शाखा प्रबंधक इत्मीनान से बोले....आँधी आयी थी फटकर उड़ गया टेंट, अब लगवाने की रहे है सोंच
मैनेजर अंदर ताला बंद, गर्मी की तपिश में उपभोक्ता कैसे करें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) बिशेश्वरगंज बिशेश्वरगंज बाजार में आर्यवर्त बैंक के ग्राहकों को धूप से बचने की कोई व्यवस्था न किए जाने की वजह से लोगों को चिलचिलाती घूप में खड़े होने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की भी अनदेखी की जा रही है।जिसकी खबर भी प्रकाशित हो चुकी है फिर भी शाखा प्रबंधक ने गंभीरता को संज्ञान में नही लिया ।बता दें कि बैंक के अंदर बैंक मैनेजर एवं कर्मचारियों के केविन को छोड़कर इतनी जगह है कि बीस से तीस लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लाइन लगवाकर खड़ा किया जा सकता है। लेकिन बैंक खुलने के समय भी ग्राहकों को बैंक के चैनल के बाहर रखा जाता है। ग्राहकों द्वारा तेज धूप का हवाला देकर अंदर खड़े होने की अपील को गेट पर खड़े कर्मचारी द्वारा बैंक मैनेजर के आदेश का हवाला देकर नकार दिया जाता है। उपरोक्त प्रकरण की शिकायत क्षेत्र के युवा सामाजिक कार्यकर्ता पवन पाण्डेय ने फोन द्वारा एसडीएम पयागपुर से की तो उन्होंने कहा मैं थाने पर सूचना देता हूँ। बैंक शाखा प्रबंधक विक्की वर्मा से पूछने पर उन्होंने बताया कि बैंक के अंदर एक बार में आठ दस लोगों को अंदर लिया जाता है , टेंट की व्यवस्था की गई थी जो पिछली आंधी में गिर गया था।अब दुबारा व्यवस्था की जाएगी । अहम और खास बात तो यह है कि तहसील पयागपुर का कार्यभार संभालते ही उपजिलाधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती शुरू से ही सक्रिय नज़र आये और मामले के प्रकाश में आते ही तुरंत संज्ञान में लिया । उपजिलाधिकारी ने उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि बिशेश्वरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित कर रहा हूँ कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन कराये व बैंक मैनेजर से भी उक्त प्रकरण पर बात करें ।