सीएससी वाई फाई चौपाल दे रहा नेट चलाने को "निशुल्क कनेक्शन"

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) जिले के तहसील कैसरगंज और फखरपुर के प्राथमिक विद्यालयों, आंगनवाडी, केन्द्रों वा गाव के कोटेदारों आदि को सीएससी (कामन सर्विस सेंटर ) वाई फाई चौपाल के द्वारा वाई फाई कनेक्शन निशुल्क मुहैया कराए जा रहे है।योजना के तहत लाभार्थियों को एक साल का ब्राड बैंड कनेक्शन का कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा कैसरगंज ब्लॉक के चैंपियन वीएलई श्री अजितेश पांडेय जी ने बताया की भारत सरकार के निर्देश पे ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी कार्यालय पे निशुल्क वाई फाई कनेक्शन दिए जा रहे है कनेक्शन के लिए उपभोक्ता को पहचान पत्र वा सरकारी सेवा के परिचय पत्र की छाया प्रति देनी होगी चैंपियन वीएलई अजितेश ने बताया कि बहराइच जनपद के तहसील कैसरगंज के ग्राम परसंडी, चेलावा,कोनारी,चुलम्मा सहित ब्लॉक फखरपुर के ग्रामों गोलागंज , सिलौटा, कोदही बौड़ी विश्वा में और सभी ग्राम पंचायतों में लोगो का इसका महत्व बता दिया गया है और बता दिया गया कि ये सेवा प्राथमिक विद्यालयों, आंगनवाडी, केन्द्रों वा गाव के कोटेदारों के केंद्रों पे लगने के पश्चात एक साल तक इसका भुगतान नहीं करना होगा साथ ही जिले के जिला प्रबधक अवनीश पांडेय वरुण पांडेय के साथ जिला समन्वयक विशाल सिंह ने बताया कि इससे ग्रामीण क्षेत्रो में सुलभता आएगी और कार्य जल्दी से पूर्ण होंगे डिजिटल क्षेत्र में सीएससी का सपना है कि हर व्यक्ति डिजिटल हो जिससे कार्य आसानी से पूर्ण हों सके।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत