आर के धवन के जन्मदिन के अवसर पर श्रधांजलि देने पहुंचे समर्थक, "आर के धवन आज भी हमारे दिल मे है। :- दीपक गुप्ता
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) :- सुवर्गीय आर.के.धवन जिनका पूरा नाम राजेन्द्र कुमार धवन था वे 1962 से लेकर 1984 तक इंदिरा गांधी के निजी सचिव रहे। कहते है कि सियासी गलियारों से लेकर आम जनता तक यह बात आम थी कि इंदिरा गांधी के फैसलों के पीछे उनका अपना एक संगठन होता था, इस संगठन में संजय गांधी के बाद अगर कोई दूसरा सबसे ताकतवर नाम लिया जाता था तो वह नाम था आर.के.धवन।आज सुवर्गीय आर.के.धवन की याद में उनके निवास स्थान 141 गोल्फ लिंक पर काँग्रेस नेताओं, कार्यकर्ता, समर्थक व मित्रो सहित सैकड़ो की संख्या में लोगो ने उपस्थित होकर उनके जन्मदिन के अवसर पर उन्हें याद किया व उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके उनकी पत्नी अचला धवन ने आज उनकी याद में गरीब वर्ग के लोगो को भोजन वितरण किया व दिल्ली के अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर दिये। वही मौजूद काँग्रेस नेता दीपक गुप्ता ने बताया आर.के.धवन जी आज भी हमारे दिल मे है उनके जाने से काँग्रेस पार्टी को ही नही बल्कि उनके सहयोगियों को भी बहुत बड़ा झटका लगा है उन्होंने बताया आज हम सभी लोगो ने उनके बताये रास्तो पर चलने का व पार्टी को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया।इस मौके पर अशोक चोपड़ा सदस्य AICC, दिनेश कुमार एडवोकेट व अध्यक्ष जिला काँग्रेस कमेटी पटपड़गंज, दीपक गुप्ता डेलिकेट DPCC, ब्रह्म प्रकाश सिसोदिया व अनिल मेहता सहित भारी संख्या में लोगो ने पहुंचकर श्रधांजलि दी।