78वीं वर्षगांठ पर अगस्त क्रांति के सेनानियों को दी श्रधांजलि..

मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पाण्डे नई दिल्ली ) केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में 9 अगस्त 1942 के बलिदानियों को ऑनलाइन श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उल्लेखनीय हैं कि महात्मा गांधी के आह्वान पर अंग्रेजों भारत छोड़ो व करो या मरो के संकल्प के साथ सम्पूर्ण स्वतंत्रता का आह्वान किया गया था। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि एक ओर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में आजाद हिंद फौज को नारा दिया था दिल्ली चलो और दूसरी ओर भारत छोड़ो आंदोलन की नींव डाली गई थी, जो देश की आजादी की लड़ाई में ब्रिटिश साम्राज्य के कफन में आखिरी कील साबित हुई।उस समय पूरा देश महात्मा गांधी के नेतृत्व में एक जुट हो गया था हजारों लोग शहीद हुए व गिरफ्तार हुए।सरकार को आंदोलन को दबाने में एक वर्ष का समय लग गया था।यह आजादी ऐसे ही नहीं मिल गई इसके लिए हजारों लोगों ने बलिदान दिए और जेलें भरी आज उन स्वतन्त्रता सेनानियों को स्मरण करने और देश की एकता अखंडता को सुरक्षित रखने के संकल्प लेने का दिन है। प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि आजादी की लड़ाई दो विचारधारों से लड़ी गई एक तरफ पं रामप्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में सशस्त्र संघर्ष था एक तरफ सत्याग्रह।दोनों ने अपनी अपनी भूमिका निभाई।उन्होंने बताया की सेन्ट्रल असेम्बली में ऑनरेबल होम मेम्बर के द्वारा पेश आंकड़ो के अनुसार इस आंदोलन में 940 लोग शहीद हुए,1630 घायल हुए,28000 डी० आई० आर० में नजरबन्द हुए तथा 60229 गिरफ्तार हुए। प्रधान शिक्षक सौरभ गुप्ता ने कहा कि महात्मा गांधी की गिरफ्तारी के बाद लाल बहादुर शास्त्री ने आंदोलन की कमान संभाली और अंग्रेजी सरकार को झुकने के लिए मजबूर कर दिया और 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर होकर जाना पड़ा। गोष्ठी के अध्यक्ष (स्वदेशी आयुर्वेद,हरिद्वार) के निदेशक डॉ आर के आर्य ने कहा कि भारत की आज़ादी में अगस्त क्रांति की महत्वपूर्ण भूमिका रही,जिससे पूरे देश मे क्रांति की लहर पैदा हुई।आज 9 अगस्त को काकोरी कांड के शहीदों पं राम प्रसाद बिस्मिल,अशफ़ाक़ुल्ला खान, चंद्रशेखर आज़ाद व रोशन सिंह को याद किया गया व श्रद्धांजलि अर्पित की गई आचार्य महेन्द्र भाई,वीना वोहरा, यशोवीर आर्य,देवेन्द्र गुप्ता,वेद प्रकाश आर्य,दुर्गेश आर्य,देवेन्द्र भगत,ओम सपरा ने भी विचार रखे। गायिका संध्या पाण्डेय,संगीता आर्या,मृदुला अग्रवाल,नरेश खन्ना, वीरेन्द्र आहूजा आदि ने गीत सुनाये।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत