संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आईपीएस मोनिका भारद्वाज बनी क्राइम ब्रांच की पहली महिला डीसीपी..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) 2009 बैच की महिला आईपीएस मोनिका भारद्वाज को नई जिम्मेदारी मिली मोनिका भारद्वाज दिल्ली क्राइम ब्रांच की डीसीपी नियुक्त किया गया हैं। ये पहली बार है जब किसी महिला अधिकारी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी दी गई है। दिल्ली पुलिस के अन्य अधिकारियों का मानना है कि मोनिका भारद्वाज को क्राइम ब्रांच की कमान सौंपने से महिला पुलिसकर्मियों और अन्य पुलिस अधिकारियों का भी उत्साह बढ़ेगा। नई जिम्मेदारी के साथ मोनिका भारद्वाज के सामने चुनौतियां भी कम नहीं होंगी ऐसा इसलिए क्योंकि क्राइम ब्रांच में काम करने का तरीका कुछ अलग होता है यहां पर पूरा ध्यान सिर्फ जांच पर होता है आईपीएस असलम खान ने बताया 'वह एक पुलिस अधिकारी हैं। भेदभाव करना बंद करो हम सब अधिकारी हैं और हम खुद को साबित करने के लिए जीतोड़ मेहनत भी करते हैं। दिल्ली पुलिस के अन्य अधिकारियों का मानना है कि मोनिका भारद्वाज ने तीस हजारी हिंसा के दौरान काफी संयम से काम लिया था इसलिए उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है क्योंकि क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी अपने आप में बड़ी होती हैं। इसका कारण है कि यहा

खबर का असर शिकायती पत्र व वायरल वीडियो के संबंध में एसडीएम पयागपुर ने जांच कराकर की कार्यवाही...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) मैट्रो मत न्यूज की खबर का असर। मामला बहराइच जिले के थाना विशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम सभा जलालपुर के कोटेदार का है जहां महीनों पहले सौरभ पांडे निवासी पहुंच कट्टा द्वारा खाद्यान्न लेने जलालपुर कोटेदार निर्मला देवी के यहां गए हुए थे लेकिन कोटेदार व उनके लड़के के द्वारा की गई घट तौलि व अभद्रता कर राशन वापस गोदाम में पलटने के संबंध में वायरल वीडियो का है जहां महीनों बाद एसडीएम पयागपुर से वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी लेने के लिए फोन किया तो एसडीएम महोदय ने थोड़ी देर में पहुंच कर बताने को कहा और कुछ ही क्षण बाद फोन आता है की एसडीएम साहब ने आपका नंबर दिया है और कहा है कि इस नंबर पर कोटेदार जलालपुर पर हुई कार्यवाही के संबंध में बता दें यह जानकारी फोन पर प्राप्त की गई है वायरल वीडियो के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसडीएम पयागपुर द्वारा सिक्योरिटी जप्त करते हुए अर्थदंड देकर कोटेदार जलालपुर निर्मला देवी को अंतिम चेतावनी दी । विकासखंड क्षेत्र बिशेश्वरगंज अंतर्गत ग्रामसभा जलालपुर के कोटेदार निर्मला देवी पर घटतौली व दबंगई का आरोप पहुँचकट्टा के ग्र

यूरिया खाद की किल्लत दिनों दिन बद से बदतर, इधर उधर भटकने को मजबुर किसान ब्लैक मार्केटिंग जोरो पर..

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) जनपद बहराइच के विशेश्वरगंज, पयागपुर, रिसिया सहित लगभग पूरे जनपद के किसान को यूरिया खाद न मिलनें से बड़े संकट का सामना करना पड़ रहा हैं। सरकार व सरकार के नुमाइंदे तो बहुत बड़े बड़े वादे कर रहे हैं पर जनपद के अधिकांश सरकारी व प्राइवेट खाद दुकानों में यूरिया खाद नदारद हैं। धान की फसल खड़ी है. यूरिया खाद की तत्काल जरूरत है लेकिन इसकी उपलब्धता ही नही है। दिन-दिन भर किसान अपने खेत छोड़, खाद की दुकान में लाइन लगाते है फिर भी खाद नसीब नहीं होती हैं । किसान परेशान है पर रोते हुए किसानों का आंसू पोछने वाला कोई नहीं हैं। मोदी सरकार किसानों की आय तो दुगनी करने की बड़े बड़े दावे करती हैं पर धरातल पर सब शून्य हैं। लोक प्रिय सरकार के जिले में 06 विधायक व एक मन्त्री होने के बावजूद भी अगर ऐसी समस्या खड़ी हुई हैं तो निसंकोच सिस्टम में जरूर कुछ लोचा चल रहा है खैर ये वही किसान हैं जिनकी मेहनत व परिश्रम का फल है कि देश को कभी अनाज की किल्लत नहीं हुई जिसका जीता जागता प्रमाण इस समय कोविड-19 के काल में दिख रहा है क्योंकि मार्च माह से आज तक सरकार ने फ्री राशन भी और कारोबारिय

ऑल स्कूल एसोसिएशन इंडिया द्वारा बच्चों के अभिभावक के साथ फीस माफी को लेकर भूख हड़ताल

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( पवन पाल गजियाबाद ) गजियाबाद के लोहिया नगर स्थित गांधी पार्क में ऑल स्कूल एसोसिएशन इंडिया द्वारा बच्चों के अभिभावकों के साथ फीस माफी को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे। अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए अभिभावकों ने यह कदम उठाया देश मे लॉकडाउन के कारन स्कूल प्रशासन मनमाने तरीको से अभिभावकों पर फीस देने का जोर डाल रही है स्कूल प्रशासन की तरफ से पुलिस के लिए दबाव डालने के कारण बच्चों के माता-पिता ने स्कूल प्रशासन से परेशान होकर यह भूख हड़ताल का कदम उठाया बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि न तो हमारे समझ में ऑनलाइन पढ़ाई आ रही है व हमारे पास दूसरा कोई जरिया भी नही है जिससे हम बच्चों की फीस जमा कर सकें स्कूल प्रशासन कहता है तो हम आपके बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन तो करा रहे हैं इसलिए आपको फीस देने का हक बनता है। कुछ अभिभावकों का कहना है कि हमारी इतनी क्षमता नहीं है कि हम बच्चों की फीस जमा करा सकें व लॉकडाउन के कारन हम सभी की आर्धिक स्थिति बुरी तरह से बिगड़ गई है लेकिन इस बात को स्कूल प्रशासन मानने के लिए तैयार नहीं है। इस कारन भूख हड़ताल का निर्णय लिया गया जिसका संचालन शिवानी सेन राष्ट्रीय

हिंदी आध्यात्मिक इंजीनियरिंग द्वारा भारत फ़िर एक बार २१.५ ट्रिलियन USD पे पहुंचने की उम्मीद :- लेखक अभिषेक देशपांडे

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पाण्डे नई दिल्ली ) आध्यात्मिक इंजीनियरिंग मानव विकास और समृद्धि के लिए काम करता है। वर्तमान में आध्यात्मिक अभ्यास (जैसे हवन अर्थात अग्नि पूजा, यंत्र पूजा, मूर्ति पूजा और प्रकृति पूजा) व्यक्तिवादी बन जाते हैं और केवल अपना उद्देश्य प्राप्त करने के लिए। आध्यात्मिक इंजीनियरिंग का सुझाव है कि सामाजिक और राष्ट्रीय हित के लिए आध्यात्मिक अभ्यास करने की आवश्यकता है। अभी गणेश महोत्सव, दुर्गा महोत्सव जैसे आध्यात्मिक धार्मिक आयोजन अपना आध्यात्मिक महत्व खो चुके हैं और केवल उत्सव बन गए हैं। समाज के लिए लाभ प्राप्त करने के लिए उस धार्मिक घटनाओं में आध्यात्मिक महत्व को बहाल करने की आवश्यकता है। प्राचीन काल में राजा या राज्यपाल अपने स्वयं के साथ-साथ समाज और राज्य के विकास के लिए नियमित साधना करते थे। भारत में इस्लामी शासन से पहले, राजा भगवान और इंद्र और भगवान वरुण की आध्यात्मिक पूजा और खेती और जीवित डाकू के लिए वर्षा जल की देवी जैसे देवताओं से आशीर्वाद पाने के लिए अग्नि पूजा (यज्ञ) कर रहे थे। जबकि घातक बीमारियों, प्राकृतिक आपदाओं आदि के खतरे को जीतने के लिए भगवान यम की आध्यात्मिक

पत्रकारों ने यूपी के बलिया में हुए "सहारा समय" के पत्रकार रतन सिंह की हत्या के बाद विरोध प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जाहिर किया..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार गाजियाबाद ) जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में लगातार पत्रकारों को टारगेट करके हत्या की जा रही है। गाजियाबाद श्रमजीवी पत्रकार संघ के पत्रकारों ने जिलाधिकारी से मिलकर अपना गुस्सा व्यक्त किया साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा के मुद्दे को मजबूती से उठाया। इसके अलावा पीड़ित पत्रकार को 50 लाख की आर्थिक मदद परिवार को सरकारी नौकरी व सुरक्षा मुहैया कराने का महत्वपूर्ण मुद्दा रखा। इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनुज चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार अशोक ओझा, अशोक कौशिक, अजय औदिच्य, मनोज शर्मा, एसपी सिंह, विभु मिश्रा, प्रवीण अरोरा लोकेश राय, राजू मिश्रा, पिंटू तोमर, तेजेश चौहान, सोनू अरोड़ा, शक्ति सिंह, दीपक चौधरी, चिंटू त्यागी, अनिल अग्रवाल, जितेंद्र भाटी, सुमन चौधरी, सीमा गुप्ता, संजय मित्तल, रोहित सिंह, सचिन, सोनू खान, जयवीर मावी, मदन पांचाल, जुबेर अख्तर, राहुल शर्मा, अमित राणा, जय प्रकाश, हिमांशु, मुकेश सिंघल, अंकुर अग्रवाल, प्रभात तिवारी, नरेश, प्रदीप मिश्रा, मुकेश गुप्ता, हरीश राठौर, रमन शर्मा, जावेद, तोषिक कर्दम, सुमन चौधरी, फरमान, अली, नोमी,वीनू ,अरुण चंद्रा,फ़ोटो जरलनिस

