ढाई साल की बच्ची का मिला शव पिता ने जताई हत्या की आशंका "पुलिस जाँच में जुटी"

मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) बिशेश्वर गंज जनपद के थाना क्षेत्र बिशेश्वरगंज अंतर्गत ढाई साल की बच्ची की हत्या कर उसका शव पिपरमिंट की टंकी में छुपाने का मामला सामने आया है। बच्ची रविवार की शाम से लापता थी, परिजनों द्वारा देर रात तक ढूंढने पर घर से करीब आधा किमी दूर एक बाग में पिपरमिंट की टंकी में उसका शव पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व पिता की तहरीर पर दो नाबालिग लड़कों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों को हिरासत में लेकर पुछताछ में जुट गई है। पिता राम सिंह की तहरीर के अनुसार संगीता देवी, मुन्नी देवी व ललिता देवी जिसमें संगीता 4 साल की है, मुन्नी देवी ढाई साल की है यह बच्चे खेल रहे थे। सूरज 12 साल, रोहित 13 साल यह दो लड़के पहुंचे और सूरज नें मुन्नी को गोद में उठा लिया इसके पीछे रोहित भी चल दिया तब संगीता देवी घर पर भाग कर आई और अपने दादी मां से बोली कि सूरज मुन्नी को दक्षिण की तरफ उठा ले गया है तो दादी मां जहां बच्चे खेल रहे थे वहां गई वहां पर बच्ची को ना पाकर पूरे घरवाले को बताया, घरवाले ढूंढने लगे ना मिलने पर सूरज के मम्मी से पूछा कि सूरज कहां पर है सूरज हमारी बच्ची को गोद में लेकर गया था तो उसकी मम्मी बोली हमारा लड़का किसी को नहीं जानता वह खेत में गया हुआ है ना बताने पर पूरे मोहल्ले के आदमी खोजने लगे, छह सात सौ मीटर की दूरी पर ढूंढते ढूंढते पहुंचे तो वहां के लोग बताने लगे कि आपके गांव के दो लड़के बैठे थे वह दोनों बच्ची को ले गए थे। वहां से 12 कदम दूरी पर बाग में पिपरमिंट की टंकी पड़ी हुई है, उधर कोई आदमी नहीं रहते हैं वहीं पर लड़की की डेड बॉडी मिली। थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर सम्बन्धित धारा में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत