । मीडिया द्वारा खींची गई तस्वीरों से यह साफ जाहिर है कि इन्हें महामारी के अधिनियमों और लोगों की जिंदगी से साथ खिलवाड़ करने का कोई भय नहीं या कोई अंकुश नहीं । बेपरवाह निरंकुश हो जेबों को भरने में मशगूल है और जनता भी तू डाल डाल मैं पात पात को चरितार्थ कर रही है । उक्त संदर्भ में एसडीएम पयागपुर ने उपर्युक्त के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करते हुए कहा कि थाना प्रभारी निरीक्षक को सूचित किया जा रहा है कि जो भी व्यापारी नियमों को खंडित करता मिले उस पर महामारी अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही की जाये ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत