समाजसेवा ही मेरा परम उद्देश्य है :- ऑफिसर बनोत रविंदर नायक

मैट्रो मत न्यूज ( जी नारायणा - तेलंगाना हैदराबाद ) वैसे तो हिन्दुस्तान में अनेको समाजसेवी है लेकिन समाज के हितों के लिये काम करने वाले समाजसेवी बहुत कम है लेकिन आज भी समाज मे एक ऐसा पुर्व पैरामिलिट्री ऑफिसर बनोत रविंदर नायक ( आई टी बी पी ) है। जो तेलंगाना स्टेट के डिस्टिक जनगांव स्थित साधरण परिवार है उन्होंने 22 साल भारत सरकार में पैरामिलिट्री की नोकरी करने के बाद वी आर एस लेने का फैसला लिया व अपने क्षेत्र से निगम पार्षद का चुनाव लड़कर समाजसेवा का बीड़ा उठाया। मैट्रो मत न्यूज संवादाता से हुई एक बातचीत के दौरान उन्होंने बताया।मुझे शुरू से ही देश व समाज हित मे कुछ बड़ा करने की इच्छा थी इसी कारन मैने पैरामिलिट्री में जाने का फैसला लिया मेरी 22 साल के कार्यकाल में मेरी पोस्टिंग हिमाचल प्रदेश, देहरादून, लद्दाख, जम्बू कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश , छत्तीसगढ़ व दिल्ली उपराष्ट्रपति भवन में रही लेकिन घर की खराब आर्थिक स्थिति के चलते मुझे 22 साल की नोकरी के बाद वी आर एस लेना पड़ा।घर आने के बाद अभी भी दिल मे समाज के लिये समाजसेवा की भावना थी तो जलगांव से कुछ मित्रों के कहने पर TRS पार्टी की सदस्यता प्राप्त हई तब निगम पार्षद का चुनाव लड़ने का फैसला लिया तो टिकट फाइनल होने के बाद भी एक दिन पहले पार्टी ने महिला प्रतियाशी को मैदान में उतार दिया। उन्होंने बताया हमने लॉकडाउन में भोजन वितरण का कार्य भी किया इसके इलावा भी जो भी कार्य समाज हित मे होता है मैं जरूर करता हु।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत