"शहीदों को सलाम दिवस" द्वारा गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि..
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में गलवान घाटी में चीन के साथ हुए हिसंक झड़प में शहीद हुए सैनिकों को कांग्रेस द्वारा "शहीदों को सलाम दिवस" के रूप में मनाया गया।इस मौके पर सोशल डिस्टनसिंग को ध्यान में रखते हुए ज़िला कृष्णा नगर कांग्रेस कमेटी ने जागृति एन्क्लेव के शहीद भगत सिंह स्मारक पार्क में शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर ज़िला अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू कहा शहीदों को सादर नमन ! हमारी सरजमीं पर से चीनी कब्ज़े को हटाने के लिए हमारे 20 जवानों ने शहादत दी, किन्तु सरकार ने घुसपैठ न होने की बात कह कर शहीदों का अपमान किया। पूरा देश एक होकर सेना और सेना के सम्मान के साथ खड़ा है । श्रद्धांजलि सभा में राहुल जैन ब्लॉक अध्यक्ष आनंद विहार, विनीत गुप्ता संगठन मंत्री, रेनू रस्तोगी महिला ब्लॉक अध्यक्ष एवं ज़िले के सम्मानित पदाधिकारी मौजूद थे जिन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित कर अपनी भावनाये व संवेदनाएं व्यक्त।