कैसरगंज उप जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन..

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच) अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमत में आई भारी गिरावट के बावजूद पेट्रो पदार्थ में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में कैसरगंज विधानसभा के पूर्व एवं प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य अवधेश वर्मा ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।साथ ही मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग की है। बेतहाशा पेट्रो पदार्थ में हो रही मूल्य वृद्धि को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम कैसरगंज को दिया गया । ज्ञापन में डीजल एवं पेट्रोल के दामों में बताशा मूल्यवृद्धि वापस लेने के लिए मांग की गई है कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जन विरोधी,किसान विरोधी एवं गरीब विरोधी नीतियों से समाज का हर वर्ग त्रस्त है अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में कम होने के बावजूद देश में तेल कंपनियों द्वारा कोरोना महामारी के संकट के बावजूद डीजल एवं पेट्रोल के दामों में दिन-प्रतिदिन बेतहाशा मूल्य वृद्धि जन विरोधी है। समाजवादी पार्टी विधानसभा कैसरगंज बहराइच इस सरकार के इस जनविरोधी निर्णय की निंदा करते हुए तेल की कीमतों की गई मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग करती है। अगर सरकार डीजल एवं पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमत वापस नहीं लेती है तो समाजवादी पार्टी धरना प्रदर्शन एवं व्यापक जनांदोलन छेड़ने को बाध्य होगी, जिसका संपूर्ण दायित्व उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन-प्रशासन का होगा। इस मौके पर आनन्द यादव पूर्व अध्यक्ष सामजवादी पार्टी बहराइच एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख कैसरगंज सोनू प्रधान रिठौढ़ा फुर्कान अंसारी मिन्कल सिंह सोनू यादव प्रधान सैफ शिवम सिंह यशपाल यादव एवं तमाम सामजवादी पार्टी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत