उपजा के तहसील पयागपुर अंतर्गत पत्रकार सदस्यों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि रखा 2 मिनट का मौन..

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा ने कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौके पर पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से शहीदों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।बता दें कि भारत चीन सीमा विवाद वर्तमान की परेशानी या चिंता नहीं, गलवान वैली ही नहीं, मौकापरस्त चीन भू-माफियाओं को भी कई बार पीछे छोड़ 48 साल से उलझता रहा है , जवाब में भारतीय सेना कभी नहीं हारी, कभी राजनीतिक कारण बने तो कभी शातिर चीन ने कायराना हरकत की ,परिणाम हमारे वीर भारतीय सपूत अपनी मातृभूमि की रक्षा करते करते शहीद हुए लेकिन पीछे नहीं हटे न हारे । आज विषय और मुद्दा बना है चीनी सामानों के वहिष्कार का जो हमे जापान से शिक्षा लेकर, जिसके नागरिकों ने द्वितीय विश्वयुद्ध उपरांत अमेरिकी सामानों का वहिष्कार किया था, हमे बहुत पहले करना चाहिये था लेकिन हम हिंदी चीनी भाई भाई के स्वर्णिम सपनों में खोये रहे । 20 जवानों की शहादत पर आज समूचा भारत शोकाकुल है, लोगों का आक्रोश चरम पर है, जगह जगह लोग शी जिनपिंग व चीनीध्वज का पुतला फूंक कर कारगिल 2 यानी गलवान घाटी में हुए अफसोसजनक वारदात पर अफसोस व्यक्त कर रहे है । उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन " उपजा" संगठन के पदाधिकारी , सदस्य व पत्रकारों का गुस्सा हिमालय की 8848 फ़ीट ऊँचाइयों के पार है, चाइना की दीवार में कैद चीनी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स में लिखे शब्दों की चोट से ग्रसित, खण्डन हेतु अपनी लेखनी को मजबूत किये बैठे है जो चीनी चापलूसी अखबार को मुँहतोड़ जवाब के साथ ललकार होगी । परन्तु समय है भावुकता का, शहीदों की शहादत का, उनके परिवार जनों के साथ सहानभूति का और इसी क्रम में उपजा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा के दिशानिर्देश पर जनपद अंतर्गत सभी तहसील स्तर पर, उपजा से जुड़े पदाधिकारियों , सदस्यों, पत्रकारों द्वारा शहीद जवानों को भावभीनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है । तहसील पयागपुर अंतर्गत जिला उपाध्यक्ष संतोष मिश्रा सहित पत्रकारों ने चीन की कायराना हरकत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा अब भारत सभी विन्दुओं पर चीन को जवाब देने में सक्षम है ,हमारी तीनो सेना एलर्ट पर है और भारत सरकार ने खुली छूट भी दे दी है, हम सभी को अपनी सेना के दीर्घायु होने की प्रार्थना / दुआ करनी है क्योंकि हमारा प्रत्येक जवान मानवबम है जो किसी राष्ट्र के पास नहीं है ।इसी क्रम में तहसील पयागपुर के पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रखा पश्चात श्रद्धा से सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । मौके पर उपस्थित पत्रकारों में मन्नू तिवारी, रवि शुक्ला, संजीव मिश्रा, संतोष मिश्रा, अमित पाठक, विकास द्विवेदी, राकेश शर्मा, सूर्यप्रकाश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत