नहीं कि कोई कार्यवाही देते रहे आश्वासन पर आश्वासन..

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) मामला विशेश्वरगंज के ग्राम सभा जलालपुर का है जहां हफ्तों पहले कोटेदार द्वारा दबंगई दिखाते हुए पात्र सौरभ पांडे का खाद्यान्न देने के बाद पलट लिया और स्वयं कोटेदार द्वारा उसकी बोरी फेंक कर आज के बाद दोबारा हमारे यहां कभी राशन लेने मत आना जिसका मामला एक वीडियो में कैद हुआ था जो सौरभ पांडे द्वारा वायरल किया गया वायरल वीडियो के हिसाब से कई समाचार पत्रों न्यूज़ चैनलों से प्रकाशित हुई थी जब पत्रकार द्वारा 5 तारीख को एसडीएम पयागपुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है पूर्ति निरीक्षक को जांच के लिए कह दिया है जांच हो जाने के बाद कार्यवाही की जाएगी दूसरी बार जब पत्रकार द्वारा 9 तारीख को फोन किया गया 4 दिन बाद तब भी एसडीएम द्वारा यह कहा गया की पूर्ति निरीक्षक को मौके की जांच कर पत्रावली पेश करने के लिए कहा गया है लेकिन इसी बीच पूर्ति निरीक्षक एवं शिकायतकर्ता सौरभ पांडे के बीच में हुई फोन वार्ता की रिकॉर्डिंग भी वायरल हुई उससे यह स्पष्ट होता है कि पूर्ति निरीक्षक द्वार शिकायतकर्ता पर दबाव बनाते हुए राशन लेने को कहा जाता है जब इन सभी बातों की जानकारी एसडीएम पयागपुर को दी गई तो एसडीएम ने कहा ठीक है कल उन्हें ऑफिस बुला करके कार्यवाही की जाएगी लेकिन उसके बाद में भी दूसरे दिन पत्रकार द्वारा जब फोन किया गया खबर का फॉलोअप लगाने के लिए तो महोदय द्वारा फिर से वही पुराना बयान की जांच के लिए ऑटो निरीक्षक को सौंपा गया है रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी जब तक और बात करनी चाहा तो महोदय द्वारा यह कहते हुए की आवाज साफ नहीं आ रही है रखिए हम आपको अपने पर्सनल से कॉल कर रहे हैं लेकिन 24 घंटा तक इंतजार करने के बाद भी अभी तक कोई फोन नहीं आया है । ऐसे में आस लगाए बैठे ग्राम वासियों ने कार्यवाही की मांग की देखना यह है इन सभी तथ्यों पर कार्यवाही की जाएगी या नहीं जबकि इसके पहले भी खाद्यान्न संबंधी मामले में भी कोई कार्यवाही नहीं की गई थी ऐसे में इन अधिकारियों द्वारा सिर्फ खेल खेला जाता है कार्यवाही नहीं की जाती ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत