दिल्ली पुलिस के जवान की बेटी ने लहराया परचम UPSC में मिली छठी रैंक पर लेफ्टिनेंट गवर्नर व पुलिस कमिश्नर ने दी बधाई..
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट में दिल्ली पुलिस के जवान की बेटी को छठी रैंक मिली है उसकी इस शानदार कामयाबी पर लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल व पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने दी बधाई।UPSC का रिजल्ट जारी होने पर लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने ट्वीट कर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर लिखा, "परीक्षा में छठी रैंक लाने वाली पुलिस जवान की बेटी की कामयाबी पर बधाई विशाखा के उज्जवल भविष्य और तरक्की की कामना करता हूं। पुलिस जवान की बेटी का छठी रैंक लाना दिल्ली पुलिस के लिए गौरवमयी पल है। विशाखा के पिता राज कुमार पुलिस विभाग में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। इस बार की परीक्षा में कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। सफल उम्मीदवारों की सूची में पहली रैंक पानेवाले प्रदीप सिंह हैं। जबकि दूसरे टॉपर जतिन किशोर व तीसरी पायदान पर प्रतिभा वर्मा रही। पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने भी दिल्ली पुलिस परिवार के पांच सदस्यों की UPSC की परीक्षा में सफलता पर बधाई दी है. परीक्षा में सफल होनेवाले उम्मीदवारों में 304 सामान्य वर्ग, 78 ईडब्ल्यूएस, 251 ओबीसी, 129 एससी और 67 एसटी वर्ग के परीक्षार्थी शामिल हैं. फिलहाल UPSC ने 182 उम्मीदवारों को रिजर्व लिस्ट में रखा है।