झूठा प्लान बता कर भोले भाले लोगों को फसाता है फिर करता है ब्लैक मेल जिओ के नाम पर आर्यन लगाता है लोगों को चपत..

मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडे नई दिल्ली ) आज जहां टेलीकॉम कंपनियां लोगों को लोक लुभावन ऑफर देकर अपने नेटवर्क पर आकर्षित करने में लगी है वहीं जिओ कंपनी के दलाल भी जगह जगह अपनी छतरी लगाकर लोगों को टोपी पहनाने में जुटे हैं।दिल्ली के गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के पास मोटरसाइकिल पर छतरी लगाकर खड़े जिओ कंपनी का प्रचार कर रहे आर्यन पांडे झूठ बोलकर लोगों को चूना लगा रहे हैं , जिसके चलते जियो जैसी नामी ग्रामी कम्पनी बदनाम हो रही है। लोगों ने बताया कि आर्यन लोगों को बताता है कि जिओ में पोर्ट करने पर 2 जी बी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग एक महीने के लिए फ्री तथा साल भर तक इनकमिंग सुविधा बिना रिचार्ज कराए मिलेगी । परंतु जब नंबर को पोर्ट करके के जिओ के नेटवर्क में रजिस्टर कर देता है तब वह बताता है कि एक महीने में डेढ़ जीबी डाटा का प्लान हैं । यदि ₹100 जमा करोगे तो दो जीबी का प्लान मिलेगा। संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर आर्यन ने अपने सेल्स मैनेजर से बात कराई तो उन्होंने कहा कि यदि यह आफर वह दे रहे हैं तो उनको रिचार्ज करना चाहिए । हद तो वहां हो गई जब एक व्यक्ति ने आर्यन पांडे के साथ काम कर रहे आशीष से आर्यन की बात करवाई तो उन्होंने फोन पर आर्यन से कहा कि मैंने उनसे कहा था और इनको यह ऑफर दो उसके बाद भी आर्यन सिर्फ अपनी जेब भरने में लगा रहा दो जीबी का प्लान उस व्यक्ति को नहीं दिया सिर्फ पैसे की बात करता रहा। आर्यन पांडे के इस प्रकार की धोखाधड़ी से लोगों में काफी रोष व्याप्त है , आर्यन जैसे दलाल ना सिर्फ जिओ कंपनी के लिए घातक है बल्कि जिओ प्रेमियों के हृदय पर कुठाराघात कर रहे हैं । लोगों का कहना है कि पहले आर्यन लोगों को लुभावने ऑफर का हवाला देकर नंबर पोर्ट करवा देता है और नंबर को जिओ नेटवर्क में रजिस्टर्ड करने के बाद लोगों को उपरोक्त की तरह से गुमराह करता है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत