डीएवी पब्लिक स्कूल कैलाश हिल्स के कक्षा 10 के बच्चों ने मारी बाजी 97.2% से आगे..

मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) नई दिल्ली स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल कैलाश हिल्स के बच्चों ने मारी बाजी 10 वीं कक्षा में अच्छे नम्बरों के साथ आगे निकल कर कई बड़े स्कूलों को पीछे कर दिया है बता दे हाल ही में आये बच्चों के अच्छे नम्बरों को देखकर स्कूल प्रशासन व बच्चों में है ख़ुशी की लहर।स्कूल में अगर कक्षा 10 की बात की जाए तो पहली पोजिशन पर दीपांश अरोड़ा है जो 97.2% से नम्बर 1 पोजिशन पर रहे दूसरे नम्बर पर तुषार भट्ट जो 96.2% से दूसरे नम्बर पर रहे व तीसरे नम्बर पर अंकिता मीना रही जो 95.8% से तीसरे नम्बर पर रही। नतीजों से स्कूल में खुशी की लहर है इस मौके पर स्कूली बच्चों ने इस सफलता का सारा श्रेय स्कूल अध्यापको व स्कूल कोऑर्डिनेटर श्रीमती ऋचा कौल को दिया उन्होंने बताया उनके महान प्रयासों से ही ये संभव हो पाया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत