नेपाल आर्मड सशस्त्र पुलिस के अधिकारी कर्मचारी व भारत नेपाल बार्डर पर लगे एसएसबी तथा उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों के साथ सीमा पर किया पैदल गश्त..

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) भारत नेपाल बार्डर पर बर्दिया धनौरा , व रमपुरवा , प्रगति बाजार पर दोनों जगह नेपाल राष्ट्रीय , नेपाल पुलिस तथा एबीएफ नेपाल आर्मड सशस्त्र पुलिस के अधिकारी कर्मचारी तथा भारत नेपाल पर लगे एसएसबी तथा उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों के साथ सीमा पर पैदल गश्त किया गयाव आपसी समन्वय व संवाद कर सीमा पर किसी भी प्रकार की अवांछनीय स्तिथि न उत्पन्न होने पाए इसके संबंद में वार्ता की गई । इसके साथ कोरोना वायरस से बचाव के सम्बन्ध में विचारविमर्श भी किया गया तथा सीमा पर सटे हुए नेपाल राष्ट्रीय के गरीब नागरिकों को किसी भी प्रकार की राहत सामग्री आवश्यकता अनुसार मुहैया कराने के सम्बन्ध में आपसी बातचीत किया गया ।इस गोष्ठी व पैदल गश्त में नेपाल पुलिस के थाना बेलवा के चौकी धनौरा प्रभारी एसआई कृष्ण कंडेल , चौकी कोठियाघाट एसआई दिनेश चंद्र , चौकी ताराताल प्रभारी वीर बहादुर राणा तथा इपीएफ के निरीक्षक भूपनेद बहादुर पाल , कृति बहादुर ओली , भगरिया के प्रभारी हीरबहादुर वीर तथा एसएसबी 79 बी पिलर संख्या के प्रभारी सन्दीप, 76वी पिलर रमपुरवा के इंस्पेक्टर बलराम यादव , सीमा चौकी बीओपी 82 के एसआई जयकरन सिंह व सीमा चौकी बर्दिया के एसआई हितेश यूनियाल तथा ग्राम प्रधान धनौरा नारायण मल व सुजौली के प्रभारी निरीक्षक हेमन्त कुमार गौड़ , उ0नि0 कौसर अली व अन्य पुलिस बल इस वार्ता व बार्डर पैदल गश्त में सम्मिलित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत