संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

समाज सेवा एवं देशभक्ति की भावना को देखते हुए वंदना त्रिपाठी को चुना गया यूथ उपाध्यक्ष..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडेय नई दिल्ली ) राष्ट्रवादी संगठन सैल्यूट तिरंगा (एनजीओ) में वंदना त्रिपाठी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यूथ बनाया गया है। बंदना त्रिपाठी का जन्म झारखंड के जमशेदपुर मे हुआ बचपन से ही समाज सेवा में उनका काफी लगाव रहा परंतु शादी के बाद अब यह मुंबई में रहकर लोगों की सहायता तथा समाज सेवा में लगी रहती हैं । इन्होंने राजनीति शास्त्र में मास्टर डिग्री के साथ साथ कंप्यूटर साइंस में भी स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की है। नवी मुंबई में भाजपा में सक्रिय पदाधिकारी होने के साथ-साथ समाज सेवा में भी इनका काफी योगदान रहा है। इनकी समाज सेवा तथा राष्ट्रीय विचारधारा को देखते हुए इन्हें सैल्यूट तिरंगा यूथ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद के लिए चुना गया। संगठन के राष्ट्रिय अध्यक्ष राजेश झा ने बताया की सैल्यूट तिरंगा (यूथ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदर्श श्रीवास्तव से परामर्श करने के पश्चात यह निर्णय लिया गया। इस अवसर पर चित्रा दलाल, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष संयुक्ता प्रसाद , राष्ट्रिय प्रवक्ता रंजना झा आदि ने इन्हे राष्ट्रिय उपाध्यक्ष बनने की बधाई दी , सैल्यूट तिरंगा एक राष्ट्रवादी संगठन के रूप में कार्य

थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  (अनिल कुमार गाज़ियाबाद ) जनपद गाज़ियाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शराब तस्करो व वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश तथा क्षेत्राधिकारी द्वितीय के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सिहानी गेट प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में सिहानी चुंगी प्रभारी जय कुमार सरोहा द्वारा दिनाँक 29 जुलाई 2020 को मय टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त विजय पुत्र स्व.जयपाल निवासी सद्दीक नगर सिहानी थाना सिहानी गेट गाज़ियाबाद को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से अवैध 26 पव्वे मिस इंडिया मार्का देशी बरामद किए गए। चैकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ओम पार्किंग में शराब का ठेके बन्द होने के बाद अवैध दारू की बिक्री करता है। इस सूचना पर पुलिस ने मोके पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति हाथ मे थैला लेकर खड़ा था जो पुलिस को देखकर भागने लगा। तेजी के साथ भागकर पुलिस द्वारा उस व्यक्ति को अवैध शराब सहित पकड़ लिया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि में शराब के ठेका बन्द होने के बाद यहां पर शराब बेचकर लाभ कमा लेता हूँ।

ढाई साल की बच्ची का मिला शव पिता ने जताई हत्या की आशंका "पुलिस जाँच में जुटी"

मैट्रो मत न्यूज  ( अमित पाठक बहराइच ) बिशेश्वर गंज जनपद के थाना क्षेत्र बिशेश्वरगंज अंतर्गत ढाई साल की बच्ची की हत्या कर उसका शव पिपरमिंट की टंकी में छुपाने का मामला सामने आया है। बच्ची रविवार की शाम से लापता थी, परिजनों द्वारा देर रात तक ढूंढने पर घर से करीब आधा किमी दूर एक बाग में पिपरमिंट की टंकी में उसका शव पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व पिता की तहरीर पर दो नाबालिग लड़कों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों को हिरासत में लेकर पुछताछ में जुट गई है। पिता राम सिंह की तहरीर के अनुसार संगीता देवी, मुन्नी देवी व ललिता देवी जिसमें संगीता 4 साल की है, मुन्नी देवी ढाई साल की है यह बच्चे खेल रहे थे। सूरज 12 साल, रोहित 13 साल यह दो लड़के पहुंचे और सूरज नें मुन्नी को गोद में उठा लिया इसके पीछे रोहित भी चल दिया तब संगीता देवी घर पर भाग कर आई और अपने दादी मां से बोली कि सूरज मुन्नी को दक्षिण की तरफ उठा ले गया है तो दादी मां जहां बच्चे खेल रहे थे वहां गई वहां पर बच्ची को ना पाकर पूरे घरवाले को बताया, घरवाले ढूंढने लगे ना

बकरीद पर शांति व्यवस्था हेतू मीटिंग करते महाराज गंज पुलिस के चौकी प्रभारी..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश कुमार पाठक गोण्डा ) बकरीद को देखते हुए की गई महाराज गंज पुलिस चौकी पर मीटिंग बकरीद पर शांति व्यवस्था हेतु मीटिंग करते हुए चौकी प्रभारी महाराजगंज एस आई गोपाल सिंह द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करते हुए मीटिंग कि गई। इस मीटिंग में उनके साथ धनंजय सिंह, विवेक कुमार, मुकेश सोनी, ललित कुमार, व मनोज यादव सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

शनि साईं धाम मंदिर में बेखौफ की चोरों ने चोरी "पुलिस का कोई खौफ नहीं"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडे दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज स्थित शनि साईं धाम मंदिर में दिनांक 22 /23 की रात हुई चोरी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है जबकि सेवादार दिलबर तिवारी ने सुबह जब मंदिर खोला तब दो दान पेटी , साईं बाबा की मूर्ति का चांदी का मुकुट तथा माता की मूर्ति से सोने का एक हार गायब मिला जिसकी सूचना 100 नंबर पर सेवादार तिवारी ने दी। व्यवस्थापक पंडित कृष्णा नंद शास्त्री को भी सूचित किया गया। शास्त्री ने बताया कि फोन करने के एक घंटा बाद पीसीआर आई और 3 घंटे बाद मधु विहार थाने से एएसआई आए उन्होंने मौका मुआयना किया और सीसीटीवी की फुटेज भी ली परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई और ना ही चोर पकड़ा गया लोगों ने बताया कि मंदिर के पीछे की दीवार से चोर सीढ़ी लगाकर आए थे क्योंकि मंदिर के गेट पर लगे ताले सुरक्षित थे । शास्त्री ने बताया मंदिर के बराबर नाले के पास चोरों ने दान पेटी छोड़ी और दान पेटी के ढक्कन के साथ एक चप्पल, प्लास , पेचकस तथा एक सरिया भी बरामद हुआ । इस संदर्भ में जब एसएचओ मधु विहार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक मेरे पास कोई लिखित में शिकायत नहीं आई है शिकायत

थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा एक शातिर चोर गिरफ्तार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (अनिल कुमार गाज़ियाबाद ) जनपद गाज़ियाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चोरो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी दुतीय के पर्यवेक्षण में थाना सिहानी गेट प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में सिहानी चौकी प्रभारी जय कुमार सरोहा द्वारा न्यू आर्य नगर चौक पर चैकिंग के दौरान के एक अभियुक्त अमित उर्फ रामपाल पुत्र चन्दपाल निवासी नूरनगर थाना सिहानी गेट जनपद गाज़ियाबाद को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक लैपटॉप मय चार्जर 23 मोबाइल फोन बरामद किए गये। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि में रात्रि में शटर का ताला खोलने का प्रयास करता हूँ जब ताला नही खुलता है तो शटर को काट देता हूँ और समान चोरी कर लेता हूँ। मैने दिनाँक 24/25 जुलाई को सुबह नूर नगर सिहानी में दीपक की दुकान का शटर तोड़कर मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी कर लिया था। जिसके खिलाफ थाना सिहानी गेट पर उक्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

डीएम व एसपी ने किया नगर पंचायत रिसिया के कन्टेनमेन्ट ज़ोन का निरीक्षण..

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) जनपद बहराइच की तहसील सदर के थाना रिसिया व नगर पंचायत रिसिया अन्तर्गत चिन्हित किये गये कन्टेनमेन्ट ज़ोन इन्दिरानगर व आज़ादनगर का जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों से कोविड-19 के फैलाव को रोकने, बचाव व नियंत्रण के दृष्टिगत कन्टेनमेन्ट ज़ोन की बैरीकेटिंग, शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप अन्य सुरक्षात्मक प्रोटोकाल तथा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को उप जिलाधिकारी सदर ने बताया कि कन्टेनमेन्ट ज़ोन क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले मकानों को सेनेटाइज़ करने की कार्यवाही की जा रही है तथा सम्पूर्ण क्षेत्र को चिन्हित कर सील कराते हुए बेरीकेटिंग करायी गयी है। सभी प्वाईंटांे पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ कर्मचारियों की तैनाती भी की गयी है। कन्टेनमेन्ट ज़ोन के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री कुमार ने नगर पंचायत रिसिया के अध्यक्ष महमूद अहमद व अधिशाषी अधिकारी को निर्देश दिया कि सम्पूर्ण नगर पंचायत क्षे

दिल्ली की नॉर्थ-वेस्ट पुलिस ने किया डेटा हैकर गिरफ्तार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) दिल्ली पुलिस ने किया हैकर को गिरफ्तार जिसने एक के बाद एक 4 साइबर अटैक कर 18000 मरीजों का डेटा डिलीट कर दिया जिसमें कोरोना के मरीज भी शामिल हैं, इसके साथ ही उसने 3 लाख मरीजों की बिलिंग से जुड़ी जानकारी हासिल की और 22 हजार मरीजों की फर्जी एंट्रिया भी की। इस मामले में दिल्ली के नार्थ-वेस्ट जिले की डीसीपी विजयन्ता आर्य ने बताया कि इजी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीईओ कुणाल अग्रवाल ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी शख्स ने कुछ कोविड अस्पतालों और बाकी दिल्ली के दूसरे अस्पतालों का डेटा हैक कर लिया है। इस मामले की जांच साइबर सेल को दी गई, साइबर सेल ने जब एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की और हैकर का आईपी एड्रेस खोज निकाला गया हैकर दिल्ली के शाहदरा में विकेश शर्मा नाम से निकला, पुलिस ने आईपी एड्रेस के आधार पर रेड की और आरोपी विकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया पूछताछ में विकेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, जांच में पता चला है कि विकेश ने आईटी से एमएससी किया है विकेश शिकायतकर्ता की ही कंपनी में बतौर सीनियर स

पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर काउंसिल अपनाएगी कड़ा रुख..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( अनिल कुमार गाजियाबाद ) गाजियाबाद पहुंचे प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य अशोक नवरत्न पत्रकार हत्या के संबंध में ली जानकारी। काउंसिल आफ इंडिया के सदस्य अशोक नवरत्न ने कहा कि गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या के पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले में प्रेस काउंसिल आफ इंडिया कड़ा रुख अपनाएगी। नवरत्न शुक्रवार को मीडिया सेंटर पहुंचे एवं उन्होंने पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या एवं साथ ही पुलिस व प्रशासन की भूमिका की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए मजबूत कानून एवं सभी पत्रकारों के बीमा के लिए केंद्र सरकार से बात की जाएगी। उन्होंने पत्रकारों को इस मुद्दे पर एकजुट रहने को कहा। साथ ही कहा कि प्रेस काउंसिल पत्रकारों के साथ है। इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनुज चोधरी ने कहा कि यदि पुलिस शिकायत पर कार्रवाई करती तो विक्रम जोशी की जान बच जाती। उन्होंने मुआवजे की राशि भी बढ़ाकर 50 लाख रुपए करने की मांग की साथ ही परिवार को सुरक्षा की भी व्यवस्था हो। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अशोक ओझा ने बताया कि पत्रकार विक्रम जोशी की श्रद्

दिवंगत विक्रम जोशी के परिजनों को सौंपा एक लाख का चेक..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (अनिल कुमार गाजियाबाद ) नोएडा लोक मंच संस्था के पदाधिकारी शुक्रवार को दिवंगत पत्रकार विक्रम जोशी की परिजनों से मिले। इस दौरान जहां परिवार को सांत्वना दी गई, वहीं एक लाख रुपए आर्थिक सहायता का चेक विक्रम जोशी की पत्नी कविता को सौंपा और कहा कि इस जघन्य हत्याकांड की जितनी आलोचना की जाए कम है। इस मौके पर पत्रकार यूनियन के गौतमबुद्धनगर अध्यक्ष इकबाल चौधरी, नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष पंकज पाराशर, उपाध्यक्ष रिंकू यादव ,वरिष्ठ पत्रकार संजीव कुमार, राजकुमार चौधरी, वीके अवस्थी के साथ-साथ गाजियाबाद पत्रकार संघ के अध्यक्ष अमित राणा, हिमांशु शर्मा, अनिल चौधरी ,शिवम गौतम, हैदर अली व सोनू खान आदि मौजूद रहे।

अजय मिश्रा के प्रयासों से पश्चिमी उ.प्र. में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की बिक्री में जबरदस्त इजाफा..

चित्र
  मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) अजय मिश्रा क्षेत्रीय प्रबंधक, लोनी को भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के उप महाप्रबंधक के रूप में पदोन्नत किया गया है। लोनी एलपीजी टेरिटरी को पश्चिमी यूपी के 13 जिले के 215 डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से 25 लाख ग्राहक को घरेलू रसोई गैस की जरूरत को पूरा किया जा रहा है। लोनी एलपीजी टेरिटरी; नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे उद्योग सहित वेस्ट यूपी के पूरे औद्योगिक क्षेत्र में वाणिज्यिक सिलेंडरों की प्रमुख आपूर्तिकर्ता हैं। चूंकि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने डीजल, फर्नेस ऑयल, पेट्रो कोक आदि जैसे प्रदूषित ईंधन पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसकी वजह से और श्री अजय मिश्रा के प्रयासों के कारण सैकड़ों उद्योगों में विभिन्न प्रकार के प्रदूषित ईंधन के स्थान पर सबसे साफ ईंधन एलपीजी का रूपांतरण हुआ है, इसलिए पूरे पश्चिमी उ. प्र. में कमर्शियल सिलेंडर की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है। उनके प्रयासों का असर उत्तर प्रदेश के सारे पश्चिमी क्षेत्र में हुआ है, खासकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा की एकीकृत टाउनशिप में उनका यह प्रयास प्रदूषण के स्तर को कम करता है, जहां आवास

यू.पी.बहराइच खैरीघाट पुलिस ने पकड़ा मिलावटी शराब का जखीरा..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) बहराइच यूपी खैरीघाट पुलिस ने मिलावटी शराब का जखीरा पकड़ा गया पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा के निर्देशन में खैरीघाट थाने के प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह 1 शातिर अपराधी को मिलावटी शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उस पर हत्या के प्रयास मामले में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी इस्पेक्टर पंकज सिंह टीम के साथ जहरीली शराब बनाने के उपकरण डेढ़ सौ लीटर मिलावटी कच्ची शराब कूटाली नाम आरोपी को गिरफ्तार किया पूर्व से ही हत्या लूट बलवा व अन्य धाराओं में आधा दर्जन से ऊपर केस दर्ज हैं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार शर्मा ने बाईट में कहां कि पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराधियों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है उसी अभियान के तहत खैरी घाट पुलिस द्वारा एक अपराधी पकड़ा गया है जिसके ऊपर दसियों मुकदमे पंजीकृत हैं जिसे पकड़ कर जेल भेजा जा रहा है और उस पर जो विधिक कार्यवाही करनी चाहिए वो की जाएगी।

संस्कार भारती की गाजियाबाद इकाई के संयोजक डा.जयप्रकाश मिश्र की ओर से एक इंद्रधनुषी काव्य गोष्ठी सम्पन्न..

मैट्रो मत न्यूज (चेतन शर्मा दिल्ली ) संस्कार भारती की गाजियाबाद इकाई के संयोजक डा.जयप्रकाश मिश्र की ओर से एक इंद्रधनुषी काव्य गोष्ठी मीट गूगल डाट काम पर सम्पन्न हुई। इस आयोजन की अध्यक्षता तड़िता काव्य के प्रवर्तक और वरिष्ठ गीतकार सच्चिदानंद तिवारी शलभ ने की कार्यक्रम के आयोजन, संचालक व वरिष्ठ कवि चंद्रभानु मिश्र ने वाणी वंदना के उपरान्त, संस्कार भारती का बहुत सुंदर परिचय संस्कृत काव्य में दिया। आपने अध्यक्षीय काव्यपाठ के पूर्व भी एक गीत पढ़ा- चारों तरफ आग की लपटें, मचा हुआ कोहराम जी. कवयित्री गार्गी कौशिक ने राष्ट्रीय एकता के सम्बंध में कहा-ना मैं हिंदू, ना मैं मुस्लिम, मैं तो बस इंसान हूं.. अशोक गोयल ने नटराज भगवान शिव की शुभ तिथि का उल्लेख करते हुए- जय महाकाल जय महाकाल, जो पाप शाप का हर्ता है, जो युग परिवर्तन करता है,यह पंक्तियां पढ़ीं. कवि विनोद शर्मा ने वर्षा आधारित गीत पढ़ा -उमड़, घुमड़ मेघ आये, कैसे हैं, वे मुझे बतायें.... कन्हैया लाल खरे जी ने दो गीत पढ़े, पहला-सर्वधर्म सद्भाव हमारा, संस्कृति बहुत पुरानी है, और दूसरा गीत-दीप जल कर बुझे, बुझ के जलते लगे, का वाचन किया कवयित्री डा.

गजियाबाद में बीती रात पत्रकार पर हुए हमले पर जिलाधिकारी को ज्ञापन देते पत्रकार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( अनिल कुमार गजियाबाद ) गाजियाबाद में बीती रात पत्रकार के ऊपर हुए कातिलाना हमले के विरोध में आज मीडिया सेंटर पर पत्रकारों ने एकत्रित होकर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे को ज्ञापन दिया पत्रकारों ने मांग रखी कि विक्रम जोशी मामले में निष्पक्ष जांच हो और साथ ही पत्रकार को आर्थिक मदद दी जाए इस दौरान जिले के सैकड़ों पत्रकारों ने एक आवाज में पत्रकारों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। पत्रकार विक्रम जोशी के ऊपर हमले में कहीं ना कहीं पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है क्योंकि जिस प्रकार से घटना से 2 दिन पूर्व भी पत्रकार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उनकी भांजी के साथ में छेड़छाड़ की गई है और आरोप भी उन्ही आरोपियों पर लग रहा है जिन्होंने पत्रकार पर हमला किया है। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार अजय औदीच्य, वरिष्ठ पत्रकार एसपी सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अनुज चौधरी, शक्ति सिंह, यादराम भारती,दीपक चौधरी,प्रवीण अरोड़ा, रोहित सिंह,अमित राणा, लोकेश राय,पिंटू तोमर, हिमांशु शर्मा ,जितेंद्र भाटी, संजय मित्तल,जुबेर अख्तर, पंकज सिंह, मयंक गोड , सुमन चौधरी, जितेंदर भाटी,, चिंटू त्यागी, सोनू खान सोबरन सिंह, मुकेश गुप्ता,

नकाबजन गैंग का शातिर अपराधी गिरफ्तार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) हिस्ट्रीशिटर नकाबजन गैंग का शातिर अपराधी गिरफ्तार। 150 लीटर अवैध शराब के साथ खुटली नाम का शातिर अपराधी गिरफ्तार, बहराइच व बाराबंकी जिले में इस पर दर्ज है 18 मुकदमे खैरीघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार।

आरएलजी इंडिया का क्लीन टू ग्रीन कैंपेन इस साल पांच नए शहरों को करेगा शामिल..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा ) ( ई-कचरे के संग्रह के लिए थोक उपभोक्ताओं और डीलरों से जुड़ने का लक्ष्य ) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वावधान और डिजिटल इंडिया मूवमेंट के अनुरूप, आरएलजी इंडिया इलेक्ट्रॉनिक कचरे (ई- कचरे) के सुरक्षित और जिम्मेदार निपटान को प्रोत्साहित करने के लिए क्लीन टू ग्रीन अभियान चलाता है। अभियान के माध्यम से आरएलजी इंडिया वातावरण की सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता है और ई-कचरे को लैंडफिल में जाने और हमारे पारिस्थितिकी तंत्र को विषाक्त होने से रोकने का प्रयत्न करता है । क्लीन टू ग्रीन अभियान को चलाने वाली आरएलजी इंडिया की एमडी, सुश्री राधिका कालिया ने कहा, “इस कार्यक्रम के तहत, हम पर्यावरण की रक्षा के लिए अवांछित और त्याग दिए गए इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का अधिग्रहण करते हैं और उन्हें रीसायकल करते हैं। ई-कचरे को हमारे विभिन्न संग्रह केंद्रों पर ड्राप किया जा सकता है, या अनुरोध पर घरों से हमारी टीम द्वारा एकत्र किया जा सकता है”। वित्त वर्ष 2020-21 में क्लीन टू ग्रीन अभियान पांच प्रमुख भारतीय शहरों और क्षेत्रों - दिल्ली, एनसीटी, बैंग

नोडल अधिकारी एडीजी द्वारा पुलिस लाइन सभागार में हुआ गोष्ठी का आयोजन..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज   ( अनिल कुमार गाज़ियाबाद )  जनपद गाजियाबाद में आज जनपद के नोडल अधिकारी अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी मुख्यालय विनोद कुमार सिंह द्वारा जनपद के पुलिस लाइन सभागार में कानून व्यवस्था एवं अन्य तथ्यों के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई। जिसमें निम्न बिंदुओं पर समीक्षा उपरांत दिशा निर्देश दिए गए। जिसमे मुख्यतय थाना प्रबंधन, अपराध नियंत्रण एवं टॉप 10 अपराधी, सक्रिय/गैंगस्टर अपराधियो के विरुद्व कार्यवाही, महिला सुरक्षा,अभियोजन की कार्यवाही मे न्यायालय में मुकदमो की प्रभावी ढंग से पैरवी तथा कोविड 19 के दृष्टिगत शासन द्वारा दिये गये निर्देशो का पुलिस के दृष्टिकोण से कडाई से पालन कराया जाना एवं संक्रमण की रोकथाम हेतु मास्क, सोशल डिस्टैन्सिंग आदि का इस्तेमाल करने के साथ साथ लॉकडाउन के प्रतिबन्धो का कडाई से अनुपालन के सम्बन्ध मे समीक्षोपरान्त दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,नगर, अपराध, यातायात एवं सभी क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य मौजूद रहे । एडीजी द्वारा सफल अभियोजन एवं त्वरित गति से अपराधियों को सजा दिलवाने क

6 माह से इंडिया मार्का हैंडपंप बना शोपीस पीने के पानी के अभाव में भटक रहे स्थानीय लोग राहगीरों को भी करना पड़ रहा समस्याओं का सामना

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) जिले में इंडिया मार्का हैंडपंपों की दशा दयनीय है खराबी के सालों बाद भी उनकी मरम्मत जहमत विभाग नहीं उठा रहा। जिसके चलते लोगों को पानी की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। चित्र में दिख रही है फोटो शहर के मोहल्ला बड़ीहाट के बाल्मीकि मोहल्ले में डॉक्टर ए आर खान के घर के सामने चौराहे पर किनारे लगे हैंडपंप की है। जो बीते होली से खराब चल रहा है आसपास के लोगों को पानी की समस्या हो रही है स्थानीय लोगों ने कई बार क्षेत्रीय सभासद से इस हैंडपंप की मरम्मत कराने की मांग की। बावजूद इसके आज तक यह जस का तस पड़ा हुआ है स्थानीय लोगो को पानी के लिए वाटर सप्लाई का ही सहारा लेना पड़ रहा है। आने जाने वाले लोग भी हैंडपंप चला कर खाली हाथ लौट जा रहे हैं उन्हें भी पीने का पानी नसीब नहीं हो पा रहा है स्थानीय लोगों ने मामले में जिलाधिकारी से मांग की है कि जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए ताकि लोगों को पानी उपलब्ध हो सके

कभी नही की कोचिंग "गाँव मे रहकर सत्येंद्र ने किया यूपी में टॉप"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) पयागपुर कहते है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती,यह कहावत जनपद बहराइच के विकास खण्ड पयागपुर अंतर्गत ग्रामसभा वैनी निवासी पुत्तीलाल त्रिपाठी के पुत्र सत्येंद्र तिवारी पर सटीक बैठती दिख रही है। जिन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 2015 में हुई जीआईसी प्रवक्ता हिंदी के स्क्रीनिंग परीक्षा पास कर साक्षात्कार में 27 जून 2020 को उत्तर प्रदेश अंतर्गत हिंदी विषय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। भवानीशंकर जटाशंकर महाविद्यालय में हुई औपचारिक मुलाकात में बातचीत के दौरान सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि मेरी प्राथमिक शिक्षा परिषदीय विद्यालय से शुरू हुई। बाद में 2002 में हाई स्कूल इण्टर विज्ञान विषय से पास करने के बाद मैंने स्नातक हिंदी विषय से किया। परास्नातक करने के लिए मैंने एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर में हिंदी साहित्य के लिए सन 2007 में प्रवेश परीक्षा दिया जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रवेश लेने के बाद मैंने एमएलके पीजी कॉलेज में हिंदी विषय से पास किया। बाद में सन 2011 में देश दीपक महाविद्यालय बीकापुर से मैने B.Ed करने के साथ साथ यूजीसी नेट जून 2012 दिसंबर

हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से हुई माता शीतला की पूजा :- बनोत रविंदर नाइक

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( संवाददाता हैदराबाद ) तेलंगाना के जनगांव डिस्ट्रिक्ट के गुड़ी कुंठा थानडा विलेज तहसील पालकुर्ति में हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से हुई शीतला माता की पूजा। इस संदर्भ में मैट्रो सवादाता से हुआ बातचीत में गांव से तालुक रखने वाला ITBP जवान व TRS कार्यकर्ता बनोत रविंदर नाइक ने बताया कि यहा सभी गाँव वाले हर साल माता को खुश करने के लिये पूजा करते है व इस अवसर पर बंजारा समाज के लोग बकरी की बलि देते है जिससे की गांव में माता की कृपा बनी रहे गाँव मे खुशहाली बरकरार रहे व फसल एवं बारिश की कोई कमी न रहे। उन्होंने बताया इस अवसर पर गॉव की सभी महिलाएं,पुरूष व बच्चे एकत्रित होकर नाचते गाते पूजा करते है।

डीएवी पब्लिक स्कूल कैलाश हिल्स के कक्षा 10 के बच्चों ने मारी बाजी 97.2% से आगे..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) नई दिल्ली स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल कैलाश हिल्स के बच्चों ने मारी बाजी 10 वीं कक्षा में अच्छे नम्बरों के साथ आगे निकल कर कई बड़े स्कूलों को पीछे कर दिया है बता दे हाल ही में आये बच्चों के अच्छे नम्बरों को देखकर स्कूल प्रशासन व बच्चों में है ख़ुशी की लहर। स्कूल में अगर कक्षा 10 की बात की जाए तो पहली पोजिशन पर दीपांश अरोड़ा है जो 97.2% से नम्बर 1 पोजिशन पर रहे दूसरे नम्बर पर तुषार भट्ट जो 96.2% से दूसरे नम्बर पर रहे व तीसरे नम्बर पर अंकिता मीना रही जो 95.8% से तीसरे नम्बर पर रही। नतीजों से स्कूल में खुशी की लहर है इस मौके पर स्कूली बच्चों ने इस सफलता का सारा श्रेय स्कूल अध्यापको व स्कूल कोऑर्डिनेटर श्रीमती ऋचा कौल को दिया उन्होंने बताया उनके महान प्रयासों से ही ये संभव हो पाया।

आर के धवन के जन्मदिन के अवसर पर श्रधांजलि देने पहुंचे समर्थक, "आर के धवन आज भी हमारे दिल मे है। :- दीपक गुप्ता

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) :- सुवर्गीय आर.के.धवन जिनका पूरा नाम राजेन्द्र कुमार धवन था वे 1962 से लेकर 1984 तक इंदिरा गांधी के निजी सचिव रहे। कहते है कि सियासी गलियारों से लेकर आम जनता तक यह बात आम थी कि इंदिरा गांधी के फैसलों के पीछे उनका अपना एक संगठन होता था, इस संगठन में संजय गांधी के बाद अगर कोई दूसरा सबसे ताकतवर नाम लिया जाता था तो वह नाम था आर.के.धवन। आज सुवर्गीय आर.के.धवन की याद में उनके निवास स्थान 141 गोल्फ लिंक पर काँग्रेस नेताओं, कार्यकर्ता, समर्थक व मित्रो सहित सैकड़ो की संख्या में लोगो ने उपस्थित होकर उनके जन्मदिन के अवसर पर उन्हें याद किया व उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके उनकी पत्नी अचला धवन ने आज उनकी याद में गरीब वर्ग के लोगो को भोजन वितरण किया व दिल्ली के अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर दिये। वही मौजूद काँग्रेस नेता दीपक गुप्ता ने बताया आर.के.धवन जी आज भी हमारे दिल मे है उनके जाने से काँग्रेस पार्टी को ही नही बल्कि उनके सहयोगियों को भी बहुत बड़ा झटका लगा है उन्होंने बताया आज हम सभी लोगो ने उनके बताये रास्तो पर चलने का व पार्टी को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया

दिवंगत शिक्षक के परिवार को संघ के पदाधिकारियों के आवाह्न पर शिक्षकों द्वारा एकत्रित सहायता राशि दी गई..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  (विकास द्विवेदी बहराइच ) जनपद बहराइच के तहसील व शिक्षा क्षेत्र मिहीपुरवा में पिछले दिनों शिक्षक हरिदर्शन जो कि प्राथमिक विद्यालय आजमगढ़ पुरवा में सहायक अध्यापक के पद कार्यरत थे, उनकी मार्ग दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। संघ के पदाधिकारियों के आवाह्न पर शिक्षकों द्वारा एकत्रित सहायता राशि, दिवंगत शिक्षक के परिवार को दिनाँक 15 जुलाई 2020 को उनके पैतृक आवास रावतपुर, कल्याणपुर कानपुर जाकर संघ के पदाधिकारियों ने सौंपी। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र ने बताया कि संघ के पदाधिकारियों द्वारा दिवंगत शिक्षक हरिदर्शन की पत्नी कीर्ति को रुपये चार लाख सत्रह हजार आठ सौ पचहत्तर रुपये व उनकी माता किशोरी को चार लाख सत्रह हजार आठ सौ पचहत्तर रुपये जो कि अब तक एकत्र हुआ था, कुल सहयोग राशि आठ लाख पैंतीस हजार सात सौ पचास रुपये का एकाउंट पेयी चेक जनपद बहराइच के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की ओर से श्रद्धांजलि स्वरुप दिवंगत शिक्षक के परिवार को सौंपा गया। उन्होंने बताया कि जनपद के मिहीपुरवा में कार्यरत 72825 बैच के शिक्षक हरिदर्शन की दिनांक 04 जुलाई 2020 को निशानगाढ़ा मिहींपुर

सेलरी मांगने पर दे रहा है धमकी व गाली "नोएडा सेक्टर-63 में "एक्शन ग्लोबल" कपनी का मालिक गौरव खंडेलवाल"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( संवाददाता मैट्रो मत दिल्ली ) जहाँ एक और योगी सरकार द्वारा रोजगार को लेकर बड़ी बड़ी घोषणाये सामने आ रही है वही दूसरी और नोएडा के एक व्यवसाई द्वारा नोकरी के नाम पर कर्मचारियों के साथ शोषण का मामला सामने आया काम करने के बाद भी अगर पैसे न मिले तो क्या करेगा कर्मचारी कहा से देगा किराया व कहा से करेगा गुजारा। बता दें कि नोएडा के एक चाइना का सामान बेचने वाले व्यवसाई ने शासन प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए 2 से ज्यादा कर्मचारियों के वेतन हडप लिया, जो लाॅकडाउन से लेकर अभी तक धक्के खा रहे हैं हद तो तब हो गई जब वेतन मांग रहे कर्मचारी को गाली तक सुननी पड़ गई वेतन तो मिला नही मालिक अब मारने की भी धमकियाँ दे रहा है। दरअसल मामला नोएडा के सेक्टर-63 स्थित E - 212 में एक्शन ग्लोवल, Oras इंडिया व बी.के.सी गारमेन्ट एलएलपी नाम की कंपनी चल रही है जिसका एक ऑफिस चावडी बाजार दिल्ली में भी बताया जाता है जिनके मालिक गौरव खंडेलवाल व सौरव खंडेलवाल हैं। इस कंपनी में बॉथरूम एसेसरीज प्रोडक्ट चाइना से इम्पोर्ट किये जाते हैं । पीड़ित रणधीर सिंह ने बताया कि कंपनी मालिक ने हमारा वेतन रोक लिया है पहले तो वह लॉक

कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं प्राधिकरण द्वारा हुई कार्यवाही..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( संवाददाता नोएडा मेट्रो मत )  कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने तथा कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह तथा जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में जनपद के अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। जनपद में जहां पर नए कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं वहां पर वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से तत्काल प्रभाव से कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए सैनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है। इस श्रृंखला में आज अभियान चलाकर प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा 61 स्थानों पर सैनिटाइजेशन की कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। यह जानकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिरीश जैन के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रामक रोकने के उद्देश्य से जहां पर नए कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं वहां पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए सैनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित कराया जा रहा

उपलब्ध संस्थागत क्वारन्टीन सुविधाओं के बारे में मुख्य चिकित्साधिकारी ने दी जानकारी..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( विकास द्विवेदी बहराइच ) जनपद में उपलब्ध संस्थागत क्वारंटीन सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी बहराइच ने बताया कि ट्रामा सेन्टर चाॅदपुरा की क्षमता 30 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या शून्य है तथा 30 बेड खाली हैं। पुराना जिला महिला चिकित्सालय की क्षमता 52 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 03 है तथा 49 बेड खाली हैं। नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर 96 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या शून्य है तथा 96 बेड खाली हैं। जबकि मिशन हास्पिटल की क्षमता 50 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या शून्य है तथा 50 बेड खाली हैं। इस प्रकार संस्थागत क्वारंटीन सेन्टरों की कुल क्षमता 228 बेड के सापेक्ष भर्ती मरीज़ की संख्या 03 है तथा 225 बेड खाली हैं। एल-1, एल-2 एवं केयर हास्पिटल की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि सी.एच.सी. चित्तौरा एल-1 की क्षमता 40 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या 25 है तथा 15 बेड खाली हैं। कोविड-19 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 100 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या 14 है तथा 86 बेड खाली हैं। जबकि आईसोलेशन वार्ड एल-2 की

जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशेश्वरगंज पर चिकित्सक एवँ मरीज के बीच मास्क को लेकर हुई झड़प..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश कुमार पाठक बिशेश्वरगंज ) के ग्राम बरानिजाम निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहन चन्द पाण्डेय ने आरोप लगाया है कि मेरे पुत्र चंद्रांश मोहन पाण्डेय ने मंगलवार की सुबह 10 बजे गलती से कनेर का फल खा लिया, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई। उन्होंने बताया आननफानन में बच्चे को लेकर जब पहुँचकट्टा अस्पताल पहुंचा तो एक रुपया का पर्चा फुटकर न होने का बहाना बताकर दस रुपये में बनाया गया। उन्होंने बताया घर से आननफानन में बच्चे को लेकर घर से निकला तो सिर्फ एक मास्क मिल पाया, जिसे बच्चे ने लगा रखा था। मैं बिना मास्क के था, इस वजह से डॉक्टर बृजेश ने बच्चे का इलाज करने से मना कर दिया और कहा तुरंत जाओ नहीं तो एफआईआर दर्ज करा दूँगा। इस पर जब मैंने अकस्मात निकलने के दौरान मास्क न मिलने का तर्क दिया तो उन्होंने मेरी एक न सुनी। मजबूर होकर मुझे पयागपुर जाकर बच्चे का इलाज कराना पड़ा। वही जब उक्त मामले को लेकर डॉ० बृजेश से बात की तो उन्होंने कहा कि हमने तो सिर्फ मास्क लगाने को कहा था, उल्टे हमी को गाली देते हुए बिना इलाज कराये मरीज को लेकर चले गए।

एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा अनुष्का ने 98% प्रतिशत अंक प्राप्त करके किया परिवार का नाम रोशन..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (चेतन शर्मा दिल्ली ) साऊथ दिल्ली की एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा अनुष्का ने सी.बी.एस.ई. की XII क्लास की परीक्षा में 98% प्रतिशत अंक प्राप्त करके परीक्षा में उत्तीर्ण किया। नोएडा के सेक्टर-37 स्थित नरेन्द्र एल.पी.जी गैस एजेंसी की संस्थापक मोनिका शर्मा ने बताया कि मेरी बेटी की इस सफलता से पूरे परिवार व दोस्तो में खुशी का माहौल है। अनुष्का ने न सिर्फ अपने स्कूल एवं राज्य का नाम रोशन किया बल्कि अपने माता पिता का भी सर गर्व से ऊँचा कर दिया। मैट्रो संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर अनुष्का ने बताया कि मैंने परीक्षा में अव्वल आने के लिए कभी भी रट्टू तोते की तरह 18 से 20 घंटे तक पढ़ाई नही की बल्कि सब्जेक्ट अनुसार शेडयूल बनाकर सिर्फ 8 से 10 घटें तक पढ़ाई की बाकी समय मेरा फिटनेस योग व पसंदीदा फिल्मे देखकर गुजारा।

पीओके और गिलगित - बाल्टिस्तान का हो भारत में विलय :- अतुल मिश्र

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (नीरज पांडेय नई दिल्ली ) केसरिया हिन्दू वाहिनी के संस्थापक अतुल मिश्र ने फ़ोन पर बताया की विभाजन के समय जो पाक अधिकृत कश्मीर और गिलगित- बाल्टिस्तान का क्षेत्र भारत मे होने की संधि हुई थी उसे आज तक की सरकारों ने कभी राष्ट्रीय मुद्दा नही बनने दिया ,जो भारत का हिस्सा होना चाहिए था वह क्षेत्र आज भी हमारे पास नही है क्योंकि अभी तक कि कांग्रेस शासित सरकारों ने कभी इसकी पहल नही की। राजा हरि सिंह से जो समझौता हुआ था उसमें भी साफ साफ पाक अधिकृत कश्मीर और गिलगित - बाल्टिस्तान को भारत का अभिन्न अंग माना गया था ,26 अक्टूबर 1947 को बंटवारे के निर्णय में जो निर्णय लिए गए उसके लिए इन कांग्रेसियों ने कभी कोई लड़ाई नही लड़ी ,आज हम लोगो ने इस विषय पर पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ को सुना और डॉ कैप्टन सिकंदर रिज़वी के कई वीडियो भी देखे तो ये जाना कि हमारे देश के लिए ये कितना अहम मुद्दा है हम लोग अपनी सरकार से इस क्षेत्र को किसी भी कीमत पर भारत मे विलय चाहते है और जो हक़ वहां के नागरिकों को मिलना चाहिए ,वो हम उनको देने की मांग सरकार से करते है ,इस मुद्दे पर हम सब केसरिया परिवार के लोग देश के यशस्वी प्र

सरकार के 18 घण्टे विद्युत आपूर्ति का दावा क्षेत्र बिशेश्वरगंज में हुआ खोखला साबित "कर्मचारी ड्यूटी पर खेलते हैं आंख मिचोली"

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) आधुनिक युग में सम्पूर्ण तंत्र बिजली के अधीनस्थ है यानी सबसे बड़ी जरूरत, और जितनी अधिक जरूरत है उतनी ही उदासीनता विद्युत विभाग द्वारा बरती जा रही है । समस्या चहुँओर की है परेशान कोई एक नहीं। जनपद के विकासखंड बिशेश्वरगंज अंतर्गत विद्युत व्यवस्था बद से बदतर हो गयी है उस कोढ़ की तरह जिसका उपचार तो है पर करने को कोई तैयार नहीं, संबंधित अधिकारी विद्युतकर्मियों के सहारे है और विद्युतकर्मी चिन्हित होटलों पर बैठ दुपहरिया की छाँव में दो दूना चार बता गुमराह कर ,शाम के मयखाने का परिंदा तलाश करते है पश्चात अंधेरी रातों में सुनसान राहों पर एक काफिला निकलता है और कुछ देर आँख मिचौली उपरांत बिजली से घर रोशन हो जाता है क्योंकि फाल्ट हो तो ढूँढा जाये जब पहले से पता है कि फाल्ट कहाँ है तब यानी जागते व्यक्ति को जगाना। सूत्रों की माने तो विद्युत विभाग के चंद अराजकतत्वों की बदौलत पूरे सिस्टम पर धब्बा लग रहा है, कर्मियों द्वारा अकारण आपूर्ति बंद कर उगाही करना, सूर्योदय की फाल्ट को सूर्यास्त तक टालना पश्चात सूर्य अस्त सम्पूर्ण मस्त का नहर किनारे एक दौर शुरू होता है फिर स

यूपी के बाद अब दिल्ली पुलिस भी गैंगस्टरों पर नकेल कसने को तैयार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) उत्तर प्रदेश के कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्‍या कर सुर्खियों में आने वाले विकास दुबे कांड से सीख लेते हुए दिल्‍ली पुलिस अब और ज्‍यादा अलर्ट मोड में आ गई है। राजधानी के सभी बड़े और नामी गैंगस्‍टरों की बुरे दिन आने वाले हैं। दिल्‍ली पुलिस आयुक्‍त ने अपने सख्‍त आदेश में यह दिया है कि बदमाशों की अब उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। बता दें कि यूपी एसटीएफ ने विकास दुबे का कानपुर में एनकाउंटर कर दिया था। दिल्ली में अपराध पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने फरार चल रहे सभी गैंगस्टरों पर नकेल कसने का निर्णय किया है। पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने स्पेशल सेल व क्राइम ब्रांच समेत सभी 15 जिले के डीसीपी को निर्देश दिए हैं वे अपने-अपने जिले में रहने वाले गैंगस्टरों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ जल्द से जल्द धर-पकड़ अभियान शुरू कर दें। स्पेशल सेल व क्राइम ब्रांच को खासतौर पर बड़े गैंगस्टरों पर काम करने के निर्देश दिए गए। इस संबंघ में गत दिनों आयुक्त ने सभी जिले व यूनिटों के आला अधिकारियों के साथ पुलिस मुख्यालय में बैठक की। बैठक में सभी को अपराध पर अ

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता कोरोना कर्मवीर योध्दो सम्मान पत्र से सम्मानित..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( संवादाता ) 11जुलाई श्री राम शिक्षा पीठ(रजि.)द्वारा संचालित सर्वधर्म समन्वय राष्ट्र सेवा हेतु समर्पित राष्ट्र सेवा मंच के सहयोगी मीडिया राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक तरूण मित्र के संपादक राजेन्द्र प्रसाद यादव ,वेलकम इंडिया के संपादक ललित शर्मा ,जनता की नजर के संपादक हरिजीतसिंह, एचएम टीवी के संपादक लाल बिहारी लालसाझा मकसद के संपादक आर.पी. दुबे तथा संस्था के संचालक रमेशचन्द्र व्दिवेदी , संरक्षक दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व मंत्री सूर्यभान पाण्डये, अध्यक्ष राजन महाजन उपाध्यक्ष राधेश्याम सचिव मोनी ,प्रचार मंत्री फूलवदन शर्मा की ओर से दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता को कोरोना कर्मवीर योध्दा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दिल्ली के तरूण मित्र के व्यूरो चीफ रमेशचन्द्र व्दिवेदी ने आदेश गुप्ता का संक्षिप्त साक्षात्कार लिया जिसका कुछ अंश प्रस्तुत किया जा रहा है  दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष चुने गये हैंा इस समय आप के सामने दिल्ली की क्या क्या चुनौतियां है ? उत्तर..इस समय सबसे पहले कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी के जंग को जीतना इसके लिये भाजपा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यतर्ता जन

बेसिक शिक्षा विभाग के काव्य समूह "परवाज़-३" के तत्वावधान में राज्य स्तरीय ऑनलाइन काव्य संगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) बेसिक शिक्षा विभाग के काव्य समूह "परवाज़-३" के तत्वावधान में राज्य स्तरीय ऑनलाइन काव्य संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में अध्यक्ष अब्दुल मुबीन सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा, विशिष्ट अतिथि भगवती चरण वर्मा के पौत्र श्री चन्द्र शेखर वर्मा, प्रदीप कुमार सिंह सहायक निदेशक, संयुक्त शिक्षा की उपस्थिति व अखिलेश पाण्डेय "अखिल" तथा अदील साहब के संचालन में कवयित्री अभिलाषा विनय ने "लुटाई जान माटी पे" न सोचा एक पल को भी। फ़लक तक गूँजती उनकी कहानी याद करती हूँ।" इन पंक्तियों से हमारे देश के रक्षकों व शहीद जवानों पर काव्यांजलि पुष्प अर्पित किए। आयोजन में राज्य भर के कवि व कवयित्रियों ने मनोहारी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

नहीं कि कोई कार्यवाही देते रहे आश्वासन पर आश्वासन..

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) मामला विशेश्वरगंज के ग्राम सभा जलालपुर का है जहां हफ्तों पहले कोटेदार द्वारा दबंगई दिखाते हुए पात्र सौरभ पांडे का खाद्यान्न देने के बाद पलट लिया और स्वयं कोटेदार द्वारा उसकी बोरी फेंक कर आज के बाद दोबारा हमारे यहां कभी राशन लेने मत आना जिसका मामला एक वीडियो में कैद हुआ था जो सौरभ पांडे द्वारा वायरल किया गया वायरल वीडियो के हिसाब से कई समाचार पत्रों न्यूज़ चैनलों से प्रकाशित हुई थी जब पत्रकार द्वारा 5 तारीख को एसडीएम पयागपुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है पूर्ति निरीक्षक को जांच के लिए कह दिया है जांच हो जाने के बाद कार्यवाही की जाएगी दूसरी बार जब पत्रकार द्वारा 9 तारीख को फोन किया गया 4 दिन बाद तब भी एसडीएम द्वारा यह कहा गया की पूर्ति निरीक्षक को मौके की जांच कर पत्रावली पेश करने के लिए कहा गया है लेकिन इसी बीच पूर्ति निरीक्षक एवं शिकायतकर्ता सौरभ पांडे के बीच में हुई फोन वार्ता की रिकॉर्डिंग भी वायरल हुई उससे यह स्पष्ट होता है कि पूर्ति निरीक्षक द्वार शिकायतकर्ता पर दबाव बनाते हुए राशन लेने को कहा जाता है जब इन सभी

योगी सरकार के कार्यकाल में शिक्षा मंत्री रही अनुपम जयसवाल के गृह जनपद में "कई वर्ष बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही"..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) क्या बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा वर्ष 2014 में ही विभाग के अधिकारियों द्वारा आकस्मिक निरीक्षण कर परिषदीय विद्यालय ककरा मोहम्मदपुर के भवन निर्माण में कमियों को उजागर करते हुए रुपए चार लाख की रिकवरी करने का आदेश जारी कर रिकवरी कराए जाने के लिए विभाग को आदेश की प्रतिलिपि प्रेषित कर दी गई थी जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी ब्लाक विशेश्वरगंज के वीडियो सहित बेसिक शिक्षा परिषद को प्रतिलिपि प्रेषित कर रिकवरी कराने का आदेश हुआ था। लेकिन विभाग द्वारा हीला हवाली घूसखोरी व दबंग भवन प्रभारी अध्यापक मिश्री लाल तिवारी के डर से आज तक किसी भी अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई ऐसे में विभाग की घोर लापर वाही व सरकार को धोखा देना व सरकार के साथ कूट नितिक चाल साबित हो रही है ऐसे में सिर्फ योगी सरकार के कार्य काल में धब्बा लगाने का कार्य कर रहा बहराइच का शिक्षा विभाग। क्योंकि यदि योगी सरकार के कार्यकाल में भी यह रिकवरी नहीं कराई गई तो क्या यह संभव है इस प्रकार की कई मामले सूत्रों के मुताबिक सुनने में आ रहे हैं जिसे विभाग द्वारा ले दे

भूतपूर्व ITBP जवान व TRS कार्यकर्ता बनोत रविंदर नायक हुआ पौधरोपण..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (चेतन शर्मा हैदराबाद ) तेलंगाना के जनगॉव विधानसभा में भूतपूर्व आई टी बी पी जवान व TRS कार्यकर्ता बनोत रविंदर नायक द्वारा पौधरोपण किया गया। यह कार्यक्रम एक सामाजिक NGO द्वारा कराया गया कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया व कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित लोगो ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

खेतों में टिड्डी दल होने की सूचना कृषि विभाग को दें किसान..

( उप कृषि निदेशक जिला कृषि अधिकारी के मो.न. 6387732714 पर दें टिड्डी दल होने की सूचना ) मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) बहराइच उप कृषि निदेशक डाॅ. आर.के सिंह ने बताया कि सीतापुर से चहलारी घाट व महसी की ओर से टिड्डियों का दल जनपद बहराइच में प्रवेश कर गया है। जो कि तेजवापुर व बहराइच शहर होते हुए श्रावस्ती की ओर बढ़ रहा है। उप कृषि निदेशक डाॅ. सिंह ने किसानों को सलाह दी है कि थाली, टीन, ढोल, मजीरा व शंख आदि बजाकर शोर मचाएं ताकि टिड्डियों का दल उनकी फसलों पर बैठने न पाये। उन्होंने बताया कि यदि सायॅकाल में जहाॅ पर भी टिड्डियों का दल विश्राम करता है तो किसान भाई उसकी सूचना तत्काल जिला कृषि अधिकारी बहराइच के मो.न. 6387732714 पर अवश्य दें। डी.डी. एग्री ने यह भी सुझाव दिया है कि यदि किसी किसान के खेत में टिड्डियों का छोटा समूह दिखाई दे तो ऐसी दशा में क्लोरोपाइरीफास 50 प्रतिशत दवा का 1.50 मि.ली. अथवा क्लोरोपाइरीफास 20 प्रतिशत की 2-3 मि.ली. अथवा लैम्डा साइहैलोथीन 5 प्रतिशत की 1.50 मि.ली. दवा प्रति लीटर पानी मे घोल बना कर पावर स्प्रे मशीन से छिड़काव करायें।

लाखों की संख्या में टिड्डियों का झुण्ड पहुँचा बहराइच..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक गोण्डा ) टिड्डियों के पहुँचते किसान हुए अलर्ट,,,,खेतों में बैठने पर भगाने का कर रहे प्रयास,,,,हरे फसलों को मिनटों में सफाचट कर रही टिड्डियाँ,,,,,,,बड़ी संख्या में टिड्डियों को देख मची अफरातफरी,,,,, सभी किसान भाई अपने खेतों की तरफ जाएं और टिड्डियों का दल देखते ही थाली लोटा और ध्वनि प्रदूषण से आवाज करें ताकि उसके खेतों तक ना उतर पाए अभी कुछ समय पहले बशीर गंज की चौकी से होते हुए टिड्डियों को जाते हुए देखा गया है।

जनसंख्या रोकना जरूरी है विकास के लिए :- लाल बिहारी लाल

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पाण्डे दिल्ली ) सन 1987 में विश्व की जनसंख्या 5 अरब को पार गई तभी से सारी दुनिया में जनसंख्या रोकने के लिए जागरुकता की शुरुआत के क्रम में 1987 से हर वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाते हैं। आज सारी दुनिया की 90% आबादी इसके 10% भाग में निवास करती है। विश्व की आबादी कही 11-50/वर्ग कि.मी. है तो कही 200 वर्ग कि.मी.है।जनसंख्या वृद्धि के कई कारण है जो जनसंख्या वृद्धि को प्रभावित करते हैं। उनमें भौगोलिक, आर्थिक एवं सामाजिक तथा सांस्कृतिक कारक प्रमुख है। भोगोलिक कारकों में मुख्य रुप से मीठे एवं सुलभ जल की उलब्धता, समतल एवं सपाट भूआकृति, अनुकुल जलवायु ,फसल युक्त उपजाऊ मिट्टी आदी प्रमुख है। आर्थिक कारकों में खनिज तत्व की उपलब्धता के कारण औद्योगिकरण तथा इसके फलस्वरुप शहरीकरण क्योंकि आधुनिक युग में स्वास्थ्य ,शिक्षा, परिवहन,बिजली तथा पानी आदी की समुचित उपलब्धता के कारण औद्योगिक कल-कारखाने में काम करने के लिए कर्मचारियो की जरुरत को कारण यहा की आबादी सघन होते जा रही है। इसके अलावे भी सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिवेश उतरदायी है। उक्त कारकों के अलावे जनसंख्या वृद्दि दर भी आज

शुरू हुआ अनलॉक -2 "1 से 31 जुलाई तक"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा ) देश मे कोरोना संकट के बीच शुरू हुआ अनलॉक 2- 1 से 31 जुलाई के बीच अनलॉक 2 देश मे जारी रहेगा, लोगों के मन में सवाल आ रहे हैं कि इस पीरियड के दौरान वो किन सेवाओं का उपयोग कर पायेंगे और इस दौरान किन बातों का ध्यान रखना है इस बारे में सरकार ने ‘अनलॉक-2’ के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। शैक्षणिक संस्थान, मेट्रो रेल सेवाएं, सिनेमाघर तथा जिम अभी बंद रहेंगे। दिशा-निर्देशों में कहा गया कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों (वंदे भारत मिशन के तहत), जो अभी सीमित रूप में जारी हैं, का चरणबद्ध तरीके से विस्तार किया जाएगा. गृह मंत्रालय ने कहा कि नए दिशा-निर्देश एक जुलाई से प्रभावी होंगे और चरणबद्ध रूप से गतिविधियां दोबारा शुरू करने की प्रक्रिया विस्तारित कर दी गई है। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से लागू लॉकडाउन में ढील देने के क्रम में पूर्व में ‘अनलॉक-1’ के तहत कुछ ढील दी गई थीं और अब सरकार ने ‘अनलॉक-2’ की घोषणा की है। अनलॉक- 2 केंद्रीय गृह मंत्रालय के सचिव द्वारा हस्ताक्षरित नए दिशा-निर्देशों के अनुसार जारी दिशा-निर्देश राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से मिले फीडबैक तथा

जिलाधिकारी ने महसी के कटान प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने तहसील महसी के कटान प्रभावित ग्राम टिकुरी का निरीक्षण कर कटान का जायजा लिया और मौके पर तहसील प्रशासन, बाढ़ खण्ड व एनडीएफ के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कटान प्रभावित लोगो की हर संभव सहायता की जाए। साथ ही प्रभावित लोगो के समुचित स्थान पर विस्थापन की भी कार्यवाही की उन्होनें उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, अधि. अभि. बाढ़ खण्ड, इन्सपेक्टर एनडीआरएफ व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि प्रभावित क्षेत्रों में नियमित भ्रमणशील रहकर स्थिति पर सर्तक दृष्टि बनाये रखे और प्रभावित लोगों को तत्काल हर संभव सहायता मुहैया करायी जाय। बाढ़ राहत चैकियों व बाढ़ शरणालयों को भी एलर्ट रखा जाये। एनडीआरएफ के इस्पेक्टर विनय कुमार को प्रभवित क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर लोगो को बाढ़ से बचाव के तौर तरीके बताने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौजूद ग्राम वासियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए फेस कवर, साफ-सफाई, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने का भी सुझाव दिया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी महसी ने बताया कि कटान प्रभाव

लॉकडाउन के कारन कल से बंद रहेंगे बाबा दुखहरण नाथ मंदिर के कपाट..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश कुमार पाठक गोण्डा ) महंत रूद्र नारायन जी ने अपने भक्तों को दी जानकारी कोरोना जैसे महामारी के कराड़ सरकार के आदेश अनुसार एक बार पुनः लॉकडाउन किया गया है जिससे आम जनता को कोरोना महामारी से बचाने में सहायक होगा । उत्तर_प्रदेश_सरकार के आदेशानुसार कल से पुनः लॉकडाउन लगेगा । लॉकडाउन के दौरान कल दिनांकः 11 जुलाई 2020 दिन शनिवार से 13 जुलाई 2020 दिन सोमवार सुबह 5:00 बजे तक बाबा दुखहरणनाथ_मन्दिर के कपाट सरकार के निर्देशानुसार बन्द रहेंगे । बाबा के सभी भक्तों से निवेदन किया गया है कि लॉकडाउन के दौरान स्वयं घर पे रह कर बाबा का ध्यान करे और दूसरों को भी ये जानकारी पहुंचाए ।

आई एम ए ने अखिल भारतीय चिकित्सा सेवाओं की मांग की..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (नीरज पांडेय नई दिल्ली ) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) न सिर्फ कोरोना की इस गंभीर स्थिति में शुरुआत से अपनी जिम्मेदारियों को सक्रीय रूप से निभाया है बल्कि स्थिति में सुधार के लिए भारत सरकार को कई बार अहम राय भी दी हैं। ऐसी मुश्किल स्थिति में केंद्र और राज्य सरकार के साथ काम करते हुए आईएमए ज़मीनी स्थिति की निगरानी के लिए निरंतर रूप से वर्चुअल मीटिंग संचालित कर रहा है और नियमित रूप से फीडबैक भी प्रदान कर रहा है। आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉक्टर राजन शर्मा ने बताया कि, “भले ही, आईएमए पूरे उत्साह के साथ काम करता रहा है लेकिन हम भारत सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह कुछ प्रमुख प्रावधानों पर जोर दे। जिला स्तर पर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और परीक्षण की मदद से लोगों के स्वास्थ्य पर नज़र रखकर बीमारी की दर को कम किया जा सकता है। हमें नई पोस्ट-कोविड हेल्थकेयर पॉलिसी की तत्काल आवश्यकता है जो नॉन-कोविड केयर के लिए समान प्राथमिकता प्रदान कर सके।” 28 राज्यों और 5 केंद्र शासित प्रदेशों में 1700 साखाओं वाली आईएमए की 3 टियर संरचना इस घातक स्थिति से लड़ने में एक अहम कदम रहा है। सरकार और लोगों क

मुख्य चिकित्साधिकारी ने दी संस्थागत क्वारन्टीन सुविधाओं के बारे में जानकारी..

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) जनपद में उपलब्ध संस्थागत क्वारंटीन सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी बहराइच ने बताया कि ट्रामा सेन्टर चाॅदपुरा की क्षमता 30 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या शून्य है तथा 30 बेड खाली हैं। पुराना जिला महिला चिकित्सालय की क्षमता 52 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 52 बेड खाली हैं। नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर 96 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या शून्य है तथा 96 बेड खाली हैं। जबकि मिशन हास्पिटल की क्षमता 50 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या शून्य है तथा 50 बेड खाली हैं। इस प्रकार संस्थागत क्वारंटीन सेन्टरों की कुल क्षमता 228 बेड के सापेक्ष भर्ती मरीज़ की संख्या शून्य है तथा 228 बेड खाली हैं। एल-1, एल-2 एवं ंकेयर हास्पिटल की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि सी.एच.सी. चित्तौरा एल-1 की क्षमता 40 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या 11 है तथा 29 बेड खाली हैं। कोविड-19 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 100 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या 06 है तथा 94 बेड खाली हैं। जबकि आईसोलेशन वार्ड ए

हंडियों की तलछटी में मौन था "पायवट पर प्रश्न जैसे गौण" :- लेखक विनय विक्रम सिंह # मनकहि

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  (चेतन शर्मा दिल्ली ) 🌹 समय से दो-टूक 🌹 जब समय गुजरा लिये पगडंडियाँ। ताड़ ऊँचे और खाली हंडियाँ।। हंडियों की तलछटी में मौन था, पायवट पर प्रश्न जैसे गौण था। ग़र्द के गुब्बार जड़ में थे भरे। छाँव की सिमटी-सिकुड़ती मंडियाँ।१। छोड़ कर आँखें वहीं उस झाड़ पर, ऊँघती परछाईं का मन ताड़ कर। ऊन हर जड़ से उतारा मूँड़ कर, ग़र्द से बुन लीं हजारों ठंडियाँ।२। ले अंगीठी हाँड़ लड़ते लाड़ से, मुख किलकते एक कलछुल माड़ से। लाल चूल्हा राख उगले रात-दिन, शाम ढोती हर सुबह कुछ कंडियाँ।३। पाँव सूखा फट बिवाई हो मरा, हर क़दम इक कार्यवाही हो सरा। बूँद छींटे बन हवा में घुल गयी, हँस रही हैं तीन रंगी झंडियाँ।४। - विनय विक्रम सिंह #मनकही

मूसलाधार बारिश के कारन अभी तक नही हो सकी विधुत की बहाली "विधुत कार्यालय में हुआ जलभराव"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश कुमार पाठक गोण्डा ) जिले के बड़गाँव विधुत कार्यालय में भारी बारिश के करान हुआ जलभराव। दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिस से बड़गांव के बिजली ऑफिस के बाहर तो पानी भर ही गया व ऑफिस के अंदर भी घुटने तक पानी आगया जहाँ ऑफिस के कर्मचारियों के साथ ही साथ आम जनता को भी भारी दिक्कते का सामना करना पड़ रहा है। अभी तक नही हो सकी विधुत की बहाली । बिल जमा करने में हो रही परेशानी काऊंटर पर रहने वाले लवकुश पण्डे और अजित श्रीवास्तव से बात करने पर पता चला की बड़गाँव विधुत कार्यालय में जलभराव के करान आज बिजली बिल जमा होने में हो रही दिक्कत । अभी तक लाइट का कोई पता नहीं है।

मास्क लगाकर व शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए किया गया जलाभिषेक..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश कुमार पाठक गोंडा ) सावन के पहले सोमवार पर भगवान भोलेनाथ का पूजन-अर्चन किया गया। शहर के दुखहरणनाथ मंदिर पर भोर से ही श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचने लगे। श्रद्धालु मास्क लगाकर शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कर रहे थे। मंदिर में एक-एक श्रद्धालु के जाने की इजाजत थी। बैरीकेडिग करने के साथ ही यहां पर पुलिस बल लगाया गया था। वहीं, पृथ्वीनाथ सहित कुछ अन्य प्रमुख मंदिरों के प्रवेशद्वार बंद करा दिए गए थे। दुखहरणनाथ मंदिर में प्रवेश करने से पहले श्रद्धालुओं का हाथ सैनिटाइज कराया गया। मंदिर के गेट पर ही जलाभिषेक के लिए व्यवस्था की गई थी, जिससे श्रद्धालु अंदर नहीं जा सके। मंदिर के गर्भगृह में मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोग मौजूद थे।

थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा व्यवसायी के घर में हुई चोरी का 72 घन्टे मे खुलासा..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (अनिल कुमार गाज़ियाबाद ) उत्तर प्रदेश के जनपद गाज़ियाबाद में थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा थाना सिहानी गेट क्षेत्र में व्यवसायी के घर में हुई चर्चित चोरी का 72 घन्टे मे हुआ खुलासा। जिसमे 1 नफर अभियुक्त रामकुमार उर्फ राजकुमार पुत्र तालेवर निवासी ग्राम फुलासी थाना आँवला जनपद बरेली को गांव फुलासी से दिनांक 5 जुलाई 2020 को समय सायं 5:30 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से चोरी के 94 लाख 30 हजार रुपये व भारी मात्रा में जेवरात बरामद किया गया। दिनांक 2 जुलाई 2020 को थाना सिहानी गेट क्षेत्र के अंतर्गत नरेंद्र जैन निवासी ए 75 पटेल नगर ने थाना सिहानी गेट पर सूचना दी की कि मेरे यहां अशोक पाठक पुत्र रेवाराम निवासी मौ0 वीर सावरकर कॉलोनी थाना चंदौसी मील जिला संभल व वीरभान पुत्र बालिस्टर यादव निवासी विसारत नगर थाना अलापुर जिला बदायूं नौकर के रूप में काम करते थे आज मैं और मेरी पत्नी हम दोनों कहीं बाहर गए हुए थे जब घर वापस आए तो दोनों नोकर घर से नगदी और जेवरात लेकर भाग गए हैं। सूचना के आधार पर दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीमें