न्यायालय परिसर में प्रवेश के लिए चेहरा ढकना/फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा

मैट्रो मत न्यूज( उद्देध्य कुमार पाठक ‌बहराइच ) न्यायालयों द्वारा सम्पादित किये जा रहे कार्यों, वादों/प्रार्थना-पत्रों को प्रस्तुत करने तथा उन पर सुनवाई की प्रक्रिया आदि की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के प्रभारी सचिव ने बताया है कि प्रस्तुत आवेदन/वादों का निस्तारण, सभी कानूनी प्राविधानों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए किया जायेगा। कम्प्यूटर अनुभाग द्वारा सम्पर्क करने वाले सभी अधिवक्तागण को ई-कोर्टस् ऐप के संचालन के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी, ताकि वे नियत प्रकरण/काज़लिस्ट उक्त ऐप के माध्यम से देख सकें। प्रभारी सचिव ने यह भी बताया कि न्यायालय परिसर में प्रवेश करने वालों के लिए चेहरे को ढकना/फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा। न्यायालय परिसर में थूकना, पान, गुटखा, तम्बाकू का सेवन करना निषेध है। ऐसा करने वालों को दण्डित किया जायेगा। सभी आवेदन पत्रों पर वादकारी/अधिवक्तागण का मोबाइल नम्बर अंकित किया जाना अनिवार्य होगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत