भाई बहन के पवित्र त्योहार राखी पर छूट मिलते ही मिठाई व राखी की दुकानदारों ने खूब उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां..

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए मीठे की दुकान खोलने की छूट मिलते ही दुकानदारों ने लॉकडाउन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई। ताजा मामला जनपद बहराइच के बिशेश्वरगंज थानान्तर्गत पुरैना बाजार का है जहां ब्यापारियों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई। एक तरफ भाई बहन के प्यार के प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन पर इस बार कोरोना महामारी का असर दिख रहा है वहीं सरकार ने भी पूरे प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन लगा रखा था पर आज इस पवित्र त्योहार को ध्यान में रखते हुए लॉक डाउन में चार घंटे की ढील देते हुए केवल मिठाई व रक्षा सूत्र के दुकानों को खोलने की छूट दी,पर छूट मिलते ही मिठाई के ब्यापारियों लॉक डाउन की सत्या पीटने में कोई कोर कसर नही छोड़ी।पुरैना के साथ साथ यही आलम बिशेश्वरगंज के पुरैना तिराहा पर बंगाली के नाम से मशहूर दुकान पर तो आपस मे सब गबड़े नजर आये वैसे ही कुछ नजारा बस स्टाप बिशेश्वरगंज पर स्थित ओम मिष्ठान का रहा न तो किसी के चेहरे पर मॉस्क न हाथों में ग्लब्स, किसी भी मीठा ब्यापारी ने कानून के नियमों का पालन नही किया,यानी मीठा की बिक्री बिना मॉस्क, सेनेटाइजर व बिना हाथ मे ग्लव्स लगाए ही खरीददारों को देते नजर आए। वहीं सबसे बड़ी बात तो यह रही कि किसी भी दुकानदार ने अपने दुकान के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए जाने वाले चूने के गोले भी नजर नही आये।इन लोगो से दस कदम आगे खरीददार रहे जो बिल्कुल भी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नही कर रहे थे,न ही दुकानदार द्वारा किसी को आवश्यक दूरी बनाने के लिए कहा जा रहा था। ऐसे में बड़ा सवाल यह कि आखिर कब तक शासन व प्रशाशन लोगो को इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए उंगली पकड़कर सिखायेगा। इस संबंध में एसडीएम पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती ने बताया कि सूचना मिली है,थाना प्रभारी निरीक्षक को मौके पर भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत