सेलरी मांगने पर दे रहा है धमकी व गाली "नोएडा सेक्टर-63 में "एक्शन ग्लोबल" कपनी का मालिक गौरव खंडेलवाल"
मैट्रो मत न्यूज ( संवाददाता मैट्रो मत दिल्ली ) जहाँ एक और योगी सरकार द्वारा रोजगार को लेकर बड़ी बड़ी घोषणाये सामने आ रही है वही दूसरी और नोएडा के एक व्यवसाई द्वारा नोकरी के नाम पर कर्मचारियों के साथ शोषण का मामला सामने आया काम करने के बाद भी अगर पैसे न मिले तो क्या करेगा कर्मचारी कहा से देगा किराया व कहा से करेगा गुजारा। बता दें कि नोएडा के एक चाइना का सामान बेचने वाले व्यवसाई ने शासन प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए 2 से ज्यादा कर्मचारियों के वेतन हडप लिया, जो लाॅकडाउन से लेकर अभी तक धक्के खा रहे हैं हद तो तब हो गई जब वेतन मांग रहे कर्मचारी को गाली तक सुननी पड़ गई वेतन तो मिला नही मालिक अब मारने की भी धमकियाँ दे रहा है। दरअसल मामला नोएडा के सेक्टर-63 स्थित E - 212 में एक्शन ग्लोवल, Oras इंडिया व बी.के.सी गारमेन्ट एलएलपी नाम की कंपनी चल रही है जिसका एक ऑफिस चावडी बाजार दिल्ली में भी बताया जाता है जिनके मालिक गौरव खंडेलवाल व सौरव खंडेलवाल हैं। इस कंपनी में बॉथरूम एसेसरीज प्रोडक्ट चाइना से इम्पोर्ट किये जाते हैं । पीड़ित रणधीर सिंह ने बताया कि कंपनी मालिक ने हमारा वेतन रोक लिया है पहले तो वह लॉकडाउन का बहाना बनाते रहे और कहते रहे लॉकडाउन के बाद पूरा वेतन मिल जाएगा। उसके बाद उन्होंने लॉकडाउन के दौरान बिना किसी पास के दिल्ली से नोएडा पहुंच कर ऑफिस आकर काम करने को कहा जिस पर कर्मचारियों ने लॉकडाउन का हवाला देते हुए बॉडर पार करने मे असमर्थता जाहिर की। दोनों कर्मचारी दिल्ली के रहने वाले थे रणधीर कुमार सिंह ने बताया मैं अकाउंट डिपार्टमेंट में था मेरी सेलरी फरवरी, मार्च, अप्रेल व मई की बाकी है।जिसकी जानकारी जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर व मुख्यमंत्री कार्यालय उत्तर प्रदेश सरकार को मेल तथा ट्यूटर द्वारा व नोएडा लेवर कमिश्नर को मेल द्वारा दे दी गई। आलम यह है की अब फोन करने पर मालिक गौरव खंडेलवाल गाली देते है और मारने की धमकी देते है। इस संदर्भ में जब मेट्रो संवादाता द्वारा कंपनी मालिक गौरव खंडेलवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा इनका कोई वेतन बाकी नहीं है मैने सबको वेतन दे दिया है। कंपनी में प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर रहे देवेन्द्र ने बताया हम चाइना के बाथरूम प्रोडेक्ट की सप्लाई दिल्ली, एनसीआर के बड़े दुकानदारों के साथ साथ देश के कई बड़े शहरो मे कच्चे व पक्के बिल पर देते है। रणधीर ने बताया चाइनीज प्रोडक्ट कंपनी के ऑफिस में लगी बायोटिक मशीन में रोज मेरी उंगली स्कैन होती थी सुबह से शाम तक हम वही काम करते थे बावजूद इसके हमें एक भी पैसा नहीं दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस व्यवसाई ने पहले भी कई कर्मचारियों के पैसे हड़प कर रखे हैं।आखिर कब तक इन खंडेलवाल जैसे लोगो का शिकार होते रहेंगे युवा, ऐसे लोग देश ही नही बल्कि समाज के भी दुश्मन है। अब देखना ये है की गरीबो का मसीहा कहे जाने वाली योगी सरकार इन जैसे धूर्त व्यापारियों से श्रमिकों को वेतन दिला पाने तथा विधिक कार्यवाही कर सजा दिलाने में कितनी तत्परता दिखती है।