जल्द ही कांग्रेस का झंडा फिर से लहरेगा :- बी एन झा

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) हाल ही में कांग्रेस पार्टी में चल रही उथल पुथल पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते समाजसेवी बी एन झा ने बताया। कांग्रेस नेतृत्व को पुराने घाघों को बाहर का रास्ता दिखाना ही पार्टी के लिए हितकर होगा, ऐसे बड़बोले नेताओं को धक्का देकर भगाना चाहिए, इनकी उल्टी सीधी बयान बाजी से पार्टी को बहुत नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया नेतृत्व को कड़ा निर्णय लेने मे कतई विलम्ब नही करनी चाहिए पार्टी को बर्बाद किया इन लोगों ने और खुद आबाद हो गए, पार्टी के खून को चूस चूसकर खुद धन्नासेठ हो गए, जूता मरकर ऐसे तमाम नेताओं को एक एक कर भगाना चाहिए, थोड़ा समय लगेगा लेकिन जल्द ही कांग्रेस का झंडा फिर से लहरेगा, इंदिरा ज़ी के शख्त निर्णय से सीख लेने की आवश्यकता है जिन्होंने एक से बढ़कर एक दिग्गजों को पार्टी से निकालकर धूल छठा दी थी, पार्टी के नाम से इनकी पूछ है, इन्हे उनकी औकात दिखा देनी चाहिए।

झूठा प्लान बता कर भोले भाले लोगों को फसाता है फिर करता है ब्लैक मेल जिओ के नाम पर आर्यन लगाता है लोगों को चपत..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडे नई दिल्ली ) आज जहां टेलीकॉम कंपनियां लोगों को लोक लुभावन ऑफर देकर अपने नेटवर्क पर आकर्षित करने में लगी है वहीं जिओ कंपनी के दलाल भी जगह जगह अपनी छतरी लगाकर लोगों को टोपी पहनाने में जुटे हैं। दिल्ली के गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के पास मोटरसाइकिल पर छतरी लगाकर खड़े जिओ कंपनी का प्रचार कर रहे आर्यन पांडे झूठ बोलकर लोगों को चूना लगा रहे हैं , जिसके चलते जियो जैसी नामी ग्रामी कम्पनी बदनाम हो रही है। लोगों ने बताया कि आर्यन लोगों को बताता है कि जिओ में पोर्ट करने पर 2 जी बी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग एक महीने के लिए फ्री तथा साल भर तक इनकमिंग सुविधा बिना रिचार्ज कराए मिलेगी । परंतु जब नंबर को पोर्ट करके के जिओ के नेटवर्क में रजिस्टर कर देता है तब वह बताता है कि एक महीने में डेढ़ जीबी डाटा का प्लान हैं । यदि ₹100 जमा करोगे तो दो जीबी का प्लान मिलेगा। संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर आर्यन ने अपने सेल्स मैनेजर से बात कराई तो उन्होंने कहा कि यदि यह आफर वह दे रहे हैं तो उनको रिचार्ज करना चाहिए । हद तो वहां हो गई जब एक व्यक्ति ने आर्यन पांडे के साथ काम कर रहे आशीष से आर्यन

दिल्ली में खुलेगा देश का पहला पोस्ट कोविड क्लीनिक..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) दिल्ली में देश का पहला पोस्ट कोविड क्लीनिक खुलने जा रहा है अगर कोरोना मुक्त होने के बाद भी आप थकान, या ऑक्सीज़न की कमी महसूस कर रहे हों तो यहां आ सकते हैं उत्तर पूर्वी दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में पहला पोस्ट कोविड क्लीनिक तैयार किया गया है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों में देखने में आया है कि कोरोना से ठीक होने के बावजूद कुछ मरीजों को थकान हो रही है, सांस लेने में दिक्कत हो रही है या शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो रही है ऐसे लोगों के लिए अभी तक कोई तय कई जगह नहीं थी, जहां जाकर वह अपनी समस्या बताएं और इलाज कराएं यही नहीं इस बात पर भी पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रही है कि कहीं यह स्थिति दोबारा संक्रमण की तो नहीं है. ऐसे में अब इस तरह का क्लीनिक खोलकर सरकार ने एक पहल जरूर की साथ ही इस बात पर भी मुहर लगाई है कि व्यक्ति कोरोना से ठीक होने के बाद कुछ समस्याओं का सामना कर सकता है।राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ बी एल शेरवाल ने एनडीटीवी को बताया 'पोस्ट कोविड क्लीनिक का जो मुख्य उद्देश्य है वह यह है कि पिछले द

केंद्रीय मंत्री अमित शाह हुए एम्स हॉस्पिटल में एडमिट...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराए गए थे। एम्स सूत्रों ने जानकारी दी कि शाह को सोमवार-मंगलवार दरम्यानी रात हल्का बुखार होने पर एम्स में भर्ती कराया गया एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है। बता दें शाह बीते दिनों कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे हाल ही में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, तब से गृह मंत्री होम आइसोलेशन में थे। AIIMS मीडिया और प्रोटोकॉल डिविजन की चेयरपर्सन डॉक्टर आरती विज ने बताया कि 'बीते 3-4 दिनों से अमित शाह को शरीर दर्द और थकान की शिकायत थी वह कोविड-19 की जांच में निगेटिव पाए गए थे उन्हें एम्स के पोस्ट कोविड केयर में भर्ती कराया गया है फिलहाल अब वह ठीक हैं और अस्पताल से अपना काम कर रहे हैं।

सिहानी गेट पुलिस द्वारा जुआ खेलते दो अभियुक्तों गिरफ्तार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  (अनिल कुमार गाजियाबाद ) जनपद गाजियाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के चलते पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा थाना सिहानी गेट प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा जुआ खेलते दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। बता दे कि दिनांक 17 अगस्त 2020 को थाना सिहानी गेट पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली की थाना सिहानी गेट क्षेत्र के घूकना में सुभाष त्यागी के मकान के सामने गली नंबर 4 में कुछ लोग हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेला जा रहा है तभी जानकारी मिलते ही सिहानी गेट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम संजय पुत्र अतर सिंह निवासी गली नंबर 4 घूकना व दूसरा बन्टी पुत्र दया चन्द निवासी हरबंस नगर घूकना बताया तलाशी लेने पर जिनके कब्जे से ताश के 52 पत्ते वह 3500 रुपये की नगद धनराशि बरामद की गयी।

विशेश्वरगंज के पशु चिकित्सालय में कार्यरत कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही लहरा दिया उल्टा तिरंगा झण्डा..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  (विकास द्विवेदी क्राइम रिपोर्टर बहराइच ) विकासखंड क्षेत्र बिशेश्वरगंज अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिशेश्वरगंज के बगल स्थित पशु चिकित्सा केंद्र पर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में उल्टा तिरंगा झंडा फहरा दिया गया जो दूसरे दिन भी फहराता दिखा। पशु चिकित्सक आशीष से मोबाइल द्वारा पूछने पर कि झंडा किसने फहराया था। उन्होंने बताया कि फहराया तो मैंने ही था लेकिन तबियत खराब होने की वजह से झंडा समय से उतारने की जिम्मेदारी लड़के को दी थी भेजा है उसे ।झंडा उल्टा होने के बारे में पूछने पर उन्होंने चौंकते हुए कहा कि रुको अभी आ रहे हैं देखते हैं।आधे घंटे बाद डॉक्टर आशीष ने फ़ोन करके बताया कि, मैं अस्वस्थ था इस वजह से चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी कल्लू से ध्वजारोहण के लिए कहा था ,उसने गलती की है तो उस पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी, मैं स्वयं कार्यवाही करूंगा।पयागपुर एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती का कहना है कि जानकारी मिली है दिखवा रहा हूँ।

जनपद गजियाबाद में पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये गये अभियान में शराब तस्कर व वांछित अपराधियों की हुई गिरफ्तारी...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (आनिल कुमार गाज़ियाबाद ) जनपद गाज़ियाबाद में निरन्तर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शराब तस्कर व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे। अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी द्वितीय के सफल पर्यवेक्षण में थाना सिहानी गेट प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि दिनाँक 15 अगस्त 2020 को थाना सिहानी गेट पुलिस व आबकारी टीम द्वारा चैकिंग के दौरान सूचना मिली कि एक अभियुक्त नन्दग्राम नई बस्ती गली नम्बर 1 में अवैध शराब की बिक्री कर रहा है सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस व आबकारी टीम को देखकर वह अभियुक्त भागने का प्रयास करने लगा। तेजी से भागकर पुलिस द्वारा उस अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसने अपना नाम संजय पुत्र श्यामसुन्दर दिनदयालपुरी नंदग्राम बताया तथा तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध 240 पव्वे अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद की गयी। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि यह अवैध शराब आज ही हरियाणा से मंगाई थी जिसे बेचकर अपना खर्चा चलाता हू

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद गजियाबाद वार्ड 31 के पार्षद द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम सम्पन्न..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (अनिल कुमार गाज़ियाबाद ) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वार्ड नम्बर 31 के पार्षद टिशू त्यागी द्वारा उनके कार्यालय पर किया गया ध्वजारोहण कार्यक्रम। इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करते हुए राष्ट्रगान में भाग लिया गया। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम पार्षद टिशू त्यागी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय सिहानी में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पार्षद के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए वार्ड के समस्त जन सामान्य को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई एवं अपने उद्गार व्यक्त करते हुए स्वतंत्रता दिवस के इतिहास पर भी प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर पार्षद टिशू त्यागी के साथ राहुल त्यागी, रघुराज शर्मा, मुनेश शर्मा, नंदन नेगी, राम अवतार त्यागी, अशोक त्यागी, कामाख्या पांडे सुपरवाइजर प्रवीण कुमार व पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र पाल सहित अन्य सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार जिला कांग्रेस प्रमुख गुरुचरण सिंह राजू ने किया ध्वजारोहण..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) 74 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कृष्णा नगर जिला कांग्रेस प्रेजिडेंट गुरचरण सिंह राजू ने प्रीत विहार स्थित महावीर स्वामी पार्क मे ध्वजारोहण किया। तिरंगे को सलामी दी इस मौके पर मीडिया सचिव बी एन झा ने बताया कि हमने सामाजिक दुरी का पालन करते हुए कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी ब्लॉक प्रमुख सेवा दल के प्रमुख, पूर्व विधायक नसीब सिंह, महिला प्रकोस्ट प्रमुख सहित भारी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित हुए। राजू ने अपने सम्बोधन मे कहा आज़ादी के सिपाहियों को याद करते हुए हम सब उन्हें नमन करते है। व सभी सम्मानित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया जो कोरौना काल मे भी के झण्डे को सलामी देने आये।

74 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के रचनात्मक समूह "नन्हे क़दम ऊँची उड़ान" का कार्यक्रम सम्पन्न..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा ) 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के रचनात्मक समूह "नन्हे क़दम ऊँची उड़ान" की संस्थापिका अभिलाषा विनय द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं व उनके शिक्षकों के साथ राष्ट्र प्रेम आधारित काव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें गौतम बुद्ध नगर के सभी ब्लाक के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने देशप्रेम से ओत-प्रोत प्रस्तुतियाँ दीं। आयोजन की अध्यक्षता जिला समन्वयक श्री सूर्य प्रकाश राय ने की, व उपाध्यक्ष (खण्ड शिक्षा अधिकारी) वेद प्रकाश गुप्ता, मुख्य अतिथि वरिष्ठ अवधी रचनाकार विनय विक्रम सिंह व विशिष्ट अतिथि कनाडा से वरिष्ठ साहित्यकार अनुपम मिठास जी का प्रेरक सान्निध्य रहा, आयोजन का संचालन कवयित्री कविता भटनागर द्वारा किया गया। आयोजन में 25 से भी अधिक कवि, कवयित्रियों व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, छात्र-छात्राओं की अनुपम प्रस्तुतियों से सभी सम्मोहित हो गए। आयोजन का समापन अध्यक्ष श्री सूर्य प्रकाश राय द्वारा अध्यक्षीय वक्तव्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर किया गया।

महेन्द्र सिंह धोनी ने लिया फैसला अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने से लिया सन्यास "स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दी जानकारी"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( विकास द्विवेदी नई दिल्ली ) भारत की झोली में बतौर कप्तान दो क्रिकेट विश्व कप डालने वाले महेंद्र सिंह धोनी अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कहीं नजर नहीं आएंगे।. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। हालांकि आईपीएल में धोनी का जलवा बरकरार रहेगा. वह आईपीएल खेलते रहेंगे. महेंद्र सिंह धोनी ने इंस्टाग्राम में पोस्ट कर खुद के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एमएस धोनी ने लिखा है, ‘आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए बहुत धन्यवाद. आज शाम 7.29 बजे के बाद से मुझे रिटायर समझा जाए.’ अपने इस पोस्ट के साथ ही धोनी ने एक वीडियो भी शेयर किया है अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नजर नहीं आएंगे धोनी, स्वतंत्रता दिवस पर लिया फैसला।

साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा के जल्दी स्वस्थ होने के लिए हवन का आयोजन किया गया..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार गजियाबाद ) जनपद गाज़ियाबाद में दिनांक 14 अगस्त 2020 को साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा एवं उनके परिवार के कोरोना पॉजिटिव होने पर उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिये वार्ड नम्बर 31 के पार्षद टिशू त्यागी द्वारा उनके निवास स्थान राधा कुन्ज सिहानी में हवन का आयोजन किया गया। जिसमे भगवान से प्रार्थना की गई कि जल्द ही साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा स्वस्थ होकर जनता की सेवा में उपलब्ध हो। हवन आयोजन के इस अवसर पर पार्षद टिशू त्यागी के साथ आचार्य राहुल , प्रेम त्यागी , दादा ग्यानश्वर त्यागी , रामोतार त्यागी , सुरेन्द्र पाल , मुनेश शर्मा , सुरेश नारायण , नंदन नेगी , अवनीश चौधरी , टोनी , बॉबी , विक्की त्यागी , प्रदीप त्यागी , श्रीशा त्यागी , कामक्ष्य पांडेय , मदन पाल , राकेश सिन्हा नवीन गर्ग , हेमंत त्यागी बब्लू त्यागी , अशोक प्रधान , रामकुमार त्यागी , रघुराज पंडित ,आदि सम्मानित पदाधिकारी मौजूद रहे ।

राजदूतावास व स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र पारामारिबो, सूरीनाम एवं अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रिका "प्रवासी संसार" के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय ई-संगोष्ठी का हुआ आयोजन...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) भारत का राजदूतावास व स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र पारामारिबो, सूरीनाम एवं अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रिका "प्रवासी संसार" के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ई-संगोष्ठी (वेबिनार) सूरीनाम में बैठक गाना और चौताल पर विशद चर्चा हेतु सूर्य प्रसाद दीक्षित, प्रख्यात लोकविद की अध्यक्षता में, सूरीनाम की संसद के उपसभापति डॉ देव शर्मन (मुख्य अतिथि), श्रवण कुमार बद्ज्लाला (विशिष्ट अतिथि), सूरीनाम के राष्ट्रपति के नीति सलाहकार हरिकेश मीणा (विशिष्ट अतिथि), उप सचिव (हिंदी) विदेश मंत्रालय, भारत सरकार की गरिमामयी उपस्थिति में बीज वक्तव्य का अधिभार डॉ नरेन्द्र मोकम सिंह, भारतविद, सूरीनाम, डॉ राम बहादुर मिश्र,संस्कृतिविद, डॉ वनिता रामनाथ,भाषा एवं बैठक गाना विशेषज्ञ द्वारा निर्वहित किया गया। चर्चा व सुमधुर प्रस्तुतियों में सूरीनाम के बैठक गाना और चौताल कलाकार, नीलम मातादीन, जया पंचू, आदेश Vपंचू , स्टैनले मनोरथ, तेज प्रताप खेदु, सुख्यात लोकगीत विशेषज्ञ आद० विद्या विंदु सिंह व अवधी रचनाकार विनय विक्रम सिंह उपस्थित रहे, आयोजन का सफल मंच संचालन रा

रिलीज के बाद से काफी चर्चा में है "कोरोना में दूसरी पटाएंगे"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडे दिल्ली ) मां शीतला इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी एल्बम कोरोना में दूसरी पटाएंगे का विमोचन आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन बड़े धूमधाम से किया गया। धूम मचा रहे एलबम में गाने के बोल हैं, बड़े बाप की बेटी है तू मुझे ठुकरा के, अच्छा नहीं किया तूने शादी रचा के, इस गाने के लेखक शौकी लाल यादव तथा गायक कलाकार दीपक आर यादव और म्यूजिक दिया है डीजे धर्मेंद्र ने। पवन परदेसी उर्फ़ शौकी लाल यादव जनपद सिद्धार्थनगर के एक छोटे से गांव कोडरा से निकलकर अब माया नगरी मुंबई में भी अपनी अदाकारी के जलवे बिखेर रहे हैं । पवन परदेसी ने अब तक लगभग 200 भोजपुरी एल्बम बनाई है जिनमें कई एल्बम काफी प्रसिद्ध हुई हैं। पवन परदेसी ने बताया कि उनकी नए एल्बम कोरोना में दूसरी पटाएंगे के रिलीज के बाद से काफी चर्चा में है । उन्होंने बताया कि इस एल्बम में बड़े बाप की लड़की तथा मध्यम परिवार के लड़के से शादी तय होती है उसके बाद किस प्रकार लड़की रिएक्ट करती है । गीत को लेकर पब्लिक में खूब चर्चा है।

स्वामी आर्य वेश श्री कृष्ण का चरित्र योगिराज का रहा :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पाण्डे नई दिल्ली ) केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में 1939 के हैदराबाद सत्याग्रह आंदोलन के बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई व योगेश्वर श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर ऑनलाइन उनके कार्यो को स्मरण किया गया । आर्य संन्यासी स्वामी आर्य वेश(प्रधान, अन्तराष्ट्रीय आर्य समाज) ने कहा कि निजाम हैदराबाद के अत्याचारों से तंग आकर आर्य समाज ने उन्हें 1937 में चेतावनी दी गई, फिर कोई असर न होने पर 1939 में राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन शुरू किया गया । देश भर से जत्थे आने शुरू हो गए आखिरकार निजाम को झुकना पड़ा आर्य समाज के 38 सत्याग्रही शहीद हुए। भारत सरकार ने 4000 आर्यो को स्वतंत्रता सेनानी स्वीकार कर पेंशन भी दी । सरदार पटेल ने यह स्वीकार किया कि यदि आर्य समाज ने हैदराबाद सत्याग्रह न किया होता तो भारत में उसे शामिल करना कठिन होता । उन्होंने कहा कि आर्य समाज का अर्थ था विद्रोह, क्रांति और बलिदान तभी महर्षि दयानंद जी से प्रेरणा पाकर हजारो लोग स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े और अनेकों शहीद हुए,लेकिन उनका कहीं जिक्र भी नहीं होता । केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आ

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की हालत नाजुक..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी  दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी ब्रेन सर्जरी हुई है। ये सर्जरी खून के थक्के को हटाने के लिए की गई है आर्मी अस्पताल ने मंगलवार को जारी बुलेटिन में बताया कि उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। वह अभी वेंटिलेटर पर हैं. सूत्रों के मुताबिक प्रणव मुखर्जी को गंभीर हालत में 10 अगस्त 2020 को दिन में 12.07 बजे दिल्ली कैंट स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में पता चला कि उनके मस्तिष्क में खून का थक्का जमा हुआ है. इमर्जेंसी में सर्जरी की गई, सर्जरी के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. मेडिकल जांच में वह कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ही सोमवार को बताया था कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं. मगर बाद में जानकारी मिली कि पूर्व राष्ट्रपति दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति एक छोटी सी ब्रेन सर्जरी करवाने अस्पताल गए थे. जब कोरोना टेस्ट किया गया तो वह पॉजिटिव पाए गए। बता दें कि प्रणब मुखर्जी के कोरोना पॉजिटिव ह

78वीं वर्षगांठ पर अगस्त क्रांति के सेनानियों को दी श्रधांजलि..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( नीरज पाण्डे नई दिल्ली ) केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में 9 अगस्त 1942 के बलिदानियों को ऑनलाइन श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उल्लेखनीय हैं कि महात्मा गांधी के आह्वान पर अंग्रेजों भारत छोड़ो व करो या मरो के संकल्प के साथ सम्पूर्ण स्वतंत्रता का आह्वान किया गया था। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि एक ओर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में आजाद हिंद फौज को नारा दिया था दिल्ली चलो और दूसरी ओर भारत छोड़ो आंदोलन की नींव डाली गई थी, जो देश की आजादी की लड़ाई में ब्रिटिश साम्राज्य के कफन में आखिरी कील साबित हुई। उस समय पूरा देश महात्मा गांधी के नेतृत्व में एक जुट हो गया था हजारों लोग शहीद हुए व गिरफ्तार हुए।सरकार को आंदोलन को दबाने में एक वर्ष का समय लग गया था।यह आजादी ऐसे ही नहीं मिल गई इसके लिए हजारों लोगों ने बलिदान दिए और जेलें भरी आज उन स्वतन्त्रता सेनानियों को स्मरण करने और देश की एकता अखंडता को सुरक्षित रखने के संकल्प लेने का दिन है। प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि आजादी की लड़ाई दो विचारधारों से लड़ी गई एक तरफ पं रामप्रसाद

नोएडा गौतम बुद्धनगर में हुआ भारतीय किसान संगठन का विस्तार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा नोएडा ) दिल्ली से सटे नोएडा गौतम बुद्धनगर में भारतीय किसान संगठन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, भारतीय किसान प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रमोद कुमार व जिलाध्यक्ष राजकुमार भाटी गौतमबुद्ध नगर के नेतृत्व में भारतीय किसान संगठन का विस्तार हुआ। इस मौके पर सुधीर कुमार सोलंकी को युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बुलंदशहर घोषित किया, राधेश्याम शर्मा को तहसील अध्यक्ष ज़ेवर मनोनीत किया गया, अजय शर्मा को जिला प्रवक्ता युवा प्रकोष्ठ गौतमबुद्धनगर मनोनीत किया गया व गौरव शर्मा को कॉलोनी अध्यक्ष ज़ेवर मनोनीत किया गया। इस मौके पर सुंदर सिकंदरपुर, परविंदर यादव मंडल प्रभारी, लोकेश नागर जिलाध्यक्ष गाज़ियाबाद व मोनू यादव महानगर सचिव नोएडा साहित भारी संख्या संगठन के लोग मौजूद रहे।

आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम व्यक्तित्व व कृतित्व" पर आर्य विचार गोष्टी का हुआ आयोजन..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पाण्डे नई दिल्ली ) जनपद गजियाबाद में आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम व्यक्तित्व व कृतित्व" पर आर्य विचार गोष्टी का आयोजन किया गया।यह परिषद का कोरोना काल में 70वां वेबिनार था। वैदिक विद्धवान आचार्य वीरेन्द्र विक्रम ने कहा कि श्री राम का पूरा जीवन मर्यादा से बंधा हुआ है, वह एक योग्य सुपुत्र,योग्य पति, योग्य भाई और आदर्श राजा का जीवन जिये। उन्होंने स्वयं स्थापित जीवन मूल्यों सिद्धान्तों का पालन किया और विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य नहीं खोया। उन्होंने हर क्षेत्र अपनी छाप छोड़ी जो अनुकरणीय है। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि श्रीराम के जीवन चरित्र को आज आत्मसात करने की आवश्यकता है।उनका जीवन त्याग,समर्पण बलिदान का अनुपम उदाहरण है।श्री राम भारतीय संस्कृति के आधार स्तम्भ हैं। आर्य नेता कन्हैया लाल आर्य (मंत्री,परोपकारिणी सभा, अजमेर) ने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण पर हम स्वागत व खुशी प्रकट करते हैं साथ ही हमारा मानना है कि चित्र की नहीं अपितु चरित्र की पूजा होनी चाहिये और त्याग को जीवन में स्थ

साउथ वेस्ट पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले व्यक्ति को किया गिरफ्तार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (चेतन शर्मा नई दिल्ली ) पीएस साउथ कैंपस के स्पेशल स्टाफ व एसडब्ल्यूडी की टीम ने 26 मामलों में संलिप्त अवैध शराब बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी ट्वीटर के माध्यम से साउथ वेस्ट डीसीपी देवेन्द्र आर्य द्वारा दी गई। उन्होंने बताया आरोपी के पास से 15 कार्टन (734 क्वार्टर) अवैध शराब बरामद की गई व आरोपी पहले भी कई मामलों में संलिप्त पाया गया है।

जिला गोण्डा के आर्यनगर में बाटी गई मिठाई...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश कुमार पाठक गोण्डा ) अयोध्या में राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण के शुभ अवसर पर गोण्डा में धूमधाम से राम भक्तो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। इन मौके पर विकास सोनी ने बताया कि राम जन्म भूमि मंदिर का निर्माण आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शिलान्यास किया गया इस कारन क्षेत्रीय लोगो मे खुशी की लहर है। इस अवसर पर युवा शक्ति आर्य नगर बाजार के नंदन तिवारी, सेवक लालू भाई, डॉ संजय पांडेय, रामु शर्मा, कुलदीप, वीडीसी व सूरज जायसवाल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

दिल्ली पुलिस के जवान की बेटी ने लहराया परचम UPSC में मिली छठी रैंक पर लेफ्टिनेंट गवर्नर व पुलिस कमिश्नर ने दी बधाई..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा नई दिल्ली )  संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट में दिल्ली पुलिस के जवान की बेटी को छठी रैंक मिली है उसकी इस शानदार कामयाबी पर लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल व पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने दी बधाई। UPSC का रिजल्ट जारी होने पर लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने ट्वीट कर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर लिखा, "परीक्षा में छठी रैंक लाने वाली पुलिस जवान की बेटी की कामयाबी पर बधाई विशाखा के उज्जवल भविष्य और तरक्की की कामना करता हूं। पुलिस जवान की बेटी का छठी रैंक लाना दिल्ली पुलिस के लिए गौरवमयी पल है। विशाखा के पिता राज कुमार पुलिस विभाग में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। इस बार की परीक्षा में कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। सफल उम्मीदवारों की सूची में पहली रैंक पानेवाले प्रदीप सिंह हैं। जबकि दूसरे टॉपर जतिन किशोर व तीसरी पायदान पर प्रतिभा वर्मा रही। पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने भी दिल्ली पुलिस परिवार के पांच सदस्यों की UPSC की परीक्षा में सफलता पर बधाई दी है. परीक्षा

"ख़बर का असर" एसडीएम पयागपुर ने लिया संज्ञान दिए कार्यवाही के आदेश, कहा जो भी लाकडाउन का उंलघन करें उसके खिलाफ हो सख्त कार्यवाही..

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) रक्षाबंधन के पर्व पर लोग यह भूल गये कि हम किस वैश्विक महामारी के दौर से गुजर रहे है , मीठा व्यापारियों ने तो सारी हदें पार कर दी , दुसरो को वो क्या नसीहत देंगे जब स्वयं न मास्क, न ग्लब्स, न दुकान के सामने कोई सोशल डिस्टेंसिंग का गोला तो साहब सेनेटाइजर तो इसके बाद की कड़ी है , यूपी के साथ जनपद और अब क्षेत्र की तरफ करवट ले चुका अदृश्य वायरस का इन्हें कोई खौफ नही , स्वयं के चंद सिक्कों की कमाई से पूरे आम जन मानस की जान जोखिम में डाल रहे है , शासन प्रशासन कब तक इनके मुँह में मास्क लगाकर सचेत करेगा जब इन्होंने ठान लिया है कि मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होगा, वही होगा जो मंजूर ए खुदा होगा । मामला जनपद बहराइच अंतर्गत तहसील पयागपुर का है जहाँ से बिशेश्वरगंज ,गंगवल और खास तौर पर पुरैना बाजार में रविवार चार घण्टे की छूट पाकर मीठा व्यापारी मस्त हो, सोमवार रक्षाबंधन को तो मदमस्त नज़र आये । मीडिया द्वारा खींची गई तस्वीरों से यह साफ जाहिर है कि इन्हें महामारी के अधिनियमों और लोगों की जिंदगी से साथ खिलवाड़ करने का कोई भय नहीं या कोई अंकुश नहीं । बेपरवाह निरंकुश

भाई बहन के पवित्र त्योहार राखी पर छूट मिलते ही मिठाई व राखी की दुकानदारों ने खूब उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए मीठे की दुकान खोलने की छूट मिलते ही दुकानदारों ने लॉकडाउन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई। ताजा मामला जनपद बहराइच के बिशेश्वरगंज थानान्तर्गत पुरैना बाजार का है जहां ब्यापारियों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई। एक तरफ भाई बहन के प्यार के प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन पर इस बार कोरोना महामारी का असर दिख रहा है वहीं सरकार ने भी पूरे प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन लगा रखा था पर आज इस पवित्र त्योहार को ध्यान में रखते हुए लॉक डाउन में चार घंटे की ढील देते हुए केवल मिठाई व रक्षा सूत्र के दुकानों को खोलने की छूट दी,पर छूट मिलते ही मिठाई के ब्यापारियों लॉक डाउन की सत्या पीटने में कोई कोर कसर नही छोड़ी।पुरैना के साथ साथ यही आलम बिशेश्वरगंज के पुरैना तिराहा पर बंगाली के नाम से मशहूर दुकान पर तो आपस मे सब गबड़े नजर आये वैसे ही कुछ नजारा बस स्टाप बिशेश्वरगंज पर स्थित ओम मिष्ठान का रहा न तो किसी के चेहरे पर मॉस्क न हाथों में ग्लब्स, किसी भी मीठा ब्यापारी ने कानून के नियमों का पालन नही किया,यानी मीठा की बिक्री बिना मॉस्क, सेने

नार्थ-वेस्ट दिल्ली की डीसीपी विजयन्ता आर्य की बडी कार्यवाही जिले के 36 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली की डीसीपी विजयन्ता आर्या की बडी कार्यवाही जिले के 36 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड। बकरीद के अवसर पर जिले में तैयारी करने के लिए ड्यूटी पर न आने पर ये कार्रवाई की गई है। इन 36 पुलिसकर्मियों को ईद के मद्देनजर आज सुबह 5 बजे ड्यूटी पर अपने इलाके में पहुंचना था, लेकिन ये ड्यूटी पर नहीं पहुंचे. इसके बाद डीसीपी ने कार्रवाई करते हुए सभी 36 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

रविवार को बन्दी होते हुए भी जिला प्रशासन ने दी राहत सिर्फ 4 घंटे खुलेंगी मिठाई व राखी की दुकानें..

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच )  रक्षाबंधन के त्यौहार पर लोगों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने रविवार 2 अगस्त दोपहर 2 बजे से शाम छः बजे तक मिठाई व राखी की दुकाने खोलने की अनुमति दी है। अन्य सभी व्यवसाय पूर्व की भांति दोनों दिन बंद रहेंगे। उद्योग व्यापार मंडल उपाध्यक्ष मनीष मल्होत्रा ने आज बताया कि शहर वासियों, मिठाई व राखी विक्रेताओं की मांगों को लेकर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा के नेतृत्व में व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश व सीओ सिटी टी.एन. दूबे से मुलाकात की। व्यापारियों की मांग पर जिलाधिकारी शंभूकुमार ने रविवार को चार घंटे के लिए मिठाई व राखी की दुकानें खोलने की स्वीकृति दी है।  अध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा ने लाकडाउन में उक्त राहत देने के लिए जिलाधिकारी शंभूकुमार, पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, सीओ सिटी टी.एन. दूबे व जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है। अरोड़ा ने शनिवार रविवार को अन्य व्यवसाय बंद रखने के लिए प्रशासन को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा, महामंत्री दीपक