जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशेश्वरगंज पर चिकित्सक एवँ मरीज के बीच मास्क को लेकर हुई झड़प..
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश कुमार पाठक बिशेश्वरगंज ) के ग्राम बरानिजाम निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहन चन्द पाण्डेय ने आरोप लगाया है कि मेरे पुत्र चंद्रांश मोहन पाण्डेय ने मंगलवार की सुबह 10 बजे गलती से कनेर का फल खा लिया, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई। उन्होंने बताया आननफानन में बच्चे को लेकर जब पहुँचकट्टा अस्पताल पहुंचा तो एक रुपया का पर्चा फुटकर न होने का बहाना बताकर दस रुपये में बनाया गया। उन्होंने बताया घर से आननफानन में बच्चे को लेकर घर से निकला तो सिर्फ एक मास्क मिल पाया, जिसे बच्चे ने लगा रखा था। मैं बिना मास्क के था, इस वजह से डॉक्टर बृजेश ने बच्चे का इलाज करने से मना कर दिया और कहा तुरंत जाओ नहीं तो एफआईआर दर्ज करा दूँगा। इस पर जब मैंने अकस्मात निकलने के दौरान मास्क न मिलने का तर्क दिया तो उन्होंने मेरी एक न सुनी। मजबूर होकर मुझे पयागपुर जाकर बच्चे का इलाज कराना पड़ा। वही जब उक्त मामले को लेकर डॉ० बृजेश से बात की तो उन्होंने कहा कि हमने तो सिर्फ मास्क लगाने को कहा था, उल्टे हमी को गाली देते हुए बिना इलाज कराये मरीज को लेकर चले गए।