सुषमा सिंह ने प्रियंका गाँधी के गैर जिम्मेदाराना वक्तव्य की निंदा..

मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडेय लखनऊ ) "कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा राजकीय बाल गृह कानपुर नगर की बालिकाओं के गर्भाधारण सम्बन्धी अति संवेदनशील विषय पर बिना तथ्यों की जानकारी किये गैर जिम्मेदाराना तरीके से बयान दिया गया है, जो बालिका गृह की बालिकाओं की अस्मिता को ठेस पहुचांने वाला है" 


ऐसे उपर्युक्त तथ्यों की आलोचना करते हुए सुषमा सिंह उपाध्यक्ष -उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग एवं सदस्य पूनम कपूर(कानपुर), निर्मला दीक्षित ( आगरा), प्रभा गुप्ता (झांसी् ), नें प्रियंका के इस वक्तव्य की कडे़ शब्दो में निंदा भी की । बता दें कि उत्तर प्रदेश बाल आयोग और उ.प्र. राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर एवं उपाध्यक्ष सुषमा सिंह द्वारा इस विषय का स्वतः संज्ञान लेकर जनपदीय अधिकारियों से निरन्तर वार्ता कर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त किये जाने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किये जा रहे है। जिला प्रशासन कानपुर नगर द्वारा निरन्तर प्रकरण से सम्बन्धित जानकारी दी जा रही है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि गृह की सभी गर्भवती बालिकाएं गृह में प्रवेश के समय गर्भवती थी ।उनके वक्तव्य में इस घटना को पूर्व में घटित अन्य घटनाओं के साथ जोड़कर प्रस्तुत किया गया है। यह वक्तव्य पूर्णतयाः भ्रामक एवं लक्ष्यविहीन है व सुनियोजित तरीके से बालिकाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने का कुत्सित प्रयास है, जिससें जनसामान्य में बहुत ही गलत संदेश गया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत