किसान मोर्चा की ई बैठक हुई सम्पन्न "हुई देर तक चर्चा परिचर्चा"
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य पाठक गोंडा ) भारतीय किसान मोर्चा बहराईच द्वारा रविवार को दोपहर 1 बजे जूम ऐप के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा किसान मोर्चा की ई-बैठक का आयोजन किया गयाजिसमें जनपद के लगभग सैकड़ो किसान व कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया ,बैठक को मुख्यातिथि भाजपा प्रदेश मंत्री कामेश्वर सिंह ने सम्बोधित कर सरकार द्वारा किसानों के मद में चलाई गई विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की विस्तार पूर्वक चर्चा की शामिल सदस्यों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल की बधाई दी बैठक में सम्मिलित किसानों ने सम्मान निधि, गन्ने की बकाया शुल्क दिलाये जाने, आपदा में केले व मक्के के विक्रय मूल्य पर चर्चा की जिलाध्यक्ष श्याम करण टेकरीवाल, उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा संचित सिंह,आईटी विभाग के प्रमोद शुक्ल, सौरभ कसौंधन देवेंद्र कुमार सिंह, राम गोपाल,मीडिया प्रभारी भाजयुमो पयागपुर अनुभव शुक्ला, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।